Ad Code

Personality Quotes in Hindi / व्यक्तित्व कोट्स

Personality Quotes in Hindi - हर व्यक्ति की Personality उसके भविष्य को निर्धारित करती है और बताती है की आप अपने जीवन में कितने सफल होंगे। हम आजकल एक ऐसे युग में जी रहे है जहाँ किसी भी व्यक्ति की Personality उतनी ही महतवपूर्ण है जितनी की खाने के लिए खाना। अगर आपकी Personality अच्छी नहीं है तो कोई भी व्यक्ति आपसे बात करना पसंद नहीं करता जिसकी वजह से आपके हाथो से काफी सारे सफलता पाने के रस्ते छूट जाते है।

"first impression is the last impression" ये लाइन तो अपने सुनी ही होगी। ये लाइन सीधा सीधा बताती है की आपकी Personality जितनी अच्छी होगी उतना सामने वाले व्यक्ति का impression अच्छा जायेगा। अगर आप एक विद्यार्थी है तो आपके स्कूल के यूनिफार्म आपकी Personality निर्धारित करती है और अगर आप एक इंटरव्यू देने जा रहे तो वह भी आपकी Personality देखी जाती है।

What is Personality? / व्यक्तित्व का अर्थ

Personality का अर्थ सिर्फ अच्छे कपडे पहनना नहीं है बल्कि किसी व्यक्ति की भावनाये, चाल ढाल, बैठना उठना, व्यक्ति की भेशवूषा आदि सब Personality के अंतर्गत आती है।

How to develop a personality? / व्यक्तित्व का विकास

Personality develop करना अपन आपमें बहुत जरूरी कार्य है जो हर किसी को करना चाहिए और अपने Personality पर धियान रखना चाहिए। अगर आप अपनी Personality को develop करना चाहते है तो हमने निचे कुछ चीजे निचे सूचीबद्ध की है जिन्हे पढ़कर आप अपने  Personality को develop कर सकते है।

  • अपना confidence को भड़ाये।
  • अपनी योग्यता को पहचाने।
  • अपने कपड़ो का ढंग समय के अनुसार चुने।
  • अपनी Body Language यानि चाल ढाल आदि पर धियान दे।
  • किसी भी बात को धियान पूर्वक सुने।
  • ज्यादा से ज्यादा चीजों को पढ़े जिससे आप जायदा ज्ञानी बन पाए।
  • नये लोगो से मिले और अपनी public speaking की योग्यता को भड़ाये।
  • अपने आपको अच्छे से पहचाने।
  • सकरात्मक बाते करे जिससे की सामने वाला व्यक्ति भी सकरात्मक हो पाए।
  • बातो में थोड़ा सा fun लेके आये जिससे की कोई भी आपकी बातो से impress हो जाये।

Personality Quotes / व्यक्तित्व कोट्स

आशा करता की आपको Personality क्या है ज्ञात हो गया होगा और शायद अबसे आप अपनी Personality को अच्छा बनाने पर ज्यादा धियान देंगे। व्यक्तित्व एक ऐसी चीज है की जिसपर हर व्यक्ति को धियान देना चाहिए क्युकी आपका व्यक्तित्व अच्छा होना बहुत  जरूरी है किसी कार्य को करने के लिए। इस लेख में मेने कुछ Personality quotes भी शेयर किये है जिन्हे पढ़कर आपको थोड़ा मोटिवेशन मिलेगा और आप अपने Personality को और बेहतर बनाने पर कार्य करेंगे।

Personality Quotes in Hindi

एक महान सकारात्मक व्यक्तित्व से ज्यादा आकर्षक कुछ भी नहीं क्युकी इसकी खूबसूरती समय के साथ कभी फीकी नहीं पड़ती। 

अधिक बोलने वाले को कोई सुनना पसंद नहीं करता बल्कि कम बोलने वाले को सब सुनना पसंद करते है। - Personality Quotes

ख़ूबसूरती नज़रों को आकर्षित करती है, लेकिन व्यक्तित्व दिल जीत लेता है.

जिस तरह आप काम नहीं करने के बहाने ढूंढ़ते है उस ही तरह आप काम करने के बहाने भी ढूंढ सकते है।

सकारात्मक अपेक्षा का दृष्टिकोण श्रेष्ठ व्यक्तित्व का प्रतीक है.

यदि सफल होना है तो वो करे जो कोई नहीं कर रहा। - Personality Quotes

व्यक्तित्व में उत्थान करने की शक्ति होती है.

आपका स्वभाव आपकी खूबसूरती को और भी बड़ा बनाता है।

बदसूरत व्यक्तितव ख़ूबसूरत चेहरे को ख़राब कर देता है.

जो आप कर सकते है वो कोई नहीं कर सकता लेकिन जो दूसरे कर सकते है वो आप भी कर सकते हो। - Personality Quotes

हर दोस्ती अलग होती है, क्योंकि हर किसी का व्यक्तित्व अलग होता है.

बुरे लोगो का सहयोग आपके अच्छे व्यक्तित्व का विनाश करने के लिए सबसे बड़ा कारण बनता है।

विनम्रता अच्छे व्यक्तित्व का विकल्प नहीं है ।

जीवन में हर समस्या का सामना ख़ुशी ख़ुशी करे फिर आपकी समस्या कब खत्म हो जाएगी आपको पता भी नहीं चलेगा। - Personality Quotes

आपके अंदर कुछ भी कमी हो ये आपकी के सफलता पाने के लिए मायने नहीं रखता क्योकि सफलता होसलो से प्राप्त होती है।

अपने जीवन में सदा वो बने जैसा आप अपने बच्चो को बनाना चाहते है क्योकि यदि आप वैसे नहीं बनेगे तो वो भी वैसा नहीं बन पायेगा।

वयस्क के लिए, पूरी दुनिया एक मंच है और व्यक्तित्व एक मुखौटा है, जो कोई दी गई भूमिका निभाने के लिए पहनता है.

व्यक्तित्व वह है, जो हम पर थोप दिया गया है। - Personality Quotes

अपने द्वारा किये हुए काम का स्वयं के मुँह से कभी बखान न करे।

आपके अंदर कुछ भी कमी हो ये आपकी के सफलता पाने के लिए मायने नहीं रखता क्योकि सफलता होसलो से प्राप्त होती है।

आपको ये बात कभी नहीं भूलनी चाहिए किसी को इतना भी नहीं चाहना चाहिए की आप अपने आत्म सम्मान को खो बैठे।

कभी असफल होने के बाद फिर से शुरू करने में संकोच नहीं करना चाहिए क्योकि अब आपके पास सफल होने के लिए असफल होने का अनुभव है।

अपने व्यक्तित्व को भीतर से चमकने दें। - Personality Quotes

‘आत्म-छबि’ मानव व्यक्तित्व और मानव व्यवहार की कुंजी है. आत्म-छबि बदलकर आप अपना व्यक्तित्व और व्यवहार बदल लेते हैं ।

व्यक्तित्व दो सिर वाले घोड़ों के एक सारथी की तरह है, प्रत्येक अलग-अलग दिशाओं में जाना चाहता है ।

जिसे हम ‘व्यक्तित्व’ कहते हैं, उसका सबसे बड़ा हिस्सा इस बात से निर्धारित होता है कि हमने चिंता और दु:ख से खुद का बचाव कैसे किया है।

आदर्श व्यक्तित्व का लक्षण विद्रोह नहीं है, बल्कि शांति है ।

एक ज़िंदगी से दूसरी ज़िंदगी में जाने का मतलब है कि आपका खुद का कोई व्यक्तित्व नहीं है. लेकिन अपना खुद का व्यक्तित्व होना एक विचार है, जो एक निश्चित प्रकार की सभ्यता के लिए ख़ास है। - Personality Quotes

लेकिन तब कोई अपनी सबसे बुरी आदतों के छूटने पर भी अफ़सोस करता है. उनके लिए ही शायद किसी को सबसे ज्यादा अफ़सोस होता है. वे किसी के व्यक्तित्व का ऐसा अनिवार्य अंश हैं।

हमारा जीवन जितना लिंग या जाति के द्वारा आकार लेता है, उतना ही अधिक व्यक्तित्व द्वारा भी. और व्यक्तित्व का एकमात्र सबसे महत्वपूर्ण पहलू है … जहाँ हम अंतर्मुखी-बहिर्मुखी की विस्तृत श्रेणी में डाल दिए जाते हैं।

खुद को ही अपने जीवन का कोच बनाये।

दूसरे का सम्मान करे ये आपके व्यक्तित्व में चार चाँद लगा देगा।

सदैव अपना वास्ता वास्तविकता के साथ रखे। ये आपको जीवन के भर्म से दूर रखेगा। - Personality Quotes

आपकी मेहनत ही आपके व्यक्तित्व को रोशन करने में सहायता करती है।

आप भी वैसे ही बने जैसा आप दूसरों को देखना चाहते है।


आखिरी शब्द:

किसी ने कहा है की "जो दीखता है वो बिकता है" तो अगर आपकी Personality अच्छी होगी तो आपके सामने लाखो सफलता के रस्ते खुल जायेंगे लेकिन अगर आपकी Personality अच्छी नहीं तो हाथ में आये मोके भी हाथो से छूट जायेंगे इसलिए अपने व्यक्तित्व को अच्छा बनाये।

आशा करता हूँ की आपको ये Personality Quotes in Hindi पसंद आये होंगे जहाँ मेने आपको Personality के बारे में बहुत ही ज्यादा detail से बताया है।  अगर आपको ये Personality Quotes पसंद आये हो तो इन्हे अपने दोस्त, रिस्तेदार, सोशल मीडिया आदि जगहों पर जरूर से शेयर करे जिससे की वो भी न Personality Quotes को पढ़ पाए।

इन्हे भी पढ़े:

Reactions

Post a Comment

0 Comments