Ad Code

Problem Quotes Hindi / परेशानी कोट्स

Problem Quotes - परेशानी हर किसी की जिंदगी में होती है चाहे वो कोई भी हो और ये जिंदगी का नियम है की परेशानी तो आती ही है लेकिन आखिर Problem होती क्या है? हम हमेशा बोलते है की मुझे problem है लेकिन आखिर में इसका असली मतलब क्या है तो इसका असली मतलब किसी काम का नहीं होना होता है। जब हम कोई काम करते है और अगर वो नहीं होता है और उसमे बार बार कुछ नहीं कुछ गड़बड़ आती है तो हम उसे परेशानी बोलते है और ये बहुत ही स्वाभाविक है की किसी काम को करने में आपको परेशानियों का सामना करना पड़े।

किसी महान व्यक्ति ने कहा है की परेशानिया सफलता के रास्ते पर पड़े हुए वो कांटे है जो चुब्ते तो है लेकिन आपको सिखाते भी है की आपको अगला कदम कैसे रखना है। ऐसे ही जब कोई परेशानी हमारे सामने आती है तो वो हमें सिखाती है की हमें आगे कैसे भड़ना है इसलिए परेशानी आना स्वाभाविक है।

जनता हूँ की अभी आप बहुत ही परेशान हो तो अभी जो महसूस कर रहे हो वो मेने आपको कुछ Problem Quotes के अंदर साझा करने की कोशिस की है जिन्हे पढ़कर आप अपने परेशानी से जोड़ पाएंगे।  तो आपका बिना वक्त गवाए सीधे भड़ते है Problem Quotes Hindi की तरफ।

Problem Quotes Hindi / परेशानी कोट्स

Problem Quotes

संकट और गतिरोध जब वे होते हैं तो कम से कम उनका एक फायदा होता है कि वे हमें सोचने पर मजबूर करते हैं. – जवाहरलाल नेहरु 

विपत्ति से बढ़कर अनुभव सिखाने वाला कोई विद्यालय आज तक नहीं खुला. – प्रेमचंद

एक नेता या कर्मठ व्यक्ति संकट के समय लगभग हमेशा ही अवचेतन रूप में कार्य करता है और फिर अपने किये गए कार्यों के लिए तर्क सोचता है. – जवाहरलाल नेहरु

इंसान को कठिनाइयों की आवश्यकता होती है, क्योंकि सफलता का आनंद उठाने कि लिए ये ज़रूरी हैं । – अब्दुल कलाम

लगन को कांटों कि परवाह नहीं होती. – प्रेमचंद (Problem Quotes)

संकट के समय हर छोटी चीज मायने रखती है. – जवाहरलाल नेहरु

वह जो पचास लोगों से प्रेम करता है उसके पचास संकट हैं, वो जो किसी से प्रेम नहीं करता उसके एक भी संकट नहीं है. – भगवानगौतम बुद्ध

शिखर तक पहुँचने के लिए ताकत चाहिए होती है, चाहे वो माउन्ट एवरेस्ट का शिखर हो या आपके पेशे का. 

हमेशा ही विश्वास के खिलाफ लड़ना ज्ञान के खिलाफ लड़ने से अधिक कठिन होता है। (Problem Quotes)

मैं अपने भक्तों का अनिष्ट नहीं होने दूंगा.

अगर मेरा भक्त गिरने वाला होता है तो मैं अपने हाथ बढ़ा कर उसे सहारा देता हूँ.

याद रखिये कोई भी व्यक्ति तबतक नहीं हारता जब तक वो हिम्मत नहीं हारता।

मानवजाति शाश्वत संघर्ष से शक्तिशाली हुई है और ये सिर्फ अनंत शांति के माध्यम से नष्ट होगी. (Problem Quotes)

संघर्ष सभी चीजों का जनक है . जानवरों की दुनिया में इंसान मानवता के सिद्धांत से जीता या खुद को बचाता नहीं है बल्कि वो सिर्फ क्रूर संघर्ष के माध्यम से जिंदा रह पाता है .

पूरी दुनिया कष्टों से बहरी है.और उन कष्टों को पार पाने से भी.

कठिन समय में भी अपने लक्ष्य को मत छोड़िये और विपत्ति को अवसर में बदलिए .

खुद की तुलना ज्यादा भाग्यशाली लोगों से करने कि बजाये हमें अपने साथ के ज्यादातर लोगों से अपनी तुलना करनी चाहिए.और तब हमें लगेगा कि हम कितने भाग्यवान हैं.

सच्ची दोस्ती धीमी गति से उगने वाला पौधा है , और कोई इस पदवी का हकदार बने उससे पहले उसे विपत्ति के झटको से गुजरना और उन्हें सहना होगा. (Problem Quotes)

किसी बाधा को स्वीकृति से अधिक निश्चितता से और कुछ नहीं गिराता.

अपने दिल को आफत में मत डालो. ईश्वर में भरोसा रखो; मुझमे भी भरोसा रखो.

बदलाव प्रारंभ में सबसे कठिन , मध्य में सबसे बेकार और अंत में सबसे अच्छा होता है.

पूरी दुनिया कष्टों से बहरी है.और उन कष्टों को पार पाने से भी.

दूसरों को सुनो; फिर भी मत सुनो . अगर तुम्हारा दिमाग उनकी समस्याओं में उलझ जाएगा, ना सिर्फ वो दुखी होंगे, बल्कि तुम भी दुखी हो जओगे. (Problem Quotes)

हमारी बिजनेस से सम्बंधित समस्याएं नहीं होतीं, हमारी लोगों से सम्बंधित समस्याएं होती हैं.

मन अशांत है और उसे नियंत्रित करना कठिन है, लेकिन अभ्यास से इसे वश में किया जा सकता है.

इस मिट्टी में कुछ अनूठा है, जो कई बाधाओं के बावजूद हमेशा महान आत्माओं का निवास रहा है.

अगर तुम नहीं कर सकते हो तो छोड़ दो। (Problem Quotes)

लगभग सभी लोग गरीबी से जूझ सकते हैं, लेकिन अगर आप किसी के चरित्र का परिक्षण करना चाहते हैं तो उसे शक्ति दीजिये।

एक मनुष्य को कठिनाइयों की जरूरत होती है क्योंकि तभी वह सफलता का आनंद ले सकता है। 

मेहनत और समस्या का हल देर से ही सही पर मिलता जरुर है ।

समस्या के बारे में सोचने से बहाने मिलते हैं, समाधान के बारे में सोचने पर रास्ते मिलते हैं।

किसी दिन, जब आपके सामने कोई समस्या ना आये तो आप सुनिश्चित हो सकते हैं कि आप गलत मार्ग पर चल रहे हैं ।

आपकी समस्या का समाधान केवल आपके पास है, दूसरों के पास तो सिर्फ सुझाव हैं । (Problem Quotes)

समस्या जब अपनों से हो तब समाधान खोजना चाहिए न्याय नहीं, न्याय में एक खुश होता है और दूसरा नाराज जबकि समाधान में दोनों खुश होते हैं ।

ज़िंदगी में समस्या देने वाले की हस्ती कितनी भी बड़ी क्यों न हो, पर भगवान की कृपादृष्टि से बड़ी नहीं हो सकती है ।

जीवन में कोई भी कठिनाई क्यों न हो, हम शान्त रहें तो हर समस्या का समाधान मिल जाता है ।

समस्याओं की अपनी कोई साइज नहीं होती है, वह तो सिर्फ हमारी हल करने की क्षमता पर छोटी या बड़ी होती है ।

जीवन में एक दिन को समझदारी से जीना कहीं अच्छा है बजाय एक हजार साल तक बिना ध्यान के साधना करने से।  - गौतम बुद्ध


आखरी शब्द:

जिंदगी एक समुन्द्र है और हम सब इस समुन्द्र में तैरने वाले तैराक है इस समुन्द्र में लहरें भी आएंगी और मछलिया खाने भी आएंगी लेकिन आपको तैरते रहना ऐसे ही परेशानी चाहे कितनी भी आये हमेशा आगे भड़कर उनका सामना करना है। मुझे विश्वास है की आप अपनी जिंदगी में आयी सभी परेशानियों का डट के सामना करेंगे और कभी हार नहीं मानेंगे।  

आशा करता हूँ की आपको ये लेख Problem Quotes अच्छा लगा होगा।  मेने इस लेख में कोशिश की है आपको सारे Problem Quotes से रूबरू करने की।  अगर आपको ये लेख अच्छा लगा हो या आपके दिल को छुआ हो तो किरपा करके आप इसे अपने दोस्त, रिस्तेदार और सोशल मीडिया पर भी शेयर करे जिससे की वो भी इनको पढ़ पाए और अपनी जिंदगी में सारी परेशनियो को Problem Quotes की मदद से सही कर पाए।

इन्हे भी पढ़े:

Reactions

Post a Comment

0 Comments