Ad Code

Patience Quotes, Shayari, Status in Hindi

Patience Quotes in Hindi - हर चीज में patience रखना बहुत आवश्यक होता है चाहे वह कुछ भी हो क्युकी हम लोग बहुत जल्दी हार मान जाते है और फिर उस कार्य को छोड़ देते है लेकिन जितने भी महान व्यक्ति रहे है जिन्होंने बहुत नाम कमाया है कहते है की किसी भी काम को शुरू करने से पहले अपने अंदर पेशेंस जरूर रखिये क्युकी चीजे सफल होने में वक्त लेती है।

Patience Quotes in Hindi

में खुद बहुत सारे काम शुरू कर लेता हूँ लेकिन कुछ ही कामों पर फोकस कर पाटा हूँ और बाकि के कामों को में छोड़ देता हूँ क्युकी मेरे अंदर उतना अच्छा पेशेंस नहीं होता है। आप यह गलती नहीं करें इसलिए हमने इस लेख में आपके लिए सबसे अच्छे Patience Quotes in Hindi साझा किये है जिनको आप पढ़ सकते हो और सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर कर सकते हो। तो फिर बिना वक्त गवाए सीधे भड़ते है Patience Quotes की ओर।

Patience Quotes in Hindi Image

बुलंदियों की उड़ान में हो तो थोड़ा सब्र रख कर उड़ो, परिंदो का कहना है कि आसमान में ठिकाना नहीं होता ।

धीरे धीरे रे मना, धीरे सब कुछ होय, माली सीचे सौ घड़ा ऋतु आये फल होय।

सब्र और सहनशीलता कोई कमजोरियाँ नहीं होती हैं, ये तो अंदरुनी ताकत है, जो केवल मजबूत लोगों में होती है।

सब्र कर ए इंसान ये परेशानियों के दिन भी गुज़र जाएंगे, आज जो तेरी परेशानियों पर हंस रहें हैं कल इन्हीं हंसी उड़ाने वालों के चेहरे उतर जाएंगे ।

जिसमें धैर्य है, वह सारी इच्छित वस्तुएं प्राप्त कर सकते है।

सुख आपके अभिमान की और दुख आपके धैर्य की परीक्षा लेता है, आपका जीवन तभी सफल माना जाता है जब आप दोनों परीक्षाओं में सफल होते हैं।

वो शख्स बहुत ही गरीब होता है जिसके पास सब्र नहीं होता है।

धैर्य कड़वा है, लेकिन इसका फल मीठा है।

सब्र एक ऐसी सवारी है जो अपने सवार को कभी गिरने नहीं देती, न ही किसी के क़दमों में और न ही किसी की नजरों में।

नासमझी और जल्दबाज़ी में उठाए गए, क़दम, कसम और कलम हमेशा तकलीफ ही देते हैं। - Patience Quotes in Hindi

क्रोध के क्षण में धैर्य का एक पल, दुःख के हजारों पलों से बचे रहने में हमारी सहायता करता है।

जो व्यक्ति सब्र का मालिक है वो दुनियां में सभी चीज़ो का मालिक है ।

जैसे स्वर्ण आग में चमकता है, उसी प्रकार धैर्यवान कठिनाई में दमकता है।

खुशी कुछ समय के लिए सब्र देती है, लेकिन सब्र लम्बे समय तक खुशी देता है।

अगर दुनियां में सिर्फ ख़ुशी ही होती, तो हम कभी भी बहादुर बनना और सब्र करने वाले नहीं बन पाते।

वक़्त का काम तो गुजरना है, बुरा हो तो सब्र करो अच्छा हो तो शुक्र करो।

गुस्से के समय में सब्र का एक पल दुःख के हज़ारो पलों से बचे रहने में हमारी मदद करता है।

धैर्य का दुरूपयोग रोष में बदल जाता है।

सब्र कर बंदे मुश्किल हालात भी बदल जाएंगे, आज जो तुझ पर हँसते है कल तुझे देखते रह जाएंगे।

 संयम क्या है Quotes

दुनियां में सब्र और वक़्त ये दो सबसे शक्तिशाली योद्धा हैं।

धैर्य, सारे आनंद और शक्तियों का मूल है।

जल्दी मिलने वाली चीजें, ज्यादा दिन नहीं टिकती, और जो चीजें ज्यादा दिन टिकती है वो जल्दी नहीं मिलती।

जैसे सोना अग्नि में चमकता है, वैसे ही धैर्यवान आपदा में दमकता है। - Dherya Rakhne Ke Upar Quotes

अच्छे शिष्टाचार का परिक्षण बुरे शिष्टाचार के साथ धैर्यपूर्वक रहना है।

स्वर्ग में सब कुछ है लेकिन मौत नहीं है, गीता में सब कुछ है लेकिन झूठ नहीं है, दुनिया में सब कुछ है लेकिन सुकून नहीं है, आज के इंसान में सब कुछ है लेकिन सब्र नहीं है।

जिसे धीरज है और जो श्रम से नहीं घबराता है, सफलता उसकी दासी है।

अगर दुनिया में सब कुछ सहज होता तो, हम कभी बहादुर और धैर्यवान नही बन पाते।

सब्र का घूँट दूसरों को पिलाना कितना आसां लगता है, खुद का मौका आये तो कतरा कतरा जहर लगता है।

ऐसे लोगों को खोजना आसान है जो मरने के लिए तैयार हों, बजाये उनके जो धैर्य के साथ दर्द सहने को तैयार हों।

धैर्य हर चीज की कुंजी है, अंडे को सेने से चूज़ा निकलता है, ना कि अंडे को तोड़ने से।

सफलता की ऊंचाइयों पर हो तो धीरज रखो, क्योंकि पक्षी भी जानता है कि बसेरा आकाश में नहीं है।

धैर्य और समय, दो सबसे शक्तिशाली योद्धा हैं।

धीरज सारे आनंदों और शक्तियों का मूल है।

Patience Quotes & Shayari in Hindi

जिसके पास धैर्य है उसे उसका फल अवश्य मिलता है।

गुजर जायेगा ये दौर भी जरा सा सब्र रख, जब खुशियाँ ही नहीं ठहरी तो गम की क्या औकात है।

सब्र हर चीज़ की कुंजी है, अंडे को सेने से ही चूज़ा निकलता है, ना कि उसे तोड़ने से।

दो चीजें आपको परिभाषित करती हैं, जब आपके पास कुछ भी नही है, तब आपका धैर्य और जब सब कुछ हैं, तब आपका रवैया।

जो व्यक्ति हर गुस्से वाली बात पर सब्र करता है, ऐसे व्यक्ति के गुस्से से सावधान रहना चाहिए।

वक़्त के हाथों जो लुट गया है, मेहनत से वो लौट आएगा, सब्र हर पल यूँ ही बनाये रखना, सफलता का फूल फिर खिल जाएगा।

सभी चीज़ो के साथ हमेशा धैर्यपूर्वक रहना चाहिए लेकिन सबसे पहले खुद के साथ ।

धीर गंभीर कभी उबाल नहीं खाते।

इम्तिहान लेता है सब्र भी सिर्फ मेहनत से काम नहीं चलता, बनाना पड़ता है एक अरसे तक अपना रुतबा, यूँ ही किसी का काम नहीं चलता।

दुश्मन का लोहा भले ही गरम हो, लेकिन हथोड़ा ठण्डा रह कर ही काम दे सकता है।

एक व्यक्ति जो धैर्य रखता है वह बाकी सब चीजों में महारत हासिल कर लेता है।

किसी भी व्यक्ति की सहनशीलता एक खिंचे हुए धागे की तरह होती है, एक सीमा से अधिक खीचे जाने पर उसका टूटना तय है।

उत्साह की कमी को अक्सर धैर्य समझ लिया जाता है। - Patience Quotes Hindi

सभी चीजों के साथ धैर्य रखें, लेकिन, सबसे पहले अपने साथ।

पानी को बर्फ बनने में वक्त लगता है, ढले हुए सूरज को निकलने में वक्त लगता है, थोड़ा धीरज रख थोड़ा और जोर लगाता रह, किस्मत के जंग लगे दरवाजे को खुलने में वक्त लगता है, जो तूने कहा कर दिखायेगा रख यकीन, गरजे जब बादल तो बरसने में वक्त लगता है।

कठिन परिस्थितयो में घबराना नहीं चाहिए बल्कि धैर्य रखना चाहिए।

अपनी ताकत से ज्यादा अपना धैर्य ज्यादा काम करता हैं।

गुस्सा और अहंकार जीवन में क्रेडिट कार्ड की तरह होता है, अभी जितना उपयोग करेंगे बाद में भुगतान ब्याज के साथ करना पड़ेगा ।


आखिर शब्द:

आशा करता हूँ की आपको यह Patience Quotes in Hindi पसंद आये होंगे जहाँ हमने आपके लिए सबसे अच्छे Patience Quotes साझा किये है। किसी भी काम को सफल बनाने के लिए patience का  होना बहुत आवश्यक है और यह बात आप भी जानते है इसलिए धैर्य रखिये और साड़ी परेशानियों का हाल ढूंढिए। 

हमारे जीवन में बहुत सारी परेशानियाँ आती रहती है लेकिन हम उनसे लड़ते नहीं है बल्कि अपना लक्ष्य छोड़कर ऐसा कार्य करने लगते है जिसमें हमको ख़ुशी नहीं मिलती और न ही उसमे भविष्य होता है लेकिन घर की परेशानी की वजह से हमको सब कुछ त्यागना पड़ता है।


इन्हें भी पढ़े:

Reactions

Post a Comment

0 Comments