Ad Code

Dream Status, Shayari, Quotes in Hindi

Dream Status in Hindi - सपने देखना अच्छी बात है क्युकी अगर आप सपने ही नहीं देखोगे तो उनका पूरा कैसे करोगे लेकिन उन सपनों पर जो अमल करता है वही सफलता के सिखर तक पहुंच पाता है। लोग कहते है की सपने देखने की एक उम्र होती है। जब आप छोटे बच्चे होते हो तब ही आप सपने देख सकते हो और फिर जब आप बड़े हो जाते हो तो आपके कंधो पर इतनी जिम्मेदारियां आ जाती है की आपको नींद तक नहीं आती और कही न कही यह बात सच भी है।

Dream Status in Hindi

हम लोग इस दुनिया में इतने उलझ गए है की हम सपना देखना ही भूल गए है। में बचपन में एक आमिर आदमी बनना चाहता था लेकिन जब पैसे कमाने गया तो पता चला की 1 रुपया भी बहुत मेहनत से कमाता है लेकिन वो सपना ही की जो बंद आँखों से देखा जाये, असली सपने तो खुली आँखों से देखे जाते है। आज के इस लेख में हमने आपके लिए सबसे अच्छे Dream Status in Hindi साझा किये है जिनको आप पढ़ सकते हो और सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें शेयर भी कर सकते हो। तो चलिए सीधे भड़ते है Dream Status की ओर।

Dream Status in Hindi Image

बहादुर बनो, जो कुछ तुम में हो उसके लिए लड़ो और अपने सपनों को साकार करो।

कोई भी Dream बिना योजना, मेहनत, सबर और भरोसे के बिना सपना ही रह जाता है।

ज़िन्दगी के लिए सपने ज़रूरी है।

इससे पहले कि आपके सपने सच हों, आपको सपने देखने होंगे।

जब आपको लगने लगे की आपका dream इतना बड़ा और अलग क्यों है तो समझ लेना अपने Dream को नहीं, Dream ने आपको चुना है।

हमारे सारे सपने पूरे हो सकते हैं, अगर हम में उनका पीछा करने का साहस है।

सफल होने के बाद दुनिया आपके साथ आ खड़ी होगी, लेकिन सफलता पाने से पहले तक वह आपके रास्ते में रोड़े हीं अंटकाएगी।

हम गिरेंगे कई बार फ़ैल होंगे लेकिन हम हार नहीं मानना है, और अपने Dream को हर हाल में प्राप्त करना ही हैं।

कोई भी सपना चमत्कार से सच नहीं होता; उसके लिए पसीना बहाने के साथ साथ चाहिए इच्छा शक्ति और कठोर परिश्रम।

मै सोया, और सपना देखा कि जीवन सौंदर्य था। मै जागा और पाया कि जीवन कर्तव्य था।

Big Dream Status in Hindi

केवल Dream देखने से कुछ नहीं होगा दोस्त उन्हें हकीकत बनाने के लिए मेहनत भी ज़रूरी हैं।

तड़प होनी चाहिए अपने Dream को कामयाब करने के लिए सोच तो हर कोई लेता है।

ज़िन्दगी बड़े सपने देखने वाले और जोशीले क्रांतिकारियों का इम्तहान लेती है।

दि आपके सपने आपको डराते नहीं हैं, तो वे बहुत छोटे हैं।

फोकस ऐसा रखो की आपके और आपके सपनो के बिच में कोई न आ सके।

भविष्य उन लोगों की संपत्ति है जो अपने सपनोँ की ख़ूबसूरती पर विश्वास रखते हैं।

हर एक व्यक्ति को अपनी ज़िन्दगी ऐसे जीनी चाहिए कि भविष्य में कहीं ना कहीं उसके सपने और हकीकत मिल जायें।

सपने वो नहीं होते जो हम 'सोते' हुए देखते हैं, बल्कि सपने वो होते हैं जो हमें सोने नहीं देते।

टैलेंट होने से कुछ नहीं होता, सफलता पाने के लिए आपका उसका उपयोग करना होगा।

 

My Dream Status in Hindi

ज़िन्दगी बड़े सपने देखने वाले और जोशीले क्रांतिकारियों का इम्तहान लेती है।

रिलायंस में विकास की कोई सीमा नहीं है. मैं हमेशा अपना वीज़न दोहराता रहता हूँ. सपने देखकर ही आप उन्हें पूरा कर सकते हैं।

अपनी असली कीमत बनाने में समय लगाइए. दो कौड़ी के लोगो के सामने दिखावा करने से कोई फायदा नहीं।

भविष्य उन लोगों की संपत्ति है जो अपने सपनोँ की ख़ूबसूरती पर विश्वास रखते हैं।

बड़े सपने सुख-चैन खोए बिना अक्सर साकार नहीं होते हैं।

वो अपना Whatsapp status अच्छा लगाते रहेंगे, तुम अपनी लाइफ का स्टेटस अच्छा बनाने में लगे रहना।

हमारे सभी सपने सच हो सकते हैं, यदि हम उन्हें पूर्ण करने का साहस दिखाएं तो।

हर सपने को पूरा करना अपनी जरुरत बनाओ, फिर देखो तुम्हारे सपने कैसे पूरे होते हैं।

बीता हुआ कल कुछ नहीं बस आज की स्मृतियाँ मात्र हैं और आने वाला कल आज का सपना है।

आज जितने भी लोग महान बने उने सपने देखे और उन्हें ने सच किया तभी वो महान हुए।

 

Dream Attitude Status in Hindi

कहने को तो सब ज़िंदा है पर जी वही रहा है जो अपने सपनो को साकार करने के लिए संघर्ष कर रहा है।

महान सपने देखने वालों के महान सपने हमेशा पूरे होते हैं।

सपनों के बिना जीवन एक टूटे हुए पंख के साथ उस पक्षी की तरह है जो उड़ नहीं सकता।

अगर आज आप कमाई से ज्यादा मेहनत करते हो, तो बहुत जल्द मेहनत से ज्यादा कमाई करोगे।

ऐसे सपने देखिये जैसे आप हमेशा जीवित रहेंगे. ऐसे जीवन जियिये जैसे आप आज ही मर जायेंगे।

जहाँ विश्वास हैं, वहीँ शक्ति हैं, वहीँ जित हैं ऑर वही आपके सपने पुरे होते हैं।

काबिलियत इतनी बढ़ाओ की आपको हराने के लिए, कोशिशे नहीं साजिशे करनी पड़े।

सपनों की दुनिया बहुत अजीब लगती हैं, झूठी ही सही पर ख़ुश नसीब होती हैं, हर पल आते है सपनें कुछ पल के लिए, उन पलों में जन्नत बहुत क़रीब लगती हैं।

हमारे सपने हमारे आने वाले कल के प्रश्नों के लिए हमारा आज का जवाब हैं।

सपने तो सब देखते है पर हकीकत वही करते है जो मेहनत और कोशिश लगातार करते है।


आखिरी शब्द:

आशा करता हूँ की आपको यह Dream Status in Hindi पसंद आये होंगे जहाँ हमने आपके लिए सबसे अच्छे स्टेटस साझा किये है जिनको आप पढ़कर आप big dream देखोगे और पूरा भी करोगे। कहते है की हर सफल व्यक्ति की एक कहानी होती है और उसका एक सपना होता है तो आप अपने जीवन की कहानी खुद लिखिए और उसको पूरा कीजिये। अगर आपको यह Dream Status in Hindi पसंद आये हो तो आप इन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से जरूर शेयर करें और लोगों को भी प्रोत्साहित करें की वो भी बड़े बड़े सपने देखे और उसको साकार करें।

इन्हें भी पढ़े:

Reactions

Post a Comment

0 Comments