Dhanteras Wishes, Quotes, Status, Shayari, Messages, Images, SMS In Hindi

Dhanteras Wishes In Hindi: धनतेरस हिंदू धन और समृद्धि की देवी देवी लक्ष्मी की पूजा से जुड़ा है। ऐसा माना जाता है कि धनतेरस पर कीमती धातुएं या बर्तन खरीदने से सौभाग्य और समृद्धि आती है। लोग बुरी आत्माओं को दूर रखने और अपने घरों में समृद्धि का स्वागत करने के लिए दीपक और दीये (तेल के दीपक) भी जलाते हैं।

Dhanteras Wishes In Hindi

Dhanteras Wishes In Hindi

यदि आप Dhanteras Wishes In Hindi पढ़ना चाहते हैं तो हमारे पास लेख में आपके लिए सब कुछ है। हमने Dhanteras Wishes लिखी हैं जिन्हें आप अपने दोस्तों, माता-पिता या किसी प्रियजन के साथ साझा कर सकते हैं।

रोशनी का त्योहार आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां लाए मां महालक्ष्मी आप पर अपनी कृपा बरसाएं, आपको धनतेरस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

सबके लिए नई खुशियां लाया,लक्ष्मी, गणेश विराजे आपके घर में, और आपके परिवार पर सदा रहे खुशियों की छाया! धनतेरस की हार्दिक बधाई आपको!

धनतेरस के पावन अवसर पर, आपके जीवन में सफलता की सीरी बनी रहे, और समृद्धि आपके दरवाजे पर आए। शुभकामनाएँ!”

खुशियों की सौगात हो मां लक्ष्मी का आगाज हो,ऐसा आपका धनतेरस का त्योहार हो। धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!

दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार होती रहे सदा आप पर धन की बौछार ऐसा हो आपका धनतेरस का त्योहार।

लक्ष्मी जी कृपा आप पर और आपके समस्त परिवार पर बनी रहे! धनतेरस की हार्दिक बधाइयाँ! - Dhanteras Wishes 

दीप जले तो रोशन आपका जहान हो, पूरा आपका हर एक अरमान हो,मां लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर, इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हों। धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।

दिलो में खुशियां घर में सुख का वास हो,हीरे मोती सा आपका ताज हो,मिटे दूरियां, सब आपके पास हो, ऐसा धनतेरस आपका यह साल हो। धनतेरस की बधाई!

धनतेरस के इस पावन मौके पर, माँ लक्ष्मी आपके घर आएं, और आपके जीवन को खुशियों से भर दें। शुभ धनतेरस!

Dhanteras Hindi Wishes 

लक्ष्मी देवी का नूर आप पर बरसे, हर कोई आपसे मिलने को तरसे,भगवान आपको दे इतने पैसे,कि आप चिल्लर पाने को तरसें.!

माता लक्ष्मी आशीर्वाद देने आये सुख समृद्धि साथ अपने लाएं खुशियां बस जाए आपके जीवन में और दुख का कोई अहसास भी ना आए।धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!

खूब मीठे मीठे पकवान खाए, सेहत में चार चाँद लगाये, लोग तो सिर्फ चाँद तक गए हैं, आप उस से भी ऊपर जाये. शुभ धनतेरस की आप सब को बधाईयाँ!

आपके घर में धन की बरसात हो,शान्ति का वास हो, संकटों का नाश हो और लक्ष्मी मां हमेशा आपके साथ हों। धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।

सोने का रथ, चांदनी की पालकी,बैठकर जिसमें है मां लक्ष्मी आई,देने आपको और आपके पूरे परिवार को धनतेरस की बधाई! - Hindi Dhanteras Wishes

सोने की दुकान और चांदी का खजाना, धनतेरस पर आपके घर में हमेशा हो बरसात। धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएँ!”

करती है पैसो की बारिश कहेते हे हम इसको धनतेरस ये तो है बड़ी सुहानी। धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!

धनतेरस का ये शुभ दिन आया, सबके लिए नई खुशियां लाया,लक्ष्मी गणेश विराजें आपके घर में और आपके परिवार पर सदा रहे! खुशियों की छाया।

धनतेरस का ये प्यारा त्योहार आपके जीवन में लाये खुशियाँ अप्पर माता लक्ष्मी विराजे आपके द्वार, सभी कामना आपकी करे स्वीकार!

Dhanteras Wishes & Quotes Hindi

दीपक की रोशनी,मिठाइयों की मिठास,पटाखों की बौछार, धन-धान की बरसात,हर दिन आपके लिए खुशियां लेकर आए धनतेरस का त्योहार। धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।

धन की ज्योति का प्रकाश,पुलकित हो धरती, जगमग आकाश, प्रार्थना है आप के लिए ख़ास, धनतेरस के शुभ दिन, पूरी हो आपकी हर आस! धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!

धनतेरस की शुभकामनाएं! आपके जीवन में खुशियों की बौछार हो, और सभी दुखों का नाश हो।

करती है पैसो की बारिश कहेते हे हम इसको धनतेरस ये तो है बड़ी सुहानी। धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!

सफलता कदम चूमती रहे,ख़ुशी आसपास घुमती रहे, यश इतना फैले की कस्तूरी शर्मा जाये,लक्ष्मी की कृपया इतनी हो की बालाजी भी देखते रह जाये! - Dhanteras Quotes

सिर पर आपके मां लक्ष्मी का हाथ हो,चारो तरफ से आप पर धन की बरसात हो! शुभ धनतेरस!

मां लक्ष्मी के आगमन के साथ, धनतेरस आपके जीवन को सफलता की ऊँचाइयों तक ले जाए।”

यह धनतेरस आपको अधिक से अधिक सफलता की ओर यात्रा के रूप में धन और समृद्धि प्रदान करे। शुभ धनतेरस!

इन दीपों से रोशन आपका जहान हो, पूरा आपका हर एक काम हो, माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहे आप और आपके परिवार पर,धनतेरस आपके लिए बहुत भाग्यवान हो,धनतेरस की हार्दिक बधाई!

श्री कुबेर मंत्र, ॐ श्रीं ह्रीं दरिद्र विनाशनि धनधान्य समृद्धि देहि, देहि कुबरे शंख विध्ये नम:, धनतेरस की बधाई! 2023.

धनतेरस की रात आई है,मां लक्ष्मी का आशीर्वाद साथ लाई है।धन और समृद्धि की बहार लाई है,खुशियों से भरी यह धनतेरस आई है।”

यह भी पढ़ें:

Reactions

Post a Comment

0 Comments