Ad Code

Matlabi Paise Ki Duniya Hai Shayari (मतलबी दुनिया शायरी)

Matlabi Paise Ki Duniya Hai Shayari - आजकल के इस युग में हर किसी को सिर्फ पैसे से प्यार है और वह पैसे के लिए कुछ भी कर सकता है। अगर आपसे कोई प्यार से बात कर रहा है तो आप समझ जाइये की उसका आपसे कुछ न कुछ मतलब है जिससे उसको फायदा हो सके। कहते है की जिनको आप जानते नहीं थे वो भी आपके पास आने लगते है जब आप बड़े आदमी बन जाते हूँ क्युकी यह Matlabi Paise Ki Duniya Hai जहाँ सिर्फ और सिर्फ पैसा चलता है।

अगर आपके पास पैसा है तो आप इस दुनिया में बहुत ऊपर तक जा सकते हो लेकिन अगर आपके पास पैसा नहीं तो आप कुछ भी नहीं हो और कोई भी आपका साथ नहीं देगा। मेरा भी सिर्फ एक ही मकसद है और वह है की बड़ा आदमी बनना क्युकी जीवन में सिर्फ उसी को यद् रखते है जो कुछ बड़ा करता है वरना गरीब लोगो को कोई याद नहीं रखता है।

Matlabi Paise Ki Duniya Hai Shayari Hindi

आज के इस लेख में हमने आपके लिए सबसे अच्छी Matlabi Paise Ki Duniya Hai Shayari लिखी है जिनको आप पढ़ सकते हो और अपने सोशल मीडिया के माधयम से सबको शेयर भी कर सकते हो। जीवन में कुछ भी करियेगा लेकिन घमंड मत करना क्युकी पैसा सिर्फ एक माध्यम है होने जरूरत को पूरा करने का। असली सुकून तो घरवालों के साथ घूमने में आता है।

Matlabi Paise Ki Duniya Hai Shayari image

कुछ ऐसे ही हो रहा है रिश्तों का विस्तार, जिससे जितना मतलब, उससे उतना प्यार।

पैसा एक बात बोलता है बन्दा अगर तेरे जेब मै हूं तो दुनिया तो पूछेगी कि तू कैसा है।

दरवाजें बड़े करवाने है, मुझे अपने आशियाने के, क्योकि कुछ दोस्तो का कद बड़ा हो गया है चार पैसे कमाने।

जब जेब में रूपये हो तो, दुनिया आपको औकात देखती हैं, और जब जेब में रूपये न हो तो, दुनिया अपनी औकात दिखाती हैं।

Matlabi Paise Ki Duniya Hai image

इंसान की अकड़ तो वाजिब हैं जनाब, पैसा आने पर तो बटुआ भी फूल जाता हैं।

जो लोग अपनी ठोकरों में यह जहाँ रखते है, बड़े दिल वाले अक्सर जेब में पैसा कहाँ रखते है।

पैसे की कीमत को मैंने इतना ही जाना है, अमीर चाहे जितना हो जाओ, दाल-रोटी ही खाना है।

में पैसा हु जो नई रिश्तेदारी बनाता हूं, मगर असली और पुरानी बिगाड़ देता हूं। - Matlabi Paise Ki Duniya Hai Shayari

ना किसी का पैसा चाहिए ना किसी की जान चाहिए, जो मुझे समझ सके बस ऐसा इंसान चाहिए।

लोग खोजने है तो परवाह करने वालों को खोजिए, यूज करने वाले तो आपको खुद ही खोज लेंगे।

दुनिया की बातों का हम ऐतबार नहीं करते हैं, जमीर का सौदा करके हम प्यार नहीं करते।

जो बात करते थे कभी खुद, मलहम लगाने की आज वो खुद ही घाव दे गये हैं।

सिर्फ पैसे से ही लोग हम से जुड़े होते हैं

Matlabi Duniya in Hindi

अपने मतलब के लिये लोग अक्सर बदल जाते हैं, वे अपनो को पीछे छोड़ कर आगे निकल जाते हैं, कोई मरता भी हो तो उनकी बला से, वो तो मरे पर कदम रखकर आगे बढ़ जाते हैं।

जिनकी दुआ किया करते है हजारों में, वहीं बेचते है रिश्ते बाजारों में।

देख ली आज कल की यारी, सब बदल रहे है बारी बारी।

जब पैसा होता है ना तो अच्छी अच्छी जगह पहुच होती है।

मतलबी दुनिया का इतना सा उसूल है, आज तेरा दिन है तुझे यार बनाना हैं। 

सच्चे मित्र ढूंढिए मतलबी यार तो अपने आप आपको ढूंढ लेंगे।

अपने से बस उतना ही रूठो की, अपनी बात और सामने वाले का इज्ज़त दोनों बरक़रार रहे। - Shayari Matlabi Paise Ki Duniya Hai 

जब जेब मै पैसा होता है ना तो दुनिया सलाम करती है

मै सूरज के साथ रहकर भी भूला नही अदब, लोग जूगनू का साथ पाकर मगरूर हो गये।

दोस्ती करने के उनके अंदाज बहुत है, मगर छिपे इसमें मतलब के राज़ बहुत है।

बहुत मजबूत रिश्तें थे, बहुत कमजोर लोगो से।

अपना वक्त पैसा कामने में लगा दो दुनिया अपने आप पीछे आ जाएंगी।

कोहनी पर टिके हुए लोग, टुकङो पर बिके हुए लोग, करते है बरगद की बाते ये गमले मे उगे हुए लोग।

जिनको हम अपना जिगरी यार मानते है, वो सिर्फ हमे अपने मतलब के लिए पहचानते है।

दुनिया अच्छी है, बस कुछ लोग बुरे हैं बाते सची हैं, बस कुछ लोग जूठे हैं।

पैसा बोलता नहीं है पर जब ये पास होता है ना तो बहूत कुछ बोलता है।

Peso Ki Matlabi duniya shayari image

दुनिया बहुत मतलबी है, साथ कोई क्यो देगा, मुफ्त का यहा कफ़न नही मिलता, तो बिन पीड़ा के प्यार कौन देगा।

जिसे हमने अपना खुदा माना, वो ही बड़ा मतलबी और खुदगर्ज निकला।

जो सामने मिलने पर भी भाई भाई करता हैं, अक्सर पीठ पीछे वही गाली बकता हैं।

दुनिया पैसे वालो को अमीर बोलती है और जिसके पास नहीं है उसको गरीब कहती है। - Matlabi Paise Ki Duniya Hai Status

कोई समझे तो एक बात कहू साहब, तनहाई सौ गुना बेहतर है मतलबी लोगो से।

ग़ालिब’ बुरा न मान जो वाइज़ बुरा कहे, ऐसा भी कोई है कि सब अच्छा कहें जिसे।

मतलब की बात सब समझते हैं, लेकिन बात का मतलब, कोई नहीं समझता।

जब पैसा पास हो तो परय भी अपने है जाते है चंद मिनटों में।

मतलब की इस दुनियां में प्यार बस एक झांसा है, धोखा तुम्हे भी मिलेगा दोस्त ये मेरा दावा हैं।

मतलबी लोग भी रिश्ते भी और मोहब्बत भी करना चाहे भी तो किस तरह भरोसा कर ले।

पैसा साथ तो नहीं जाता पर यही दुनिया में नाम बनता है

बदला हुआ वक़्त है, ज़ालिम ज़माना है, यहा मतलबी रिश्ते है, मगर निभाना भी है।

जब मतलब हो जाते हैं न पुरे तब रिश्तें रह जाते है अधूरे।

उसका रिश्ता मुझसे मतलब के लिए था, और मुझे रिश्तों से मतलब था। - Matlabi Paise Ki Duniya Hai Quotes Hini

हम तब बड़े होते है जब हमारे पीछे पैसा खड़ा होता है।

मुझको क्या हक, मै किसी को मतलबी कहू, मै खुद ही ईश्वर को, कठिनाई मे याद करता हूँ।

परेशानियों में जो काम न आये, उन लोगो से क्या रिश्ते निभाए।

जिसके पास पैसा होता है उसका वर्तब अलग ही होता है।

झूठे लोगों की दुनिया में सच्चाई की कीमत कौन जानेगा, टूट कर बिखर जाएगा जो इनसे उलझने कि ठानेगा, भलाई है दूर रहें ऐसे लोगों से जो अच्छाई का नाटक करते हैं, धकेल देंगे ये बुरे दौर अँधेरे में जो गिरेगा निकल न पाएगा।

जीवन में पैसा सबकुछ तो नहीं पर बहूत कुछ इसे जरूर है।

ढूॅढना ही है तो परवाह करने वालों को ढॅूढ़ीये साहेब, इस्तेमाल करने वाले तो ख़द ही आपको ढॅूढ़ लेंगे।

पैसा हमारे जीवन की प्रथमिकता बादल देता है।

खर्च कर दिया खुद को, कुछ मतलबी लोगो पर, जो हमेशा मेरे साथ थे, सिर्फ मतलब के लिए। - Matlabi Paise Ki Duniya Hai Shayari

दुनिया सबसे ज्यादा इज्जत पैसा वालो की करती है।

सब कुछ नहीं होता पैसा बात तो सही हैं, मगर इन्सान को बिकते हुए देखा है हमने चंद कुछ रुपयों में।


आखिरी शब्द:

आशा करता हूँ की आपको यह Matlabi Paise Ki Duniya Hai Shayari पसंद आयी होगी जहाँ हमने आपके लिए सबसे अच्छी शायरी साझा की है। अगर आपको यह शायरी पसंद आयी हो तो आप इन्हे अपने सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर स्टेटस और स्टोरी पर लगा सकते है और सबको इस दुनिया का मतलब बता सकते है। आपके एक शेयर से शायद किसी की जिंदगी बदल सकती है तो शेयर करे।

इन्हे भी पढ़े:

Reactions

Post a Comment

0 Comments