Ad Code

[Best] Motivational Speech in Hindi 2021

Motivation एक ऐसी चीज है जो मुर्दे में भी जान डाल देती है।  हम तो इंसान है।  motivation समय समय पर लेना बहुत जरूरी होता है क्युकी हमारे पुरे दिन में एक वक्त ऐसा आता है जब वो अपना रास्ता भूल जाते है तो ऐसे वक्त में उनको motivation की जरूरत होती है। अब motivation किसी भी प्रकार से ली जा सकती है चाहे वो motivational speech के रूप में हो या वीडियो और किताब के रूप में इसीलिए आज हम आपके लिए best motivational speech in hindi लेके आये है जो आपको motivate करने में मदद करेंगी।  

में आपसे वादा करता हूँ की आपको ये motivational speech in hindi जरूर पसंद आएगी क्युकी हमने इस motivational speech in hindi में उन सारी बातो का धियान रखा है जो एक व्यक्ति को motivate करने के लिए आवश्यक है। 

बिना वक्त और बर्बाद किये सीधे चलते है।  हमारे इस best motivation speech in hindi के साथ आखिर तक बने रहिएगा जिससे आप इस लेख के एक एक कोट को जान पाए। 


Best Motivational Speech in Hindi

Best Motivational Speech in Hindi




अगर आप बे-वजह हर वक्त किसी का attitude सहोगे तो, वो व्यक्ति आप पर हावी होता चला जाएगा और आपकी respect करना बंद कर देगा इसलिए जरुरत से ज्यादा किसी का attitude भी मत सहिये.


बेवजह कभी किसी से खफा मत हो और यदि कोई तुम्हें बेवजह attitude दिखाए तो उससे कहो चल निकल अभी के अभी दफा हो.


तूफान में कश्तियाँ और घमंड में हस्तियाँ डूब जाती हैं..!


पसंद उसे कीजिये जो आप में परिवर्तन लाए, वरना प्रभावित तो मदारी भी कर लेते हैं।


मतलबी नहीं मैं बस दूर हो गया हूँ.. 


New Hindi Motivation Speech



उन लोगों से जिन्हे मेरी ताकत अपने लफ्ज़ो में डालो, आवाज में नहीं क्योंकि फसल बारिश से उगती हैं बाड़ से नहीं..


हम उस दौर में जी रहे हैं.. जहाँ मासूमियत को बेवकूफी कहा जाता हैं..


जरूरत नहीं फ़िक्र हो तुम, कर न पाऊं कहीं भी वो जिक्र हो तुम



'समय' न लगाओ तय करने में,.. आपको क्या करना है...!" वरना 'समय' तय कर लेगा कि, "आपका क्या करना है....!!


धोखे ऐसे ही नहीं मिलते लोगों का भला करना पड़ता है जनाब!


वहाँ तूफान भी हार जाते है.. जहाँ कश्तियाँ जिद पे होती है..


Best Motivational Speech in Hindi For Boys 



पत्थर में एक ही कमी है कि वो पिघलता नही.. लेकिन यही उसकी खूबी है कि वो बदलता भी नहीं... 


दुनिया का सबसे मुश्किल काम, अपनों में, अपनों को ढूंढ़ना.


उस जगह पे हमेशा 'खामोश' रहना.. जहाँ 'दो कौड़ी के लोग अपनी 'हैसियत के गुण गाते हैं.


जिंदगी खेलती उसी के साथ है, जो खिलाड़ी बेहतरीन होता है । दर्द सबके एक है मगर हौसले सबके अलग अलग है। फर्क सिर्फ इतना है, कोई हताश होकर बिखर जाता है तो कोई संघर्ष करके निखर जाता है।


अमेरिकी लेखक Zig Ziglar कहते है हर बहाना किनारे रख दीजिये और इस बात को याद रखिये की हाँ मैं कर सकता हूँ.


Inspirational Speech in Hindi



ये तीन चीजें काफी है जिंदगी का सुकून छीनने के लिए..  झूठा प्यार, मतलबी यार, पंचायती रिश्तेदार


एक दिमाग वाला दिल मुझे भी दे दे ख़ुदा.. ये दिल वाला दिल सिर्फ़ तकलीफ़ ही देता है.


सबसे बड़ा गुरु ठोकर हैं, खाते जाओगे सीखते जाओगे


हजार गम मेरी फितरत नही बदल सकते.. क्या करू मुझे आदत मुस्कुराने की है..


जिन लोगों को दुनिया बेवकूफ मानती है वो लोग जब अपना करियर बनाने पर आ जाते है तो वे करियर नहीं सीधा इतिहास बनाते है. करियर उनके लिए फिर बहुत छोटी चीज है !


मै थक गया था परवाह करते करते, जब से बेपरवाह हूँ, आराम सा है।


कुछ Insults ऐसी होती है जो दिल में छप जाती है फिर उन्हीं से इतिहास छपता है ।


  Motivational Speech For Students


कामयाबी के सफर में धूप बड़ी काम आई छाव मिली होती तो सो ही गए होते


कभी किसी के सामने अपनी सफाई पेश मत करना क्योंकि जिसे तुम पर विश्वास है उसे जरूरत नहीं । और जिसे तुम पर विश्वास नहीं वो मानेगा ही नहीं


जब भी तुम्हारा हौंसला आसमान तक जाएगा याद रखना कोई ना कोई पंख काटने जरुर आएगा


अगर कोई आपको नीचा दिखाना चाहता हैं तो इसका मतलब हैं आप उससे उप्पर हैं...


हर चीज की कीमत समय आने पर ही होती हैं.. मुफ्त में मिलता हुआ ये ऑक्सीजन अस्पताल में बहुत महंगा बिकता हैं..


लोग आपसे नहीं, आपकी स्थिति से हाथ मिलाते


मान लो आपके सामने गुंडे खड़े हो और वह आपकी मां को मारना चाहते हैं तो आप क्या करोगे! बिना कुछ सोचे समझे उनसे लड़ने लग जाओगे वैसे ही यदि आपकी जिंदगी का कोई बड़ा मकसद हो तो आप किसी भी से भी लड़ सकते हैं.


सपना एक देखोंगे, मुश्किलें हजार आयेंगी लेकिन वो मंजर बड़ा खूबसूरत होगा जब कामयाबी शोर मचाएंगी।


हुकुमत वही करता है, जिसका दिलों पर राज हो!


Motivational Speech in Hindi Written 


एक ऐसा लक्ष्य भी होना चाहिए जो सुबह उठने पर मजबूर कर दे. अपनी पढ़ाई के लिए ज़िद्दी हो जाओ-जब तक ये चेप्टर पूरा नहीं करूंगा... ना मोबाइल यूज़ करूँगा,ना बाहर जाऊंगा,ना किसी से बात करूंगा,ना सोऊंगा,ना खाना खाऊंगा. जब तक अपनी पढ़ाई को लेकर आप इतने ज़िद्दी नहीं बनोगे तब तक आप स्टडी में कुछ बेहतर अचीव नही कर पाओगे.


उतर चढाव के बाद भी अगर कोई इंसान आपका साथ नहीं छोडता तो उस इंसान की कदर हमेशा करो



कमज़ोर बदला लेते है मजबूत माफ़ करते है समझदार नजर अंदाज करते है।


दरवाज़ा छोटा ही रहने दो अपने मकान का; जो झुक के आ गया समझो वही अपना है..


ये जो हालात है मेरे एक दिन सुधर जाएंगे... मगर काफी लोग मेरे दिल से उतर जाएंगे.

जिंदगी को कभी तो खुला छोड़ दो जीने के लिए.. क्योंकि बहुत संभाल के रखी चीज़ वक़्त पर नहीं मिलती..


Speech For Motivation 


तजुर्बा बता रहा हुँ दोस्त, दर्द, गम, डर जो भी है बस तेरे अंदर है खुद के बनाये पिंजरे से निकल के देख तू भी एक सिकंदर है।


जब लोग खफा होने लग जाये तो आप समझ लेना आप सही राह पर है।


तुम जलन बरकरार रखना, हम जलवे बरकरार रखेंगे!


खुद को स्पेशल समझे क्योंकि भगवान कुछ भी फ़ालतू में नही बनाते


ज़हर का भी अपना हिसाब है, मरने के लिए थोड़ा सा और जीने के लिए बहुत सारा पीना पड़ता है!


चिंता और तनाव दूर करने का बस एक ही उपाय हैं.. आँखे बंद करके सुबह शाम मंत्र बोलिए भाड़ में गई दुनिया "


मौका देने वाले को धोका और धोका देने वाले को 'मौका कभी भी नहीं देना चाहिए.


कभी पीठ पीछे आपकी बात चले तो घबराना मत क्योंकि बात तो उन्हीं की होती है "जिनमें कोई बात होती है"



एक दिमाग वाला दिल मुझे भी दे दे ख़ुदा.. ये दिल वाला दिल सिर्फ़ तकलीफ़ ही देता है..


एक बार अगर किसी इंसान पर से भरोसा उठ जाए तो फिर वो जहर खाये या कसम कोई फर्क नहीं पड़ता..


कौन काबिल है और कौन नहीं, यह तो सिर्फ वक़्त ही बताता


Best Inspirational/Motivational Speech 


काबिलियत इतनी बढाओ कि तुम्हे हराने के लिए कोसिस नहीं सा ज़िस करनी पड़े।


किसी की चंद गलती पर न कीजिये कोई फैसला.. बेशक कमियां होगी पर खूबियां भी तो होगी.


इंसान खुद की गलती पर अच्छा वकील बनता है और दुसरो की गलती पर सीधा जज बन जाता है..


ऐ जिंदगी तेरे जज्बे को सलाम, पता है की मंजिल मौत है फिर भी दौड़े जा रही है।



रख हौसला वो मंज़र भी आएगा प्यासे के पास चलकर समंदर भी आएगा, थक कर न बैठए मंज़िल के मुसाफ़िर, मंज़िल भी मिलेगी और मिलने का मज़ा भी आएगा.


अपना और पराया क्या है? मुझे तो बस यही पता है जो भावनाओं को समझे वो अपना और जो भावना से परे हो वो पराया जो दूर रहकर भी पास हो वो अपना । और जो पास रहकर भी दूर हो वो पराया


कीमत दोनों की चुकानी पड़ती है, बोलने की भी और चुप रहने की भी...!!



दोस्त बेशक एक हो लेकिन ऐसा हो जो अलफ़ाज़ से ज़्यादा ख़ामोशी को समझे


हारना मंजूर है मुझे पर खेल तो बड़ा ही खेलूंगा


लोग क्या कहेंगे यह सोच कर जीवन जीते हैं। भगवान् क्या कहेंगे क्या कभी इसका विचार किया ?

CLosing Lines:


आशा करता हूँ की आपको ये best motivational speech in hindi पर लेख अत्यधिक पसंद आया होगा।  जैसे मेने वडा किया था की में इस motivational speech in hindi के  लेख में उन सब चीजों का उल्लेख करूँगा जो आपको motivate करने के लिए जरूरी है तो मेने अपना वादा पूरा करने की पूरी कोसिस है। 

अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो इसको अपने स्टेटस, स्टोरी पर भी लगाए और दोस्तों के साथ शेयर करे। 

अगर आपको भी लिखने का शोक है या इस लेख को पड़ते पड़ते कोई motivational speech सूझी हो या कोई कोटे तो उसे हमारे साथ कमेंट जरूर शेयर करे।  अगर वो हमें पसंद आया तो हम उसको अपने लेख में भी डाल सकते है आपके नाम के साथ।  
Reactions

Post a Comment

0 Comments