Ad Code

Khushi Ki Shayari, Status, Quotes in Hindi

Khushi Ki Shayari - हमारे जिंदगी इतनी भी बुरी नहीं होती जितना हम इसको समझते है। ऐसे काफी सारे मोके होते है जहाँ हमको बहुत ख़ुशी होती है लेकिन हम बयां नहीं कर पाते और कुछ ऐसे भी मोके होते है जहाँ हम खुलकर अपनी ख़ुशी को बयां करते है चाहे वो हमारा जन्मदिन हो या फिर हमारी शादी का वो पहला दिन। खुशियां किसी से मांगी नहीं जाती बल्कि महसूस की जाती है। अगर आपको किसी से बात करना अच्छा लगता है तो आपके लिए वह ख़ुशी है और किसी के लिए वो पेसो अपनी घर का पेट भरना ख़ुशी है।

Khushi Ki Shayari in Hindi

आज के इस लेख में हमने आपके लिए सबसे अच्छी khushi ki shayari साझा की है जिनको आप पढ़ सकते हो और अपने सोशल मीडिया के माध्यम से इन्हें शेयर भी कर सकते हो। एक खुश इंसान की सबसे खास बात होती है की जब वह मुस्कुराता है तो उसको देखने वाले बाकी लोग भी मुस्कुराने लगते है और दूसरे लोगों का दिन भी अच्छा हो जाता है तो आप जितना ज्यादा खुश रहोगे उससे आपको तो फायदा होगा ही बल्कि दुसरो की जिंदगी में भी सुधर आएगा। तो बिना वक्त की ज्यादा बर्बादी करते हुए सीधे भड़ते है khushi ki shayari की ओर।

Khushi Ki Shayari images

भूल जाओ बिता हुआ कल, दिल में बसा लो आने वाला पल, मुस्कुराओ चाहे जो हो कल, फिर खुशिया ही लाएगा अगला पल।

चलो कोई निशाँ ढूँढ़ते हैं, दिल का बहता हुआ कारवाँ ढूँढ़ते हैं, मुद्दत हो गयी है मुस्कराये हुए, चलो खुशी का कोई जहां ढूँढ़ते हैं। - अर्पणा

मेरी हर खुशी हर बात तेरी है, साँसों मैं छुपी हयात तेरी है, दो पल भी नहीं रह सकते तेरे बिन, धड़कनो की धड़कती हर आवाज तेरी है।

ना ख़ुशी खरीद पाता हूँ ना ही गम बेच पाता हूँ, फिर भी ना जाने मैं क्यूँ हर रोज कमाने जाता हूँ।

तुम उदास उदास से लगते हो, कोई तरकीब बताओ मनाने की, मैं ज़िन्दगी गिरवी रख सकती हूँ, तुम कीमत तो बताओ मुस्कुराने की।

ख़ुशी मेरी तलाश में दिन-रात यूँ ही भटकती रही, कभी उसे मेरा घर ना मिला कभी उसे हम घर ना मिले। - Happiness Khushi Shayari Status Hindi

तेरी निगाहों से, दूर जा रहे हैं, खुदा से सिर्फ तेरी ख़ुशी चाह रहे हैं।

ख़ुशी कहाँ हम तो गम चाहते हैं, ख़ुशी उसको दे दो जिसको हम चाहते हैं।

रिश्तों की यह दुनिया है निराली, सब रिश्तों से प्यारी है रिश्तेदारी तुम्हारी, मंजूर है आँसू भी आँखों में हमारे, अगर आ जाये मुस्कान होठों पे तुम्हारी।

यूं आये जिंदगी में कि ख़ुशी मिल गई, मुश्किल राहों में चलने की वजह मिल गई, हर एक लम्हा खुशनुमा बना दिया, मेरी उम्मीद को नई मंजिल मिल गई।

Khushi Shayari 2 Line

ख़ुशी में न सही, गम में मुस्कुरा देता हूँ, किसी को नहीं में तुम को, याद कर लेता हूँ।

पता न चला कि इश्क के जाल में फँसे कब थे, मरते वक्त याद न आया कि हँसे कब थे।

क़भी चुपके से मुस्कुरा कर देखना, दिल पर लगे पहरे हटा कर देख़ना, ये ज़िन्दग़ी तेरी खिलखिला उठेगी, ख़ुद पर कुछ लम्हें लुटा कर देखना।

ना जाने वक्त खफा है या खुदा नाराज है हमसे, दम तोड़ देती है हर खुशी मेरे घर तक आते-आते।

न पूछो दर्द मंदों से, हंसी कैसी, खुशी कैसी, मुसीबत सर पे रहती है, कभी कैसी – कभी कैसी। - Khushi Wali Shayari

मुझे ख़बर नहीं ग़म क्या है और ख़ुशी क्या है, ये ज़िंदगी की है सूरत तो ज़िंदगी क्या है।

ज़िन्दगी कभी मुश्किल, तो कभी आसान होती हैं, कभी “उफ़”, तो कभी “वाह” होती हैं, न भुलाना कभी अपनी “स्माइल” क्योकि इससे हर मुश्किल आसान होती हैं।

जब ख़ुशी मिली तो कई दर्द मुझसे रूठ गए, दुआ करो कि मैं फिर से उदास हो जाऊं।

रब से आपकी खुशी मांगते हैं, दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं, सोचते हैं आपसे क्या मांगें चलो, आपसे उम्र भर की मोहलत मांगते हैं।

ये चेहरे की ख़ुशी सिर्फ़ तेरे इन्तजार की हैं, क्योकि दिल में आज भी उम्मीद तेरे दीदार की हैं।

Tumhari Khushi Shayari

आपकी पसंद हमारी चाहत बन जाये, आपकी मुस्कान दिल की राहत बन जाये, खुदा खुशियों से इतना खुश कर दे आपको, कि आपको खुश देखना हमारी आदत बन जाये।

यह जो हिज्र में दीवार-ओ-दर को देखते हैं, कभी सबा को कभी नामबर को देखते हैं, वो आये घर में हमारे खुदा की कुदरत है, कभी हम उनको कभी अपने घर को देखते हैं।

बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है, फिर सोच मेरे लिए तू कितनी ज़रूरी है।

तेरे बिना ख़ुशियों का चिराग जलता नही, शहर की रौशनी से ये दिल बहलता नहीं।

बनती है अगर बात तो बांट लो हर ख़ुशी, गम न ज़ाहिर करो तुम किसी से कभी, दिल की गहराई में गम छुपाते रहो, चार दिन की जिंदगी में सदा मुस्कुराते रहो।

ज़िन्दगी एक हसीन ख़्वाब है, जिसमें जीने की चाहत होनी चाहिये, ग़म खुद ही ख़ुशी में बदल जायेंगे, सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये ।

शब्दों के इत्तेफाक़ में यूँ बदलाव करके देख, तू देख कर न मुस्कुरा बस मुस्कुरा के देख। - Khushi Ki Shayari

खुशियाँ छुपी है छोटी-छोटी अरमानों में, पता नही क्यों ढूढ़ते हैं इसे महंगी दुकानों में।

फूल बनकर मुस्कुराना जिन्दगी, मुस्कुरा के गम भुलाना जिन्दगी, जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ, हार कर खुशियाँ मनाना भी जिन्दगी।

जो आपकी खुशी के लिये हार मान लेता है, उससे आप कभी जीत नही सकते।

उस ख़ुशी का हिसाब कैसे हो, जो तुम पूछ लो ‘जनाब कैसे हो।

 

Khushiyon Ki Shayari

खुद की होठों पर मुस्कुराहट रख लो, दुनिया हँसती नजर आएगी।

ग़म खुद ही खुशी में, बदल जायेंगे, सिर्फ़ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिए।

जरा सी बात देर तक रूलाती रही, ख़ुशी में भी आँखे आँसू बहाती रही, कोई खो के मिल गया तो कोई मिल के खो गया, जिन्दगी हम को बस ऐसे ही आजमाती रही।

कुर्बान हो जाऊ मुस्कुराहट पर तुम्हारे, या इसे देखकर जीने का के बहाना ढूंढ लूँ।

दूर हूँ तुझसे तेरी ख़ुशी के लिए, ये मत समझना कि दिल दुखता नहीं मेर।

जिनके मिलते ही दिल को ख़ुशी मिल जाती हैं, वो लोग क्यों जिन्दगी में कम मिला करते हैं।


आखिरी शब्द:

आशा करता हूँ की आपको यह Khushi Ki Shayari पसंद आयी होगी जहाँ हमने आपके लिए सबसे अच्छी शायरी साझा है की जिनको पढ़कर आपको भी काफी ख़ुशी होगी और अगर आप इन्हे अपने दोस्तों आदि को भेजोगे तो वह भी काफी खुश होंगे। खुशियों को बांटना ही तो असली ख़ुशी है। अगर आप और भी ऐसे लेख पढ़ना चाहते है तो हमें बुकमार्क करके रख सकते है जिससे की आपको और भी ऐसे ही शायरी पढ़ने के लिए कही और नहीं जाना पड़े।

इन्हे भी पढ़े:

Reactions

Post a Comment

0 Comments