Ad Code

National Railway Day Quotes, Shayari, Status in Hindi

National Railway Day Quotesजिंदगी के बड़े बड़े सफर हमारी रोजाना आने जाने वाली train करती है।  आज तक जितने भी बड़े बड़े महापुरुष हुए है उन्होंने हमेशा इस देश की local ट्रैन में सफर किया है चाहे किसी ने मजबूरी में किया हो या फिर किसी ने दिखावे के लिए लेकिन हमारी देश की ट्रैन ने बहुत सारी जिंदगी बनाई है।

National Railway Day Quotes in Hindi

हम हर चीज का दिन बनाते है लेकिन आज 14 मई के दिन national train day मनाया जाता है जिसके बारे में शायद ज्यादा लोग नहीं जानते है। आज के इस खास अवसर पर हमने National Railway Day Quotes साझा किये है जिनको आप पढ़ सकते हो और सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर भी कर सकते हो तो फिर बिना देर किये सीधे भड़ते है। National Railway Day Quotes की ओर।

National Railway Day Quotes Hindi Image

फरिश्तें आ कर उन के जिस्म पर ख़ुश्बू लगाते है, जो बच्चे रेलों के डिब्बों में झाडू लगाते है। 


अब अपनी हिफाज़त नहीं हो रही मुझसे मेरे अंदर से मेरा सबकुछ निकल रहा है,मैं बहुत दूर निकल आया हूँ अपने घर से बस ट्रेन चल रही है और स्टेशन निकल रहा है। 


भारतीय ट्रेन सी हो गई है जिंदगी की रफ़्तार, जैसे मैं माया के जाल में हो गया हूँ गिरफ़्तार। 


स्टेशन मिलने और बिछड़ने वालों का बहीखाता होता है, बिना कुछ लिखे भी कितना कुछ लिखा जाता है।


माना ट्रैन मुसाफिरों को ज्यादा प्यार नहीं देती है, मगर मंजिल आने पर जरूर उन्हें उतार देती है।


आता है मनाने में मजा तो उसे रूठ जाने दो। अगर तेरी ज़िन्दगी बनती है तो दिल टूट जाने दो,ध्यान से देख वो स्टेशन पर ही है उससे मुलाकात होने मेंअगर गाड़ी छूटती भी है तो छूट जाने दो।


एक-दो मिनट की कीमत वही समझ पाता है, जिसे घर जाना हो और ट्रैन छूट जाता है।  - Best National Railways Shayari


स्टेशन जैसी हो गई है जिन्दगी जहाँ लोग तो बहुत हैं पर अपना कोई नहीं। 


रिश्तें भी नफा-नुकसान के खेल बन गये है, प्लेटफार्म पर आती-जाती रेल बन गये है। 


स्टेशन पर लोग अंजान मिलेंगे, मिलोगे रोज़ उनसे कुछ तुम्हारी जान बनेंगे करोगे देरी आने मे ट्रैन तुम्हारी छूट जाएगी, ढूंढोगे स्वार्थ अपना बनाने मे दोस्ती तुम्हारी टूट जाएगी। 


आज मैंने ट्रेन के सफ़र में ये जाना, कितना मुश्किल होता ट्रेन का पंचर बनाना। 


जिंदगी के हर stoppage  पर तेरा नाम ‌रहता है, उतर तो जाऊ‌ लेकिन सामने T.T खड़ा रहता है। 


एक-दो मिनट की कीमत वही समझ पाता है, जिसे घर जाना हो और ट्रैन छूट जाता है। 


फैसला कर लिया है तुम्हें छोड़ देंगे हम, गिड़गिड़ाना हमारे बस में नहीं है, ये वहम तेरा तोड़ देंगे हम, और तू जा चली जा जैसे भी जाना है, अगर नहीं मालूम रास्ता तो चल रेलवे स्टेशन तक छोड़ देंगे हम। 


नींद भी कमबख्त भारतीय रेल हो गई, आजकल समय पर आती नहीं। 


सुनो, आजकल तुम्हें गाते हुए बहुत देखती हूँ..! कहीं तुम स्टेशनछाप भिखारी तो नहीं। - Railway Day Shayari and Quotes


दिल में ठहर जाते हो तुम ऐसे, रेल का आखिरी स्टेशन हो जैसे। 


शहर के किसी खाली स्टेशन पर कोई मुसाफिर उतरा होगा, शहर के किसी खाली कमरे मे कोई चेहरा फिर उतरा होगा।


तुम ठहरी CBSE टॉपर, मैं बिहार बोर्ड में फिल प्रिये, मैं हूँ भोजपुरिया खांटी, तू इंग्लिश में रेलम रेल प्रिये।


जिंदगी रेल सी गुजर रही है, उम्मीदें स्टेशन सी छूट रहीं।


अपनी जिन्दगी भारतीय रेल की तरह है, लेट हो सकती है पर मंजिल पर जरूर पहुंचेगी।


मैं वो छोटा सा स्टेशन हूँ जहाँ से वो गुजरती तो रोज है मगर रुकती कभी नहीं।


कुहरे का आसमां से धरती तक कहर, कि दूर दूर तक लोहपथगामिनी आये ना नजर।


तुम मेरी जिंदगी में आये और चले भी गए, जैसे स्टेशन पर कुछ देर रुक कर गाड़ी निकल जाती है। - Railway Day Quotes


इश्क ना हुआ रेल हो गई, देरी से भी आती है, इंतजार भी कराती है और अगले ही स्टेशन पर बेवफा भी हो जाती है।


स्टेशन से जज़्बात मेरे ठेहरे बहुत से लोग पर मुसाफ़िरो की तरह।


छोटी छोटी बातों में पराया क्या करना, मुँह फेरकर किसी से वक्त बिताया क्या करना, जिन्दगी रेल की तरह गुजर जायेगी मन हसीन वक्त नफरतों में जाया क्या करना।


वो जाते हैं, फिर लौट आते हैं, हमें स्टेशन और खुद को रेल गाड़ी समझ रखा है।


प्रवासियों के लिए ख़ुशी का सबसे बड़ा पैगाम होता है, जब गाँव की रेल की रिजर्वेशन लिस्ट में अपना नाम होता है।


स्टेशन पर हम हाथ लहराते रह गए, वो खुद को छोड़कर हमें साथ ले गए। 


चलती रेल से भागती हुई पेड़ को जो गिनते है, वो अपनी जिन्दगी में गजब की तरक्की करते हैं।


लाखों लोग हैं यहाँ, अनजान, ना जाने कहाँ से आये, पता नहीं कहाँ को जाएंगे, बिना लिए एक छोटी सी मुस्कान, स्टेशन भी गज़ब की जगह है, साहेब! मुलाक़ात करा देते हैं, इन लोगों से बिना बताए पहचान।


तू आता है और बारिश आ बरस जाता है, मैं पत्ते पर बूँद सी ठहर जाती हूँ तू रेल सा गुजर जाता है।


स्टेशन जैसे लगने लगी है जिंदगी हर कोई आता है चार पल ठहरता है, दो पल इस्तेमाल करता है और आगे निकल जाता है।


वो गुजर गई मेरे जीवन से, एक तेज रफ़्तार रेल की तरह, और मैं थरथराता रह गया, एक खाई पर लटकते हुए पुल की तरह।


जिंदगी के सफर में अनेक स्टेशन आएँगे, आपको तय करना है की कहा रुकना है। - National Railways Quotes in Hindi


छुक-छुक करके आगे बढ़ना, रेल कभी बनाते थे, बचपन में एक दुसरे के पीछे हम लग जाते थे।


खबर मिली कि आज स्टेशन पर शायद तुम आने वाले हो रेलगाड़ी को भी पीछे छोड़ दिया कमबख्त सांसों की रफ्तार ने।


पटरी हर वक्त साथ साथ चलती, लेकिन दूर से देखो तो लगे गले मिलती, पटरी खुद आपस में कभी न मिलती, पटरी खुद अंजानी राहों पर चलती, लेकिन साथ चले लोगो को मंजिल पहुँचाती।


काश कि कभी ऐसा हो जाए, स्टेशन पर बैठा जो इंतज़ार करूं तेरा तूं कविता सा बनकर खुद ही मेरे सामने आ जाए।


शहर में किराए का कमरा घर नहीं लगता है, भीड़ इतनी होती है कि अब ट्रैन में डर नहीं लगता है।


राह हर ओर से खुली हैं तू कहीं से भी आ जा मेरे अंदर की पटरियों पर स्टेशन बहुत हैं।


रफ़्तार से गुजरती, दोस्ती की रेल के नीचे पाई जाती हूँ, मैं वो गिट्टी हूँ, जो कुचलने को बिछायी जाती हूँ।
 

आखिरी शब्द:

आशा करता हूँ की आपको यह National Railway Day Quotes पसंद आये होंगे जहाँ हमने आपके लिए हमारे देश की ट्रेन के लिए National Railway Day Quotes in Hindi साझा किये है। अगर आपको यह कोट्स पसंद आये हो तो इन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से जरूर शेयर करें। जीवन भी एक सफर है जहाँ हम कहते रहते है और न जाने कितने लोगों से मिलते है बस फर्क इतना है की ट्रेन सिर्फ अपने रास्ते पर चलती है और हम जहां चाहे वहाँ जा सकते है।

इन्हें भी पढ़े:

Reactions

Post a Comment

0 Comments