Ad Code

Motivational Messages in Hindi / मोटिवेशनल मैसेज

Motivational Message in Hindi - जीवन में हर किसी को पाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है लेकिन उस संधर्ष को करने के लिए हमेशा किसी न किसी की बात या फिर कोई motivational messages ही हमें जिंदगी भर जीने का साहस देता है। सफलता को चूमने का ख्वाब हर कोई देखता है लेकिन वो सफलता हर किसी को नहीं मिलती क्युकी हर कोई व्यक्ति उतना कठिन परिश्रम नहीं कर पता। आज के युग में कुछ ऐसे महापुरुष है जिनकी वजह से हम मोटीवेट रह पते है और अपने काम पर ध्यान लगा पाते है और उनकी ही इस मोटिवेशन के कारण आज हिंदुस्तान इतना ज्यादा आगे भाड़ रहा है।

अगर कोई व्यक्ति बोलता है की वो मोटीवेट नहीं हो पता अपने काम को करने के लिए तो वह झूठ बोलते है क्युकी youtube और गूगल के माध्यम से हर कोई व्यक्ति अपने आप को मोटीवेट रख सकता है और उस सफलता की और भड़ सकता है। आज आप इस लेख को पढ़ रहे है क्युकी आप अपने आपको मोटीवेट रखना चाहते है जिसकी वजह से आप अपने अंदर उठी ज्वाला को जलाये रखे और जो पाना चाहते है वो पा सके।

>

Motivational Messages in Hindi

आज में आपको इस लेख वो देने वाला हूँ जिसके लिए आप आये है। यहां हमने सबसे अच्छे Motivational Messages in Hindi साझा किये है जिनको आप पढ़ सकते हो और अपनी जिंदगी में प्रयोग कर सकते हो। धियान रहे की इन Motivational Messages in Hindi ज्यादा से ज्यादा शेयर करियेगा क्युकी अगर आपके एक शेयर करने से किसी की जिंदगी बदलती है तो उससे बड़ी बात और कुछ नहीं।

Motivational Messages in Hindi

सिर्फ मरी हुई मछली को पानी का बहाव चलाती है 
जिस मछली में जान होती है वह अपना रास्ता खुद बनाती है।

ये रस्ते इतने आसान भी नहीं है,
घर की तितलियों को छोड़ना पड़ता है,
इन ख्वाबो के परिंदों के पीछे भागते भागते।

हर छोटा बदलाव बड़ी कामयाबी का हिस्सा होता है

अपनी किसी से तुलना मत करो, 
जैसे चांद और सूरज की तुलना नहीं की जा सकती 
क्योंकि यह दोनों अपने वक्त पर चमकते हैं।

मन के भावों को जता रही हिंदी,
साहित्यिक दर्शन करा रही हिंदी,
अपनी हिंदी जोड़ती है दिलों को,
विश्व में परचम लहरा रही हिंदी।

जो रातों को कोशिशों में गंवा देते हैं, वहीं सपनों की चिंगारी को और हवा देते हैं।

जब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है, 
तब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते।

परिवार का साथ खुशनसीबों को मिलता है,
जिसमें खु़शियों का सुंदर संसार पलता है।

अकेले ही तय करने होते हैं कुछ सफर,
ज़िंदगी के हर सफर में हमसफ़र नहीं मिला करते।
Success Messages in Hindi

अपने हौसले को ये मत बताओ कि तुम्हारी परेशानी कितनी बड़ी है, 
अपनी परेशानी को यह बताओ कि तुम्हारा हौसला कितना बड़ा है।

यदि आप सही है तो, आपको गुस्सा होने की जरूरत नहीं,
और यदि आप गलत है तो, आपको गुस्सा होने का कोई हक नहीं।

ज्ञान से शब्द समझ में आते हैं और अनुभव से अर्थ।

अच्छा बोलने से बेहतर है कि हम कुछ अच्छा करें।

जिंदगी जख्मों से भरी है वक्त को मरहम बनाना सिख लों, 
हारना तो है ही मौत के सामने पहले जिंदगी से जीना सिख लो।

दुनियाँ में दो तरह के लोग होते है 
एक वो जो दुनियाँ के अनुसार खुद को बदल लेते है 
और दूसरे वो जो खुद के अनुसार दुनियाँ को बदल देते है।

आँख खोलू तो चेहरा मेरी माँ का हो,
आँख बंद हो तो सपना मेरा माँ का हो,
मैं मर भी जाऊ तो कोई गम नहीं, लेकिन,
गर कफन मिले तो दुपट्टा मेरी माँ का हो।

थोड़ा डुबूंगा, मगर मैं फिर तैर आऊंगा, 
ऐ ज़िंदगी, तू देख, मैं फिर जीत जाऊंगा।

हम कई बार असफल हो सकते है लेकिन हार नहीं सकते।

खैरात में मिली हुई खुशी हमे पसंद नही है,
क्यूंकि हम गम में भी नवाब की तरह जीते है।
Motivational Messages Hindi

ठुकरा दिया जिन्होंने मुझे मेरा वक्त देख कर, कसम खाता हूं, 
ऐसा वक्त लाऊंगा की मिलना पड़ेगा मुझसे वक्त लेकर।

बीते हुए को नहीं बदला जा सकता है, 
लेकिन भविष्य आपके हाथ मे है।

आया सांता आया लेके खुशिया हज़ार,
बच्चो के लिए गिफ्ट्स और ढेर सारा प्यार,
हो जाये खुशियों की आप सब पर बहार,
मुबारक हो आपको क्रिसमस का त्यौहार।

धैर्य रखना, कभी निराश मत होना,
जिसने तुमको बनाया है वो इस ब्रम्हांड का सबसे बड़ा लेखक है।

पहाड़ की ऊंचाई आगे बढ़ने से नहीं रोकती बल्कि आपके जूते में पड़े कंकड़ आपको आगे बढ़ने से रोकते हैं।

सब ने पैसा तो बहुत कमा लिया,
पर उस पैसे का क्या मोल है,
अपनो का प्यार और अपनो से रिश्ता,
इन पैसोँ से कही अधिक अनमोल है।

दुनिया चुप रहती कब हैं,
कहने दो जो कहती है।

काँटों पर चलकर फूल खिलते हैं, 
विश्वास पर चलकर भगवान मिलते हैं।

ना संघर्ष, ना तकलीफ,
तो क्या मज़ा है जीने में,
बड़े बड़े तूफ़ान थम जाते हैं,,
जब आग लगी हो सीने में।

मुसाफ़िर कल भी था मुसाफ़िर आज भी हूँ, 
कल अपनों की तलाश में था आज अपनी तलाश मैं हूँ।

अगर एक दिन अपने आप पर गर्व करना है तो आज हार मत मानो।

नाराजगी कभी वहाँ मत रखियेगा जहाँ,
आपको ही बताना पड़े की आप नाराज हो।

जिसने भी खुद को खर्च किया है दुनिया ने उसी को Google पर search किया है। - Motivational Messages in Hindi

अपने लक्ष्य को निर्धारित करना इसे हासिल करनें का पहला कदम है।

ये गंदगी तो महल वालो ने फैलाई है “साहिब”
वरना गरीब तो सङको से थैलीयाँ तक उठा लेते है।

अक्सर अकेलेपन से वहीं गुजरता है जो ज़िंदगी में सही फैंसलों को चुनता है।

नजर ने नजर से मुलाकत कर ली रहे दोनो खामोश मगर बात कर ली,
इस जमाने में उसने बडी बात कर ली जिसने अपने आप से मुलाकात कर ली।

सबको पता है कि मौत आनी है एक दिन,
फिर भी बेखबर सब यूँही जिये जा रहे हैं,
औरों को तो नसीहत देते हैं खुश रहने की,
और खुद है कि लहू के घूँट पिये जा रहे हैं।

भाग्य से जितना अधिक उम्मीद करेंगे वह उतना ही निराश करेगा,
कर्म में विश्वास रखो आपको अपनी अपेक्षाओं से सदैव अधिक मिलेगा।

सच परेशान हो सकता है लेकिन हार नहीं सकता।

रूठे हुए अपनों को मना लूंगा एक दिन,
दिल का घर फिर से बसा लूंगा एक दिन,
लगने लगे जहाँ से हर मंज़र मेरा मुझे,
ख़्वाबों का वो जहान बना लूंगा एक दिन,
अभी तो शुरुआत हुई है इस सफ़र की
बेरंग ज़िन्दगी में रंग सजा लूंगा एक दिन ।

मिली है अगर ज़िंदगी तो मिसाल बनकर दिखाईये, 
वरना इतिहास के पन्ने आजकल रिश्वत देकर भी छपते है।
Motivational Messages Hindi

मंजिले बहुत है और अफ़साने भी बहुत है,
जिंदगी की राह में इम्तिहान भी बहुत है,
मत करो दुःख उसका जो कभी मिला नही,
दुनिया में खुश रहने के बहाने भी बहुत है।

बेजान चीज़ो को बदनाम करने के,
तरीके कितने आसान होते है,
लोग सुनते है छुप छुप के बाते,
और कहते है के दीवारो को भी कान होते हैं।

जीत निश्चित हो तो कायर भी लड़ सकते है। बहादुर वो कहलाते है जो हार निश्चित हो, फिर भी मैदान नहीं छोड़ते।

अगर किसी चीज को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे  मिलाने में लग जाती है।

संघर्ष में आदमी अकेला होता है,
सफलता में दुनिया उसके साथ होती है,
जब-जब जग किसी पर हँसा है,
तब-तब उसी ने इतिहास रचा है।

मंजिल इंसान के हौसले आज़माती है, सपनों के पर्दे आँखों से हटाती है,
किसी भी बात से हिम्मत ना हारना; ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती है।

जब तक आप कोई काम कर नहीं लेते है तब तक ये असंभव ही लगता है।

मैं बड़ो कि इज़्जत इसलिए करता हु,
क्यूंकि उनकी अच्छाइया मुझसे ज़्यादा है,
और छोटो से प्यार इसलिए करता हु,
क्यूंकि उनके गुनाह मुझसे कम है।
- Motivational Messages in Hindi

जो कच्चे मकानों में जन्म लेते हैं वहीं ऊंची मिनारों को जन्म देते हैं।

घड़ी को देखो मत, बल्कि वो करो जो घड़ी करती है, बस चलते रहो।

जिनके उपर जिम्मेदारियों का बोझ होता है उनके पास रूठने और टूटने का वक्त नहीं होता है।

एक समर्थ व्यक्ति के पिछे कई समर्थ साथी भी होते है। अकेला कोई कुछ नहीं होता।

सम्भव की सीमा जानने का केवल एक ही तरीका है असम्भव से भी आगे निकल जाना।

जो तुफानों में पलते जा रहे हैं, वहीं दुनिया बदलते जा रहे है- जिगर मुरादाबादी

आखिरी शब्द:

आशा करता हूँ की आपको ये motivational messages in hindi पसंद आएगा जहाँ हमने आपके लिए सबसे अच्छे motivational messages in hindi साझा किये है। अगर आपको ये कोट्स पढ़कर मोटिवेशन मिला हो तो शेयर करियेगा और अपन रिश्तेदार और दोस्तों को भी मोटीवेट करियेगा जिससे वो भी अपनी लाइफ में कुछ बड़ा कर पाए।

इन्हे भी पढ़े:

Reactions

Post a Comment

0 Comments