Happy Dhanteras Wishes & Shayari 2023: Quotes, Images, SMS, Messages In Hindi

Happy Dhanteras Wishes & Shayari: धनतेरस एक ऐसा त्योहार है जिसे सभी भारतीय मनाते हैं और इस त्योहार का सबसे अच्छा हिस्सा यह है कि लोग ज्यादातर सोना खरीदते हैं और घर में लक्ष्मी लाते हैं। धनतेरस पर सोना खरीदने की प्राचीन काल से ही संस्कृति रही है और हम सभी उस परंपरा का पालन करते हैं।

Happy Dhanteras Wishes & Shayari Hindi

यदि आप धनतेरस की शुभकामनाएं पढ़ना चाहते हैं और अपने रिश्तेदारों, दोस्तों, परिवार या किसी को भी शुभकामनाएं और शायरी साझा करना चाहते हैं तो यहां हमने सभी शीर्ष धनतेरस शुभकामनाएं साझा की हैं जिन्हें आपको अवश्य पढ़ना चाहिए।

Happy Dhanteras Wishes Hindi

रोशनी का त्योहार आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां लाए, मां महालक्ष्मी आप पर अपनी कृपा बरसाएं, आपको धनतेरस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

सपनों को नई उड़ान मिले, हर इच्छा परवान चढ़े इस धनतेरस आपकी, सुख और समृद्धि बढ़े।

इस धनतेरस आपको धन मिले खुब सारा,सम्पत्ति मिले हजार, देने के लिए हाथ बड़े,किसी से लेने की विकट समस्या ना आए,आप सभी को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।

इस धनतेरस ईश्वर करे कुछ खास हो,दिलों में खुशियाँ घर में सुख का वास हो,मिटे दूरियाँ सब आपके पास हो, ये धनतेरस आपके लिए खास हो! Happy Dhanteras2023.

आपके घर में पैसों की बरसात हो लक्ष्मी का निवास हो, संकटों का बिनाश हो शांति का वास हो आप सभी को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!

धन धान्य भरी है धनतेरस धनतेरस का दिन है बड़ा ही मुबारक माता लक्ष्मी है इस दिन की संचालक आओ मिल करें पूजन उनका जो है जीवन की उद्धारक धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!

दीप जले तो रोशन आपका जहान हो, पूरा आपका हर एक अरमान हो,मां लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर,इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हों। धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।

धनवंतरि आज घर में आएं, स्वास्थ्य धन सबको दे जाएं, लक्ष्मी-गणपति-कुबेर का, हम सभी आशीर्वाद पाएं।

धनतेरस का ये पावन त्योहार,लाए ख़ुशियाँ जीवन मे अपार,माता लक्ष्मी विराजे आपके द्वार,सभी मनोकामना करें स्वीकार।धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!

प्रगति पर आपका कारोबार हो,घर में सुख शांति का विस्तार हो,हर संकट का नाश हो ऐसा आपका,धनतेरस का त्योहार हो.धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं Happy Dhanteras 2023.

धनतेरस का प्यारा पर्व जीवन में खुशियां लाए हज़ार माँ लक्ष्मी विराजे आपके द्वार सभी मनोकामनाएं पूरी हो आपकी स्वीकार!

धनतेरस का ये प्यारा तोहफा जीवन में लाऐ खुशियाँ अपार माता लक्ष्मी विराजे आपके द्वार और सभी कामनाऐं करे आपकी स्वीकार शुभ धनतेरस!

Happy Dhanteras Wishes & SMS 

दीप जले तो रोशन आपका जहान हो,पूरा आपका हर एक अरमान हो,मां लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर,इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हों!

लक्ष्मी संग कुबेर आएं, विराजें धनवंतरि और गणपति, धनतेरस के शुभ अवसर पर बरसे धन और संपत्ति।।

मां लक्ष्मी देने आशिर्वाद आये,सुख समृद्धि साथ अपने लाये,खुशियां बन जाए जीवन में आपके,और दुःख का कोई एहसास भी ना आये।धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!

विद्या विधार्थी का धन, पौरुष है पुरुष का, माँ के लिए है बच्चा धन,अलग सबका सच्चा धन। आपको यह धनतेरस का त्यौहार बहुत बहुत मुबारक हो!

घनर घनर बरसे जैसे घटा वैसे ही हो धन की वर्षा मंगलमय हो यह त्यौहार भेंट में आये उपहार ही उपहार धनतेरस की हार्दिक बधाई!

इस धनतेरस खुशियां बेशुमार हो,अच्छा आपका व्यापार हो और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद हमेशा आपके साथ हो।

घर में विराजे लक्ष्मी, सदा धन बरसाती रहें सेहत और समृद्धि नित घर में आती रहे!

धनतेरस का शुभ दिन आया,सबके लिए नयी खुशियां लाया,लक्ष्मी गणेश विराजे आपके घर में,सदा रहे सुखों की छाया।धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!

आपको और आपके परिवार को हमारी तरफ से धनतेरस की अग्रिम शुभकामनाएं एवं बहुत साड़ी बधाइयां महालक्ष्मी आपकी सारी इच्छाएँ पूरी करें | Happy Dhanteras 2023.

आपके चेहरे पर मुस्कान रहे इतनी की खुशियों की न रहे कोई कमी मेरी तरफ से आपको और आपके परिवार को मुबारक हो धनतेरस!

इस धनतेरस आपको धन मिले खुब सारा,सम्पत्ति मिले हजार, देने के लिए हाथ बड़े,किसी से लेने की विकट समस्या ना आए,आप सभी को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।

दीप जले तो रोशन आपका जहान हो पूरा आपका हर एक अरमान हो माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हों शुभ धनतेरस !

धन और धान्य से भरी है धनतेरस,धनतेरस का दिन है बड़ा ही मुबारक,माता लक्ष्मी है इस दिन की संचालक, आओ मिल करें पूजन उनका जो है जीवन की उद्धारक। धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!

सोने का रथ चांदनी की पालकी बैठकर जिसमें है माँ लक्ष्मी आई देने आपको और आपके पूरे परिवार को धनतेरस की बधाई!

आखरी शब्द:

आशा करता  हूँ की आपको यह Happy Dhanteras Wishes & Shayari पसंद आयी होगी जहाँ हमने कोशिश की है की आपको सारे सबसे अच्छे धनतेरस की ऊपर wishes इस लेख में साझा करे। अगर आपको धनतेरस से जुड़े यह शुभकामनाये पसंद आयी हो तो इन्हे जरूर शेयर करियेगा।

इन्हें भी पढ़े:

Reactions

Post a Comment

0 Comments