Dhanteras Quotes In Hindi: धनतेरस के इस पवन पर्व पर अपने सभी प्यार भये बहेनो, रिस्तेदारो को जरूर wish करे जिससे की उनके घर में लक्ष्मी की खुशिया और ज्यादा भड़ जाये। आज का दिन जितना खास होता है उतना ही ज्यादा शोभाग्य वाला होता है क्युकी माँ लक्ष्मी हर किसी पर प्रकट नहीं होती है।
Dhanteras Quotes In Hindi
आज के इस लेख में हमने आपके लिए सबसे अच्छे Dhanteras Quotes In Hindi साझा किये है जिनको आप पढ़ सकते हो और सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर भी कर सकते हो।
लक्ष्मी जी की कृपा आप पर और आपके समस्त परिवार पर बनी रहे.धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
रोशनी का त्योहार आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां लाए,मां महालक्ष्मी आप पर अपनी कृपा बरसाएं, आपको धनतेरस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
दीप जले तो रोशन आपका जहान हो,पूरा आपका हर एक अरमान हो, माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर, इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हो. हैप्पी धनतेरस !Happy Dhanteras.
लक्ष्मी जी कृपा आप पर और आपके समस्त परिवार पर बनी रहे धनतेरस की हार्दिक बधाइयाँ!
माँ लक्ष्मी आपके सभी दुखो का करे नाश इस धनतेरस आपके जीवन में खुशियां आये बहुत खास !!
माँ लक्ष्मी हम गरीबों पर अपनी कृपा बनाये रखना,जब आपकी जरूरत हो तो बिन बुलाये चले आना! - Dhanteras Quotes In Hindi
धनतेरस में बरसे धन,दीवाली पे खुश हो गया मन, आपने रहे हरदम संग,खुशियों से भरा रहे मन. लक्ष्मी जी की कृपा आप पर और आपके समस्त परिवार पर बनी रहे!
आपके घर में धन की बरसात हो, शान्ति का वास हो, संकटों का नाश हो और लक्ष्मी मां हमेशा आपके साथ हों। धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
महालक्ष्मी का हाथ हो,धन दौलत की बरसात हो रहे न दरिद्र कोई धरा पर, ऐसा ही आशीर्वाद हो।
खूब मीठे मीठे पकवान खाए सेहत में चार चाँद लगाये, लोग तो सिर्फ चाँद तक गए हैं,आप उस से भी ऊपर जाये.शुभ धनतेरस की आप सब को बधाईयाँ!
कहे चाहे कोई कुछ भी धन तो है ही सबका ही, चहेता धनवान बनने का खवाब यहाँ हर कोई हैं देखता!
Dhanteras Quotes And Shayari In Hindi
लक्ष्मी जी की कृपा आप पर और आपके समस्त परिवार पर बनी रहे!धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं !
धन धान्य भरी है धनतेरस धनतेरस का दिन है बड़ा ही मुबारक माता लक्ष्मी है इस दिन की संचालक। आओ मिल करें पूजन उनका,जो हैं जीवन की उद्धारक। धनतेरस की शुभ कामनायें!
इस धनतेरस खुशियां बेशुमार हो,अच्छा आपका व्यापार हो और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद हमेशा आपके साथ हो। धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाए!
सोने का रथ, चांदी की पाली, बैठकर जिसमें है माँ लक्ष्मी आई, देने आपको और आपके पूरे परिवार को, धनतेरस की बधाई. हैप्पी धनतेरस!
दीप जले तो रोशन आपका जहाँ हो,पूरा आपका हर एक अरमान हो.मा लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर, इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हो. हॅपी धनतेरस!
आओ मनाये ये धनतेरस का पर्व बड़ी शान से !! आओ एक दूसरे को मिठाई खिलाये हम प्यार से ! - Dhanteras Quotes Hindi
माँ लक्ष्मी आपसे मेरा एक विनम्र निवेदन है,धन बरसे या ना बरसे पर कोई रोटी को न तरसे! हैप्पी धनतेरस 2023.
धनतेरस का शुभ दिन आया,सबके लिए नयी खुशियां लाया,लक्ष्मी गणेश विराजे आपके घर में, सदा रहे सुखों की छाया ! धनतेरस की शुभकामना!
आपके घर हर दिन धन की बरसात हो,मां लक्ष्मी जी का सदा निवास हो,संकट और दुखों का नाश हो,सर पर उन्नति का ताज हो।
आपको धन वर्षा का लाभ मिले आपको जीवन में अपार खुशियां मिले महालक्ष्मी की कृपा से मिले आपको धन दौलत का भंडार मिले।
सफलता कदम चूमती रहे, ख़ुशी आसपास घुमती रहे, यश इतना फैले की कस्तूरी शर्मा जाये,लक्ष्मी की कृपया इतनी हो की बालाजी भी देखते रह जाये! - Quotes on Dhanteras Hindi
धनतेरस के इस मौके पर दिल से यह कामना है !कि आपके जीवन में हमेशा बनी रहे खुशियों की बहार !
धन आपके पास इतना हूँ कि कदमों में आपके हो जमाना,आपके लिए इस धनतेरस मेरी यही है शुभकामना!हैप्पी धनतेरस!
शुभ दिन आया धनतेरस का सबके लिए नयी खुशिया लाया लक्ष्मी गणेश विराजे आपके घर में और सदा आप पे रहे सुखो कि छाया धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाये!
धनतेरस के दिन धन कुबेर आपके घर विराजमान हो आपके घर में खुशियों के साथ साथ सुख समृद्धि का वास हो।
असुर पराजय, देवता विजय दिवस,लक्ष्मी वास, लक्ष्मी कृपा, जय घोष दिवस,अमृत पायो देवता और जीवन पायो राजकुमार, सुख-समृधि-धन-वृद्धि-देव दिवस!
धन की बरसात हो और खुशियों की बौछार !आपके जीवन में धनतेरस का त्योहार!
आखिरी शब्द:
आशा करता हूँ की आपको यह Dhanteras Quotes In Hindi पसंद आये होंगे जहाँ हमने सबसे अच्छे और बढ़िया quotes साझा किये है। आप इनको सभी रिस्तेदारो और घरवालों को जरूर से भेजिए और सबको इस दिन की शुभकामनाये प्रदान करिये।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box. I request you to use comment box only for queries and feedback.