Dhanteras Images In Hindi: धनतेरस पर बहुत सारे लोगो का मन्ना होता है की अगर घर में सोना नहीं लेके आये तो धनतेरस का अपमान होता है लेकिन अगर मने तो हमारे हिंदुस्तान में बहुत सारे व्यक्ति है जिनके पास खाने तक को पैसे नहीं होते तो अगर वो सोना नहीं लेके आएंगे तो कुबेर जी और माँ लक्ष्मी प्रसन्न नहीं होंगे। हाँ जिसके पास जितना हो सकता है वह उसके हिसाब से घर में कुछ ला सकता है और धनतेरस को मना सकता है।
Happy Dhanteras Images In Hindi
आज के इस लेख में हमने आपके लिए Happy Dhanteras Images साझा की है जिनको आप पढ़ सकते हो और सोशल मीडिया के माध्यम से अपने प्रोफाइल पर शेयर भी कर सकते हो जिससे आपके चाहनेवाले भी इसको पढ़ सकते है। चलिए फिर आपको ले चलता हूँ Happy Dhanteras Images और quotes की ओर।
धनवंतरि आज घर में आएं, स्वास्थ्य धन सबको दे जाएं, लक्ष्मी-गणपति-कुबेर का, हम सभी आशीर्वाद पाएं।।
धनतेरस के पावन अवसर पर, आपके जीवन में सफलता की सीरी बनी रहे, और समृद्धि आपके दरवाजे पर आए। शुभकामनाएँ!”
दीप जले तो रोशन आपका जहान हो पूरा आपका हर एक अरमान हो माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हो शुभ धनतेरस!
दिन-प्रतिदिन बढ़ता जाए आपका कारोबार परिवार में सदा हो प्यार की बरसात सुख-समृद्धि आए आपके द्वार, मंगलमय हो आपको धनतेरस का त्योहार!
प्यारा धनतेरस का त्योहार,खुशियाँ लाये ये आपार,माँ लक्ष्मी विराजे आपके द्वार,सभी कामनाओं को करे स्वीकार शुभकारी हो सबके लिए धनतेरस का ये त्यौहार, धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
धनतेरस का त्योहार, लाए खुशियां अपार धन-धान्य से भर जाए, आपका घर संसार।।
सोने की दुकान और चांदी का खजाना, धनतेरस पर आपके घर में हमेशा हो बरसात। धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएँ!
यह धनतेरस आपके लिए कुछ ख़ास हो,दिलों में खुशियों का और घर में सुख का वास हो,हीरो-मोती से सजा आपके सर का ताज हो,मिटे दूरियाँ, सब आपके पास हो, ये धनतेरस आपके लिए बहुत ख़ास हो.हैप्पी धनतेरस ! - Dhanteras Images Hindi
धनतेरस का ये प्यारा त्यौहार जीवन में लाए खुशियां अपार. माता लक्ष्मी विराजे आपके द्वार करें हर मनोकामना आपकी स्वीकार!
सोने का रथ, चांदी की पालकी,बैठकर जिसमें है माँ लक्ष्मी आई,देने आपको और आपके पूरे परिवार को, धनतेरस की ढेरों शुभकामनाएँ.!
घर में विराजे लक्ष्मी, सदा धन बरसाती रहें सेहत और समृद्धि नित घर में आती रहे!
धनतेरस के इस पावन मौके पर, आपके जीवन में धन, सौभाग्य, और समृद्धि का प्रवाह हो। आपको धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएँ! - Dhanteras Images & Quotes
धनतेरस का प्यारा त्यौहार,जीवन में आपके लायें खुशियाँ अपार,माता लक्ष्मी विराजे आपके द्वार,सभी मनो कामनाएँ हो आपकी स्वीकार! हैप्पी धनतेरस !
हीरे मोती से सजा आपका वास हो,मिटे दूरियां,सब आपके पास हों,ऐसा धनतेरस आपका इस साल हो धनतेरस की शुभकामनाएं!
दीपों से रोशन हो जहान आपका,पूरा हो हर एक अरमान आपका,मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे आप पर, इस धनतेरस हो जाए कल्याण आपका! धन्त्र्योदाशिच्या हार्दिक शुभेच्छा!
लक्ष्मी संग कुबेर आएं, विराजें धनवंतरि और गणपति, धनतेरस के शुभ अवसर पर बरसे धन और संपत्ति।।
सोने के दीपक और चांदनी की किरनें, धनतेरस के इस दिन को और भी ख़ास बना दें। शुभकामनाएँ!”
Hindi Dhanteras Quotes & Images
धनतेरस का ये शुभ दिन आया,सबके लिए नई खुशियाँ लाया,लक्ष्मी, गणेश विराजे आपके घर में,और आपके परिवार पर सदा रहे खुशियों की छाया! हैप्पी धनतेरस!
चांद की चांदनी, बसंत की बहार,फूलों की खुशबू, अपनों का प्यार,मुबारक हो आपको धनतेरस का त्योहार! धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
खूब मीठे-मीठे पकवान खाएं,सेहत में चार चाँद लगाएं,लोग तो सिर्फ चाँद पर गए,आप उस से भी ऊपर जाएं। शुभ धनतेरस 2023.
धनतेरस के पावन मौके पर, मां लक्ष्मी का आशीर्वाद आपके घर आए। धन और सौभाग्य हमेशा आपके साथ हो!
धन धान्य भरी है धनतेरस धनतेरस का दिन है बड़ा ही मुबारक माता लक्ष्मी है इस दिन की संचालक आज करो उनका पूजन जो है जीवन की उद्धारक धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
धनतेरस का यह शुभ दिन सबके लिए है खुशियां लाया लक्ष्मी-गणेश के आशीर्वाद से रहेगी आप पर सुखों की छाया धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
लक्ष्मी जी की कृपा आप पर और आपके समस्त परिवार पर हमेशा बनी रहे। तथा आपके और आपके परिवार के लिए धनतेरस मंगलकारी सिद्ध हो!
धन की बरसात हो, खुशियों की बौछार हो, धनतेरस के इस पावन दिन पर, आपके जीवन में खुशियाँ हमेशा बरसे।”
माता लक्ष्मी की कृपा आप पर सदैव बनी रहे सफलता आपको हर कहीं मिले हेप्पी धनतेरस!
फायदे में आपका कारोबार हो,सुख समृद्धि का विस्तार हो,हर विपदा का विनाश हो,ऐसा धनतेरस का त्योहार हो। आपके लिए धनतेरस मंगलमय हो!
धनतेरस के इस खास मौके पर, धन, शौर्य और सौभाग्य का आपके जीवन में आगमन हो।
दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार होती रहे सदा आप पर धन की बौछार ऐसा हो आपका धनतेरस का त्यौहार धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
धनतेरस का ये प्यारा त्योहार,जीवन में लाएं खुशियां अपार,माता लक्ष्मी विराजें आपके द्वार,सभी कामना करें आपकी स्वीकार।धनतेरस की हार्दिक शुभकामनायें 2023.
इस धनतेरस पर मां लक्ष्मी आपके जीवन में आपके साथ हों, और सभी दुखों को दूर करें।
लक्ष्मी आई आपके द्वार सुख समृद्धी शांती लेकर आपके घर !आप और आपके समस्त परिवार को धनतेरस की हार्दिक बधाई !
मन में शान्ति, घर में सुखों का वास हो, दुखों का हो अंत, खुशियों की सौगात हो,माँ लक्ष्मी का आगाज हो, पूरी आपकी हर आस हो ऐसा धनतेरस आपके लिए इस बार हो। शुभ धनत्रयोदशी!
धनतेरस पर बरसे धन,दीवाली पर खुश हो गया मन, अपने रहे हरदम संग,खुशियों से भरा रहे सबका मन, लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे हरदम धनत्रयोदशी लाभकारी और मंगलकारी हो!
धनतेरस की रात आई है,मां लक्ष्मी का आशीर्वाद साथ लाई है।धन और समृद्धि की बहार लाई है,खुशियों से भरी यह धनतेरस आई है।”
सच्चा धन क्या है? जानते हो क्या? अरे तुम्हें जो आजीविका के साथ साथ शांति भी दे जो जीवन के साथ साथ अंतर में भी उल्लास भर दे अतः इस धनतेरस आप सबको भी सच्चा धन प्राप्त हो!
आला आला दिवाळीचा सण,घेऊनि तुमच्या आयुष्यात आनंदाचे क्षण,दिव्यांनी उजळून निघाली सृष्टी, धन्वंतरीची कायम राहो तुम्हावर कृपादृष्टी धनत्रयोदशीच्या हार्दिक शुभेच्छा!
धनतेरस की रौशनी में आपका जीवन खिल उठे,मां लक्ष्मी की कृपा से आपका घर धन से भर उठे।”
लक्ष्मी आयेगी इतनी की सब जगह नाम होगा दिन रात व्यापार बढ़े इतना अधिक काम होगा घर परिवार समाज में बनोंगे सरताज यही कामना है हमारी आपके लिये धनतेरस की ढ़ेरो शुभकामनायें!
आखिरी शब्द:
आशा करता हूँ की आपको यह Happy Dhanteras Images In Hindi पसंद आये होंगे जहाँ हमने सबसे अच्छे धनतेरस के ऊपर images और quotes साझा किये है। अगर आपको यह पसंद आये हो तो इन्हे सोशल मीडिया के माधयम से अपने मित्रो और रिस्तेदारो को जरूर से भेजे।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box. I request you to use comment box only for queries and feedback.