Ad Code

Motivational Quotes, Shayari, Status in Hindi

Motivational Shayari in Hindi: इस दुनिया में जो भी आया उसको परिश्रम करना पड़ा है चाहे वो खुद भगवन ही क्यों न हो लेकिन उनमें और हम में एक बात अलग है की उन्होंने कभी किसी कार्य में हार नहीं मानी और हम पढाई में अगर काम नंबर लिया तो खुदकुशी कर देते है, गर्लफ्रेंड छोड़कर चली जाये तो रोते रहते है, नौकरी नहीं मिले तो दिन रात रोते है।

धरती पर जीवन एक संघर्ष है जो हर किसी को करना पड़ेगा इसलिए अपने आपको हमें motivate रखना चाहिए चाहे कुछ भी परिस्थिति क्यों नहीं आ जाये। हमें हमेशा अपने कर्म पर ध्यान लगाकर कार्य करते रहना चाहिए। इस दुनिया में सिर्फ आप ही हो जो आपको जीवित रखने में मदद करता है वरना पूरी दुनिया तो हर एक इंसान को खाने पर है इसलिए आपको हमेशा खुदको इतना motivate रखना चाहिए जितना की कोई आपको छू भी नहीं सके।

Motivational Shayari in Hindi

कहते है की जो व्यक्ति अकेला रहना सिख जाता है वह दुनिया की हर एक परेशानी से लड़ सकता है। फर्क तो इतना है की हमने कभी अकेले जिंदगी को जिया ही नहीं लेकिन जब पढाई के बाद शहर छोड़कर काम करने जाते है या फिर किसी चीज की तैयारी करते है तब हमें पता चलता है की असली जिंदगी तो कर्म है। आज के इस लेख में हमने आपके लिए कुछ Motivational Shayari in Hindi साझा की है जिनको आप पढ़ सकते है और अपने सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर भी कर सकते है तो फिर बिना देर किये सीधे भड़ते है Motivational Shayari in Hindi की ओर।

Motivational Shayari in Hindi

ये ज़िन्दगी हसीं है इस से प्यार करो, अभी है रात तो सुबह का इंतज़ार करो, वो पल भी आएगा जिसकी ख्वाहिश है आपको, रब पर रखो भरोसा वक़्त पर एतबार करो।

मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है डरने वालों को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है।

सफल होने के लिए असफल होना बहुत ज़रूरी है I

हौसले भी किसी हकीम से कम नहीं होते, हर तकलीफ़ में ताकत की दवा देते हैं।

अपने हौसले बुलंद कर मंज़िल तेरे बहुत करीब है बस आगे बड़ता जा यह मंज़िल ही तेरा नसीब है। - Motivational study shayrai & Quotes

जो अपने आप को पढ़ सकता है, वो दुनिया में कुछ भी सीख सकता है I

एक सूरज था कि तारों के घराने से उठा, आँख हैरान है क्या शख़्स ज़माने से उठा।

जीत की ख़ातिर बस जूनून चाहिए जिसमें उबाल हो ऐसा खून चाहिए ये आसमान भी आ जाएगा ज़मीन पर बस इरादों में जीत की गूँज चाहिए।

हर असंभव कार्य करने का एक ही तरीका, कड़ी मेहनत II

यही सोच कर हर तपिश में जलता आया हूँ, धूप कितनी भी तेज हो समंदर नहीं सूखा करते।

फर्क होता है खुदा और फ़क़ीर में फर्क होता है किस्मत और लकीर में अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना कि कुछ और अच्छा लिखा है तक़दीर में।

Motivational Quotes & Shayari 

जिस दिन आपने ये सीख लिया की सीखते कैसे है, फिर आप कुछ भी जीत सकते है II

लकीरें अपने हाथों की बनाना हमको आता है, वो कोई और होंगे अपनी किस्मत पे जो रोते हैं।

अपने गमो की तू नुमाइश ना कर यूँ क़ुदरत से लड़ने की कोशिश ना कर जो हे कुदरत ने लिखा वो होकर रहेगा तू उसे बदलने की आज़माइश ना कर।

सफल होने के लिए जुनून की बहुत जरूरत होती है।

काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाये, हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाये, यहाँ ज़िन्दगी तो हर कोई काट लेता है, ज़िन्दगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाये।

सपने उनके सच होते हैं जिनके सपनों में जान होती है पँखो से कुछ नहीं होता हौंसलो से उड़ान होती है।

कुछ लोगों को उम्र नहीं जिम्मेदारी समझदार बना देती है I

दीया बुझाने की फितरत बदल भी सकती है, कोई चिराग हवा पे दवाब तो डाले। - 2 line motivational shayari

जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा जो चल रहा है उसके पाँव में छाला होगा बिना परेशानिओ के इन्सान चमक नही सकता जो जलेगा उसी दिये में तो उजाला होगा।

हारता वही है जो कुछ करता नहीं है II

सुख दुःख की धूप-छाँव से आगे निकल के देख, इन ख्वाहिशों के गाँव से आगे निकल के देख, तूफान क्या डुबायेगा तेरी कश्ती को, आँधियों की हवाओं से आगे निकल दे देख।

जो लोग फ़कीरी मिजाज रखते हैं वो ठोकर में ताज रखते हैं जिनको कल की फ़िक्र नहीं वो मुटठी में आज रखते हैं।

अपने आप को बनाने के लिए, अपने आप को दांव लगाना बहुत जरूरी है I

उदासियों की वजहें तो बहुत हैं ज़िंदगी में, बेवजह खुश रहने का मजा ही कुछ और है।

Motivational Shayari in Hindi For Life

जो हो गया उसे सोचा नहीं करते जो मिल गया उसे खोया नहीं करते हासिल उन्हे होती है सफलता जो वक्त और हालात पर रोया नहीं करते। 

Motivational Quotes in Hindi

सफल होने के लिए सबसे अच्छा नहीं, बल्कि अपने आप से सच्चा होना बहुत ज़रूरी है।

चरागों तक को जहाँ मय्यसर नहीं रौशनी, लौ उम्मीद की हमने वहाँ भी जलाये रक्खी।

बिना संघर्ष के कोई महान नहीं बनता पत्थर पर जबतक चोट ना पड़े तब तक पत्थर भी भगवान नहीं बनता।

जिन्हें अपने आप पर भरोसा होता है, उनका मुकाबला बस अपने आप के साथ होता है।

​​​नज़र-नज़र में उतरना कमाल होता है, नफ़स-नफ़स में बिखरना कमाल होता है, बुलंदियों पे पहुँचना कोई कमाल नहीं, बुलंदियों पे ठहरना कमाल होता है।

पानी को बर्फ में बदलने में वक्त लगता है ढले हुए सूरज को निकलने में वक्त लगता है थोड़ा धीरज रख थोड़ा और जोर लगाता रह किस्मत के जंग लगे दरवाजे को खुलने में वक्त लगता है।

जिस काम में दिल लगे वही करो, लेकिन ईमानदारी के साथ करो I

खुद को यूँ खोकर ज़िन्दगी को मायूस न कर, मंज़िलें चारों तरफ हैं रास्तों की तलाश कर। - Motivational shayari in Hindi for success

जीतने वाले कभी हार नहीं मानते और हारने वाले कभी जीतते नहीं।

अपने आप पर काम करना शुरू करो बांकी सब कुछ खुद ब खुद हो जाएगा I

नहीं चल पायेगा वो एक पग भी, भले बैसाखियाँ सोने की दे दो, सहारे की जिसे आदत पड़ी हो, उसे हिम्मत खड़े होने की दे दो।

बोल कर नहीं कर के दिखाऊंगा क्योकि लोग सुनना नहीं देखना पसन्द करतें है।

सफल होने के लिए ज़िद्दी होना बहुत ज़रूरी है।

जिन के होठों पे हँसी पाँव में छाले होंगे, वही लोग अपनी मंज़िल को पाने वाले होंगे।

Best Motivational Quotes in Hindi

विपरीत परिस्थितियों में कुछ लोग टूट जातें है और कुछ रिकार्ड तोड़ जातें हैं।

हम वही बनते है जो हम बार बार करते है।

जो न पूरा हो उसे अरमान कहते हैं, जो न बदले उसे ईमान कहते हैं, ज़िन्दगी मुश्किलों में भले ही बीत जाये, पर जो झुकता नहीं उसे इंसान कहते हैं।

विजेता वो नही बनते जो कभी असफल नही हुए बल्कि वो बनते है जो कभी हार नहीं मानते।

अगर आपको कोई काम करने में डर लग रहा है, तो आप सही कर रहें है। - Motivational Shayari for students

सबब तलाश करो अपने हार जाने का, किसी की जीत पर रोने से कुछ नहीं होगा।

रात नहीं ख़्वाब बदलता है मंजिल नहीं कारवाँ बदलता है जज्बा रखो जीतने का क्यूंकि किस्मत बदले न बदले पर वक्त जरुर बदलता है।

जो संघर्ष कर सकता है, वो सफल भी हो सकता है।

न हमसफ़र न किसी हमनशीं से निकलेगा, हमारे पाँव का काँटा है हमीं से निकलेगा।

सीढ़ियां उन्हें मुबारक हों जिन्हें सिर्फ छत तक जाना है मेरी मंज़िल तो आसमान है रास्ता मुझे खुद बनाना है।

तरीके बदल दो अब इरादे तो तुम्हारे पहले से ही बेहतर हैं।

Motivational Quotes For Sucess Hindi

ज़िन्दगी बस एक हसीन ख़्वाब है, दिल में जीने की चाहत होनी चाहिये, ग़म खुद ही ख़ुशी में बदल जायेंगे, सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये।

जीत निश्चित हो तो कायर भी लड़ सकते हैं बहादुर वह कहलाते है जो हार निश्चित हो फिर भी मैदान नहीं छोड़ते।

हर सफर की शुरुआत, एक सोच से होती है।

मंजिलें मिले न मिले, ये तो मुकद्दर की बात है, हम कोशिश ही न करे ये तो गलत बात है।

आदमी बड़ा हो या छोटा कोई फर्क नहीं पड़ता उसकी कहानी बड़ा होना चाहिए।

सब के अच्छे नसीब नहीं होते, कुछ लोग मेहनत करके अपना नसीब अच्छा बनाते है।

मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है, हर पहलू ज़िन्दगी का इम्तिहान होता है, डरने वालों को मिलता नहीं कुछ ज़िन्दगी में, लड़ने वाले के कदमों में जहान होता है।

एक सूरज था कि तारों के घराने से उठा, आँख हैरान है क्या शख़्स ज़माने से उठा।

आपकी हर बोली पर ताली होगी, आप मेहनत कर के तो देखो।

कहती है ये दुनिया बस अब हार मान जा, उम्मीद पुकारती है बस एक बार और सही। - Motivational Shayari

मुश्किलों में भाग जाना आसान होता है, हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है, डरने वाले को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में, लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है।


आखिरी शब्द:

आशा करता हूँ की आपको यह motivational shayari पसंद आये होगी जहाँ हमने आपके लिए सबसे अच्छे motivational shayari in Hindi साझा की है। अगर आपको यह शायरी या कोट्स पसंद आये हो तो इन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से जरूर शेयर करिये और अपने भाई बहन जो पढाई करते है उनको भी खासकर से भेजिएगा क्युकी वही लोग होते है जो सबसे पहले हार मान जाते है और गलत कदम उठा लेते है। ऐसे ही कोट्स पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को बुकमार्क भी कीजिए।

Reactions

Post a Comment

0 Comments