Ad Code

Dollar Quotes, Shayari, Status In Hindi

Dollar Quotes in Hindi - बहुत सारे लोग आज के वक्त में डॉलर में भी कमाते है क्युकी इस देश में महंगाई इतनी है की एक आम आदमी का गुजरा तक नहीं होता है इसलिए लोगो को विदेश जाकर डॉलर कामना पड़ता है और कुछ हिंदुस्तान में रहकर ही बहार की कंपनियों के लिए काम करते है dollar में पैसा कमाते है।

Dollar Quotes in Hindi

आज के इस लेख में हमने आपके लिए सबसे अच्छे dollar quotes in Hindi साझा किये है जिनको आप पढ़ सकते हो और अपनी सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर भी कर सकते हो। जीवन में पैसा कमाना चाहिए चाहे वो डॉलर में हो या फिर रुपया में। तो फिर बिना देरी किये सीधे भड़ते है dollar quotes in Hindi की ओर।

Dollar Quotes in Hindi

विदेश जाकर डॉलर कमाना कोई बड़ी बात नहीं है, बड़ी बात तो तब होगी जब आप अपने देश में रहकर डॉलर कमाएंगे।

भारत में जितनी तेजी से बेरोजगारी और अर्द्ध-बेरोजगारी बढ़ रही है. उतनी तेजी से तो डॉलर भी नहीं बढ़ता है।

पूरी दुनिया को खुश करने का प्रयास तुरंत बंद करें, क्योंकि आप डॉलर नहीं है। - Hindi Dollar Quotes

दो कौड़ी के आदमी को डॉलर की बातें नहीं करनी चाहिए।

रुपया और डॉलर कमाने के चक्कर में जिंदगी जीना नहीं भूल जाना चाहिए क्योंकि ना डॉलर साथ जाएगा और ना ही रूपया।

डॉलर बनकर तुम आ जाओ मेरी जिंदगी में, मैं रूपया बनकर हरदम गिरता रहूंगा तुम्हारे प्यार में।

शुक्र है मैं अंडरवियर “डॉलर” का पहनता हूँ। अगर “रुपये” का होता तो बार बार नीचे गिर जाता। - Dollar Quotes in Hindi

कोई हुनर हो या ना हो लेकिन पैसे कमाने का हुनर होना चाहिए। क्योंकि महंगाई बढ़ती रहेगी, कमाई रूपये में होगी और खर्च डॉलर में होगा।

जिस मंगल पर यान भेजने के लिए नासा करोड़ों डॉलर खर्च करता है, हमारे यहाँ के पंडित 51रु में घर बैठे- बैठे उसी मंगल की दिशा बदल देते है।

आखिरी शब्द:

आशा करता हूँ की आपको यह Dollar Quotes पसंद आये होगी जहाँ हमने आपके लिए सबसे अच्छे Dollar Quotes in Hindi साझा की है। अगर आपको यह शायरी या कोट्स पसंद आये हो तो इन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से जरूर शेयर करिये क्युकी जहाँ पूरी दुनिया रुपया में कमा रही है और अपना गुजरा वही कच लोग डॉलर में कमाकर हिन्दुस्तान की अर्थव्यवस्था में मदद कर रहे है।

इन्हें भी पढ़े:

Reactions

Post a Comment

0 Comments