Ad Code

Fursat Shayari, Quotes, Status in Hindi

Fursat Shayari in Hindi - इस काम से भरी दुनिया में हर कोई व्यस्त है और शायद कोई किसी भी व्यक्ति के साथ फूर्सत से बैठकर बात तक नहीं करना चाहता। जीवन में न काम जितना जरूरी होता है, उतना ही जरूरी आपका लोगो से मिलना, अपनी दिल की बात को शेयर करना, अपने लिए वक्त निकालना जरूरी होता है। आजकल हम लोगो सिर्फ पैसा दीखता है क्युकी जिसके पास पैसा है वही इस संसार में सफल है ऐसा हमको लगता है लेकिन जिसके पास समय है वह सबसे ज्यादा सफल है।

Fursat Shayari in Hindi

आज के इस लेख में  हमने आपके लिए सबसे अच्छे Fursat Shayari in Hindi साझा किये है जिनको आप पढ़ सकते हो और सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर भी कर सकते हो। जीवन में आये हो तो थोड़ा सा फुर्सत लेके इन Fursat Shayari in Hindi को जरूर से पढ़िए।

Fursat Shayari in Hindi

खुदा ने बड़ी फुर्सत से बनाया हैं, तुम्हे तभी तो आज तक कोई तुमसा नहीं देखा। 


सब कुछ मिला सुकून की दौलत न मिली, एक तुझको भूल जाने की मोहलत न मिली, करने को बहुत काम थे अपने लिए मगर, हमको तेरे ख्याल से कभी फुरसत न मिली। 


इस भागदौड़ भरी जिंदगी में, सभी को फुर्सत के कुछ पल मिले, अपनो के साथ प्यार बना रहे और खुशियों भरा कल मिले। 


हमें फुरसत नहीं मिलती कभी आंसू बहाने से, कई ग़म पास आ बैठे तेरे एक दूर जाने से। 


तुम्हे गेरौ से कब फुरसत हम अपने ग़म से कब खाली, चलो बहुत हो गया मिलना ना तुम खाली ना हम खाली।


इश्क़ करने की फुर्सत कहाँ, कोई नहीं पढ़ता अब दिल की किताब, स्वार्थ भरे रिश्ते बन रहे है जिसमें होता है हर छोटा-बड़ा हिसाब।


गुज़र गया आज का दिन पहले की तरह, ना हम को फुर्सत मिली ना उनको ख्याल आया।


अधूरे मिलन की आस हैं जिंदगी, सुख-दुःख का एहसास हैं जिंदगी, फुरसत मिले तो ख्वाबो में आया करो तुम्हारे बिना बड़ी उदास हैं जिंदगी।


कल फुर्सत ना मिली तो क्या होगा, इतनी मोहलत ना मिली तो क्या होगा, रोज कहते हो कल मिलेंगे, कल मिलेंगे कल मेरी आँखें ना खुली तो क्या होगा।


फुरसत मिले तो चाँद से मेरे दर्द की कहानी पुछ लेना, एक वही तो है हमराज मेरा तेरे सो जाने के बाद। - Hindi Fursat Shayari


शहर भी वही, वक़्त भी वही, पर दिल जो खोजे वो शख्स ही नहीं।


हमें फुर्सत नहीं मिलती कभी आँसू बहाने से, कई गम पास आ बैठे है तेरे एक दूर जाने से।


बड़ी फुर्सत से बैठे हैं आज तेरी यादों के ख़ज़ाने को लेकर, मन इन्हे देख कर ऑंखें छलक आयी तो मैं क्या करू।


तुम्हें जब कभी मिले फुरसतें, मेरे दिल से बोझ उतार दो, मैं बहुत दिनों से उदास हूँ मुझे कोई शाम उधार दो।


काम में व्यस्त सी जिंदगी से फुर्सत के कुछ पल चुराया करो, पुराने दोस्तों के साथ पार्टी करो और हर गम भूलकर मुस्कुराया करो।


काश तुझे कभी फुरसत में ये खयाल आ जाए, की कोई याद करता है तुम्हें जिन्दगी समझकर।


तमाम लोगों का हाल जाना तमाम लोगों से बात की, कभी फुर्सत ही न मिल सकी खुद से मुलाकात की।


जिंदगी के कुछ पन्ने मोड़ दिए कि फुर्सत में दिल से पढ़ूँगा, पर बड़ा अफ़सोस हुआ जब जिंदगी भर फुर्सत ही नहीं मिली।


बड़े अजीब से हो गए हैं रिश्ते आजकल, सब फुरसत में हैं पर वक्त किसी के पास नहीं। - Fursat Shayari in Hindi


एक सुकून की तलाश मे जाने कितनी बेचैनियां पाल ली, और लोग कहते है हम बड़े हो गए हमने जिंदगी संभाल ली।


नफरत करने के लिए वक़्त है, मगर प्रेम के लिए फुर्सत ही नहीं, इंसान को इससे पहले इतना लालची होते कभी नही देखा।


कभी मिले तुम्हे फुरसत तो इतना जरुर बताना, वो कौन सी मौहब्बत थी जो हम तुम्हे दे ना सके।


तेरे पास भी कम नहीं, मेरे पास भी बहुत हैं, ये परेशानियाँ आजकल फुर्सत में बहुत हैं।


रात की नींद से भी फुर्सत लेकर किसी के ख़्वाबों में जाया करो, या किसी को अपने ख़्वाबों में बुलाया करो जिन्दा हो तो फिर मुस्कुराया करो।


मंहगीं तो फुर्सत है जनाब सुकुन तो आज भी सस्ता है, चाय की प्याली में भी मिल जाता है।


उन्हें फुर्सत नहीं हमारे लिए चलो मन दीवारों से बात करते हैं, तुम्हे फुर्सत नहीं अपनी महफ़िल से और हम तुम्हे हर-पल याद करते हैं।


जवानी में कुछ नया आजमाया करो, चुनौतियों से बिना डरे टकराया करो, जीत गए तो दुनिया के लिए प्रेरणा अगर हार जाओ तो भी मुस्कुराया करो। - unhe fursat nahi shayari in hindi


अक्सर कहते है लोग,की दो पल की ज़िंदगानी है,इसीलिए मिल भी लो हमसे थोड़ा,ये पहली फुरसत से निकल कहने की,दुनिया दीवानी है।


चलो छत से ही सही, मेरे जनाजे को देखने की फुर्सत उन्हें मिली।


व्यस्त सी जिंदगी है किधर जाऊँ, कभी-कभी दिल करता है बिखर जाऊँ, कोई तो ऐसी वजह मिले जीने की कि फुर्सत के पल निकालूँ और संवर जाऊं।


दिन भर मेहनत करते हो, थोड़ा थक से जाते हो, मिलना तो होता है अपको हमसे, फिर क्यु फुरसत नही निकाल पाते हो।


खत्म कर दी थी जिन्दगी की हर खुशियाँ तुम पर कभी फुर्सत मिले तो सोचना मोहब्बत किस ने की थी।


आशिकों को अब फुर्सत नहीं है, एक-दूसरे से रूठने और मनाने का, इश्क़ करने की बड़ी ख्वाहिश थी पर फायदा नहीं, पत्थर से दिल लगाने का।


फुर्सत मिले तो उनका हाल भी पूछ लिया करो जिनके सीने में दिल की जगह तुम धड़कते हो।


बड़ी मसरूफ़ रहती है जिंदगी शायरों की फुरसतों में भी वो शब्दों के जाल बुनते है।


कमियाँ नजर नहीं आती, मेरी जान तू बेमिसाल है, तेरे ख्याल से फुरसत ही नहीं इश्क़ में मेरा ऐसा कुछ हाल है।


फुर्सत मिले तो आना कभी दिल की गलियों तक हम धड़कनों में अपनी तुम्हारा नाम सुनाएंगे।


सुकून तलाशती फिरती हैं, है रात भी कुछ मेरी जैसी। - fursat nahi shayari in hindi


ना जाने कितने लम्हें लेट आती हो, और जल्दी जाने की जिद करती हो, थोड़ा फुर्सत निकाल कर आया करो नजरों से नजरें मिलाकर प्यार जताया करो।


तुम्हें जब कभी मिले फ़ुरसतें मेरे दिल से बोझ उतार दो,मैं बहुत दिनों से उदास हूँ मुझे कोई शाम उधार दो।


अगर फुर्सत के लम्हों में मुझे याद करते हो तो मुझे याद मत करना, मैं तनहा ज़रूर हूँ मगर फ़जूल नहीं।


काश फुर्सत में उन्हें भी यह ख्याल आ जाये कि कोई याद करता है उन्हें जिंदगी समझ कर।


नहीं फुर्सत यक़ीन मानो हमें कुछ और करने की,तेरी यादें, तेरी बातें, बहुत मशरूफ रखती हैं।


कमाल करता है ऐ दिल तू भी उसे फुरसत नहीं और तुझे चैन नहीं।


कभी बैठो फुर्सत में छोड़ो ये तामझाम, ढल ना जाये देखो कही एक और शाम।


मुझे फुर्सत ही कहा की मौसम सुहाना देखूं, आपकी याद से निकलूं तो ज़माना देखूं।


सालो साल बातचीत से उतना सुकून नही मिलता, जितना सिर्फ एक बार गले लग कर मिलता है।


सुकून भरा आज सुकून भरा कल चाहिए, अपनो के लिए चंद फुर्सत के पल चाहिए।


एक पल भी कहा गुज़रता था तेरे बगैर मगर, देख अब एक ज़माना गुज़र दिया हमने के तुझे पढ़ने की फुर्सत ही नहीं मिली यारा हम तो बिकते रहे तेरे शहर में किताबों की तरह।


आज सुबह से ही हिचकिया आ रही हैं, लगता हैं आज उन्हें फुर्सत मिल ही गयी मुझे याद करने की।


आखिरी शब्द:

आशा करता हूँ की आपको यह Fursat Shayari in Hindi पसंद आयी होंगी जहाँ हमने आपके लिए सबसे अच्छे Fursat Shayari in Hindi साझा की है। अगर आपको यह शायरी पसंद आयी हो तो इन्हे अपने सोशल मीडिया के माध्यम से जरूर शेयर करे और लोगो को बताये की जिंदगी में फुर्सत होना भी जरूरी है सिर्फ busy रहने से काम नहीं चलता।

Reactions

Post a Comment

0 Comments