Ad Code

Motivational Quotes in Hindi For Students / मोटिवेशनल कोट्स

Motivational Quotes in Hindi For Students - विद्यार्थी देश का भविष्य होते है लेकिन इसका अर्थ क्या है? इसका अर्थ है की जब एक बच्चा स्कूल में पढ़ने लगता है तो उसके सफल होने के chances बहुत ज्यादा भड़ जाते है और जब वो सफल होगा तब देश का विकाश अपने आप होगा।  लेकिन अगर हम आज  बात करे तो स्कूल और कॉलेज वो शिक्षा प्रदान नहीं कर पा रहे जो विद्यार्थीओ को सफल होने के लिए आवश्यक है और ऐसी शिक्षा बड़े बड़े कॉलेज में बहुत महंगी होती है जिसके कारन काफी सरे बच्चे अच्छी शिक्षा से वंचित रहे जाते है।

अब विद्यार्थियों के लिए एक आखिर विकल्प है और वो है यूट्यूब और गूगल। इन दोनों जगहों पर दुनिया भर की सारी जानकारी मौजूद है जिनको आप फ्री में या फिर थोड़े पैसे देकर सिख सकते है और आज आपको लाखो रुपया कॉलेज में देने की जरूरत नहीं है।  गूगल कहता है की अगर आपके अंदर कुछ ऐसा है जो हमारे काम का है चाहे आपके पास डिग्री नहीं है  लेकिन फिर भी हम आपको अपने कंपनी में रखने के लिए राजी है।

इसलिए आपको जो भी चीजे पढ़नी है खुद से पढ़े और कॉलेज पर हमेशा निर्भर नहीं रहे।  आज के इस लेख में मेने आपको कुछ ऐसे Motivational Quotes in Hindi For Students शेयर किये है जिन्हे पढ़कर आपको अच्छा लगेगा और अपने लक्ष्य की और भड़ने की ताकत मिलेगी।

बच्चे काम नंबर आने की वजह से घबरा जाते है लेकिन ये Motivational Quotes in Hindi For Students उनको ऐसी ही दर से सामना करने में अहम् भूमिका निभाएंगे।

Motivational Quotes in Hindi For Students / मोटिवेशनल कोट्स 

Motivational Quotes in Hindi For Students

कड़ी मेहनत आपको वहां पहुंचा देती है जहां अच्छी किस्मत शायद आपको पहुंचा दे।

आज दुनिया में लोग परिस्थिति बदलने में लगे है पर जब आपने मन स्थिति बदल दी तब परिस्थितियाँ अपने आप बदल जाएगी l – डॉ. विवेक बिंद्रा

कुछ लोगों का सफल होने का सपना होता है जबकि कुछ लोग सुबह उठकर उस पर काम करने लग जाते हैं l – मार्क जुकरबर्ग

सबसे बड़ा रिस्क रिस्क ना लेना है l – मार्क जुकरबर्ग

आप कभी भी नदी में कूदे बीना उसकी गहराई का अंदाजा नहीं लगा सकते l (Motivational Quotes in Hindi For Students)

जब लोग छोड़ दे तब भी जीतने वाला व्यक्ति उसको छोड़े बीना उस पर लगा रहता है, यही जीतने वाले व्यक्ति और हारने वाला व्यक्ति में तफावत है l

जीतने वाले और हारने वाले व्यक्ति में सिर्फ तफावत यही है,  जीतनेवाला जो करता है वो हारने वाला व्यक्ति करना नहीं मांगता l

अगर आपको आपके जीवन में या विधार्थी जीवन में सफल होना है तो खुद से काम करने से पहले एक प्रश्न पूछे क्या यह सही कार्य है या सरल कार्य?

hum तब तक नही हारते जब तक हम कोशिश करना नहीं छोड़ते - अल्बर्ट आइंस्टीन 

महान कार्य को करने का यही तरीका है कि आप उसे पसंद करें जो आप करना चाहते हैं - स्टीव जॉब्स

सफलता के लिए कोई एलिवेटर नहीं है आपको अपने आप ही सीडीया चडनी होगी l (Motivational Quotes in Hindi For Students)

सफलता के आज ही व्यसनी बन जाओ दूसरे व्यसनों को त्यागो l

अगर आप सफल होना चाहते हो तो आपको अपने काम में एकाग्रता लानी होगी - बिल गेट्स

जो किसी के Fan है उनका कभी कोई Fan नहीं बनता I

जब रास्तों पर चलते चलते मंजिल का ख्याल ना आये तो आप सही रास्ते पर हैI

5 am इसे अभी लिख दो क्योंकि यही समय है, जब सफल विधार्थी जागता है या सोने जाता हैl

परिवर्तन उसे मत दो क्योंकि यह एक चीज है, जो आपको सबसे जल्दी आगे ले जा सकती है l

रास्ते कभी खत्म नहीं होते बस लोग हिम्मत हार जाते हैं तैरना सीखना है तो पानी में उतरना ही होगा किनारे बैठकर कोई गोताखोर नहीं बनता। (Motivational Quotes in Hindi For Students)

जिस काम में काम करने की हद पार ना फिर वो काम किसी काम का नहींI

हर कोई जन्म से ही किसी ना किसी काम में Champion होता है I बस पता चलने की देर होती है I

अनुशासन ही सिद्धि और लक्ष्य को जोड़ने वाला पुल है l

बहुत ज्ञानी होने से मान नहीं मिलता परन्तु मान देने से मान मिलता है l

जो सही करने की हिम्मत उसी में आती है जो गलती करने से नहीं डरते है I

अगर आपने सफर शुरू कर ही दिया है तो बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं होगा क्योंकि वापस आने में जितनी दूरी तय होगी क्या पता मंजिल उससे भी पास हो

अपने आप को बेहतर बनाने में व्यस्त रखो, आपके पास किसी की आलोचना करने के लिए समय नहीं है l

जिसने भी किया है कुछ बड़ा वो कभी किसी से नहीं डरा। (Motivational Quotes in Hindi For Students)

अगर आप खुद ही खुद पर भरोशा नहीं करोगे तो कोई और क्यों और करेगाI

विश्वास एक ऐसी ताकत है जिससे उजड़ी हुई दुनिया के अंधकार को मिटाया जा सकता है। 

अगर आपको सफल होना है वह आपको विधार्थी जीवन में हो या फिर आप के जीवन में तो सिर्फ दो शब्द जान लीजिये और वह है “अभी” जो करना है वो “अभी” काम करे l

प्रश्न पूछना और उसका जवाब जानने के लिए चेष्टा करना वो एक विधार्थी का एक विशिष्ट लक्षण है l (Motivational Quotes in Hindi For Students)

जिसने भी खुद को खर्च किया है I, दुनिया ने उसी को Google पर Search किया है I

अगर सूरज के तरह जलना है तो रोज उगना पड़ेगा।

लिखने वाले अपनी तकदीर टूटी हुई कलम से भी लिख देते I

ज़िंदा वही है जिसके हौशलों के तरकस में कोशिशों की तीर बची है I

अपनी स्वास्थ्य पर ध्यान देना मत भूलें क्योंकि यह वही चीज है जिसे आप अपने लक्ष्य पर पहुंच सकते हैं l

हमें समुद्र की तरह बनना चाहिए जैसे उसमे हजारो नदियाँ जाने के बावजूद भी उसके स्वभाव  में कोई परिवर्तन नहीं होता, उसी तरह हम भी कितने भी सफल हो जाये हमारा स्वभाव की जिसने आपको इतना सफल बनाया उसको कभी भी भूलना नहीं चाहिए l

केवल ज्ञान ही ऐसा अक्षर तत्व है जो कहीं भी, किसी अवस्था और किसी काल में भी मनुष्य का साथ नहीं छोड़ता l

मेहनत इतनी खामोशी से करो की  कामयाबी शोर मचा दे l - संदीप माहेश्वरी (Motivational Quotes in Hindi For Students)

इतना काम करिये की काम भी आप का काम देखकर थक जाय I

उम्मीद और विश्वास का छोटा सा बीज, खुशियों के विशाल फलों से बेहतर और शक्तिशाली है।

आखिरी शब्द:

सफल होने के लिए नंबर मायने नहीं रखते, अगर कुछ मायने  रखता है तो वो है आपका हुनर, जज्बा और ज्ञान।  ये चीजे आपको जिंदगी जीने में मदद करती है और आपको जीवन भर प्रेरित करती है।  एक विद्यार्थी बहुत जल्दी टूट जाता है बिखर जाता है जब उसके काम नंबर आते है, टीचर डांट देते है या फिर कोई लड़की सुविकर नहीं करती लेकिन ये सब सिर्फ जिंदगी के पड़ाव है जिन्हे हमें पार करना होता है और अपने को अपने से मिलाना होता है।  

आशा करता हूँ की आपको ये Motivational Quotes in Hindi For Students पसंद आये होंगे जहाँ हमने आपको बहुत सरे महापुरषो और अलग Motivational Quotes in Hindi For Students प्रदान किये है। ये कोट्स आपको जरूर आपकी जिंदगी में आगे भड़ने के लिए प्रोत्साहित करेगी।

इन्हे भी पढ़े:

Reactions

Post a Comment

0 Comments