Shubh Dhanteras Wishes 2023: Quotes, Shayari, Status, SMS, Messages In Hindi

Shubh Dhanteras Wishes: धनतेरस का दिन एक बहुत ही पवित्र दिन होता है क्युकी इस दिन कुबेर भगवन और  महा लक्ष्मी जी की सभी पर महान किरपा होती है और सभी कार्य में अपूर्ण वृध्दि होती है इसिलय हमें इस दिन कुबेर जी और लक्ष्मी जी का बहुत बहुत धन्यवाद और पूजन करना चाहिए।

Shubh Dhanteras Wishes Hindi

आज हमने आपके लिए सबसे अच्छे shubh dhanteras wishes साझा की है जिनको आप पढ़ सकते हो और सोशल मीडिया के माध्यम से अपने मित्र, रिस्तेदार और प्रेम करने वालो को शेयर कर सकते हो। तो फिर बिना देरी किये में आपको ले चलता हूँ Shubh Dhanteras Wishes In Hindi की ओर।

Shubh Dhanteras Wishes Hindi

धनतेरस के पावन अवसर पर, आपके जीवन में सफलता की सीरी बनी रहे, और समृद्धि आपके दरवाजे पर आए। शुभकामनाएँ!

सपनों को नई उड़ान मिले, हर इच्छा परवान चढ़े, इस धनतेरस आपकी, सुख और समृद्धि बढ़े।

धन की देवी आप पर कृपा करें, आपके जीवन को समृद्धि और खुशियों से समृद्ध करें। शुभ धनतेरस!

धन धान्य से भरी है धनतेरस, धनतेरस का दिन है बड़ा मुबारक!

सोने का रथ, चांदनी की पालकी,बैठकर जिसमें है माँ लक्ष्मी आई,देने आपको और आपके पूरे परिवार को धनतेरस की बधाई!

धनतेरस के इस पावन मौके पर, माँ लक्ष्मी आपके घर आएं, और आपके जीवन को खुशियों से भर दें। शुभ धनतेरस!”

धनतेरस का त्योहार, लाए खुशियां अपार धन-धान्य से भर जाए, आपका घर संसार।। - Shubh Dhanteras wishes

इस शुभ अवसर पर आप पर स्वास्थ्य, धन और खुशियों की बरसात हो। आपको और आपके परिवार को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!

जो हैं सबके जीवन की उद्धारक, धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!

धनतेरस पर बढ़े आपका धन,कारोबार में नया मुकाम मिले,दुखों का सदा के लिए नाश हो।इसी दुआ के साथ धनतेरस की शुभकामनाएं!

सोने की दुकान और चांदी का खजाना, धनतेरस पर आपके घर में हमेशा हो बरसात। धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएँ!”

घर में विराजे लक्ष्मी, सदा धन बरसाती रहें सेहत और समृद्धि नित घर में आती रहे!

धनतेरस के इस पावन पर्व पर आपका जीवन चांदी से जगमगाए; सोने से चमकें और प्लेटिनम की तरह चकाचौंध करें!

Shubh Dhanteras के ऊपर Wishes

धनतेरस का ये पावन त्योहार, लाए ख़ुशियाँ जीवन मे अपार माता लक्ष्मी विराजे आपके द्वार, सभी मनोकामना करें स्वीकार!

धनतेरस के शुभ अवसर पर,सोने जैसा चमके आपका भाग्य, सफलता आपके कदम चूमे,और घर परिवार में सुख का विस्तार हो। धनतेरस की बहुत-बहुत बधाइयां!

इस धनतेरस पर, आपके जीवन को धन की बरसात और समृद्धि की बौछार मिले। शुभकामनाएँ!”

मेहनत कर्म करने वाले पर, रहे लक्ष्मी जी की कृपा सदा, लाखो खर्च करने के बाद भी, पैसा बचता ही रहे सदा!

दीप जले तो रोशन आपका जहान हो,पूरा आपका हर एक अरमान हो,माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर,इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हों! शुभ धनतेरस!

सोने के दीपक और चांदनी की किरनें, धनतेरस के इस दिन को और भी ख़ास बना दें। शुभकामनाएँ!”

आपके घर में धन की बारिश हो, लक्ष्मी जी का वास हो, सब संकटों का नाश हो, सुख शान्ति का वास हो हैप्पी धनतेरस!

धनतेरस के शुभ अवसर पर,मां लक्ष्मी की कृपा हो आप पर,आपका हर अरमान पूरा हो जाए,खुशियों का जहां आपको मिल जाए!

इस धनतेरस पर, आपके जीवन को खुशियों से भर दें, और समृद्धि के साथ आपको मिले सभी इच्छित लक्ष्य। शुभकामनाएँ!

लक्ष्मी जी कृपा आप पर और आपके समस्त परिवार पर बनी रहे! धनतेरस की हार्दिक बधाइयाँ!

घर परिवार में खुशियों का वास हो,रिद्धि-सिद्धि और मां लक्ष्मी का निवास हो,सुख संपत्ति और धन अपार हो, धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं !

धन की बरसात हो, खुशियों की बौछार हो, धनतेरस के इस पावन दिन पर, आपके जीवन में खुशियाँ हमेशा बरसे।

खूब मीठे मीठे पकवान खाए, सेहत में चार चाँद लगाए, लोग तो सिर्फ गए हैं चाँद तक, आप उस से भी ऊपर जाये! धनतेरस की आप सब को ढेर सारी बधाईयाँ !

खुशियों की सौगात हो,मां लक्ष्मी का आगाज हो, ऐसा आपका धनतेरस का त्यौहार हो। हैप्पी धनतेरस!

धनतेरस के दिन आपके जीवन में सुख, समृद्धि और समृद्धि का सावन हो।”

महालक्ष्मी जी का आशीर्वाद बना रहे, श्री गणेश जी की कृपा बनी रहे,और सुख समृद्धि का अंबार हो, धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!!

घर परिवार में शांति का वास हो,महालक्ष्मी की कृपा बनी रहे,उन्नति का हर शिखर आपके पास हो।Happy Dhanteras.

धनतेरस के इस अवसर पर, आपके जीवन में समृद्धि की वृद्धि हो, और आप हमेशा खुश और समृद्ध रहें।”

मां लक्ष्मी का आशीर्वाद ऐसा मिले आपको,सुख संपत्ति अपार मिले आपको,संसार की सारी खुशियां मिले आपको।धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!

“मां लक्ष्मी के आगमन के साथ, धनतेरस आपके जीवन को सफलता की ऊँचाइयों तक ले जाए।”

फूलों की खुशबू जैसे महके घर आपका,हर रात दिवाली, हर दिन धनतेरस हो,ऐसे ही आप और आपका परिवार फलता फूलता रहे। धनतेरस की बहुत-बहुत बधाई..!

आपके जीवन में सफलता और धन का आगमन हो, धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!

आखिरी शब्द: 

आशा करता हूँ की आपको यह लेख पसंद आया होगा जहाँ आपको हमने धनतेरस पर अपने दोस्तों को विश करने के लिए सबसे अच्छी Shubh Dhanteras Wishes लिखी है। आप इन्हे भेजकर सबके जुबान पर लक्ष्मी जी और कुबेर जी की याद जरूर दिलाये।

इन्हें भी पढ़े:

Reactions

Post a Comment

0 Comments