Narazgi Shayari - जब बात हदसे ज्यादा भड़ जाती है तो नाराज होना भी लाजमी है क्युकी जब तक आप थोड़ा सा नाराज नहीं होते लोग आपकी इज्जत नहीं करते। नाराज होना अच्छा है लेकिन एक समय के बाद आपको भी मन जाना चाहिए क्युकी आखिर रिश्ते किसी नाराजगी से बहुत ज्यादा बड़े होते है। मुझे गुस्सा उन लोगों पर आता है जो गलती करने के बाद भी अपनी गलती नहीं मानते और फिर मनाने भी नहीं आते।
Narazgi Shayari
आज के इस लेख में हमने आपके लिए सबसे अच्छे Narazgi Shayari साझा की है जिनको आप पढ़ सकते हो और आप जिससे भी नाराज हो उसको भेज सकते हो। वैसे नाराजगी ज्यादातर अपनों से होती है या फिर जिसको आप चाहते हो उससे होती है तो प्यार में थोड़ा तो चलता है। चलिए में अब आपको ले चलता हूँ सीधे Narazgi Shayari की ओर।नाराज हूँ मै उससे उसने मनाया भी नही
वो लोगो से कहता फिरता है बेवफा हूँ मै।
क्यों नाराज़ होते हो मेरी इन नादान हरकतों से,
कुछ दिन की ज़िन्दगी है,
फिर चले जाएंगे तुम्हारे इस जहाँ से।
मेरी नाराज़गी को मेरी बेवफ़ाई मत समझना,
नाराज़ भी उसी से होते है, जिससे बेइंतिहा मोहब्बत हो।
मुझसे नाराज न हो कही भी खुद को रख लूंगा,
तरसोगे एक दिन जब कफ़न से खुद को ढक लूंगा।
जब नफरत करते थक जाओ
एक मौका प्यार को भी दे देना।
उसकी हर गलती भूल जाता हूँ,
जब वो मासूमियत से पूछती है नाराज है क्या ?
कुछ दूर हमारे साथ चलो,
हम दिल की कहानी कह देंगे,
समझे ना जिसे तुम आखो से,
वो बात जुबानी कह देंगे ।
तू एक नज़र हम को देख ले,
बस इस आस में कब से बेकरार बैठे है।
Narazgi Shayari
जिंदगी में अपनापन तो हर कोई दिखाता है,
पर अपना हैं कौन ?यह वक़्त ही बताता हैं।
शिकवा तो एक छेड़ है लेकिन हकीकतन
तेरा सितम भी तेरी इनायत से कम नहीं।
आज तो दिल भी धमकियाँ दे रहा है
करो याद उसे वरना धड़कना छोड़ दूंगा।
खामोशियां ही बेहतर हैं,
शब्दों से लोग नाराज़ बहुत हुआ करते हैं।
“रिश्ता” दिल से होना चाहिए, शब्दों से नहीं,
“नाराजगी” शब्दों में होनी चाहिए दिल में नहीं।
नफरत करोगे तो अधुरा किस्सा हूँ मै
मुहब्बत करोगे तो तुम्हारा ही हिस्सा हु मै।
तुम यूँ न नाराज हुआ कर
हमसे जब तुम चुप होते हो जाता।
Narazgi Shayari Hindi
सुलगती जिन्दगी से मौत आ जाये तो बेहतर है,
अब हमसे दिल के अरमानों का मातम नही होता।
ज़िन्दगी का ये हूनर भी आज़माना चाहिए,
जंग अगर अपनो से हो तो हार जाना चाहिए।
गलती तो सबसे होती है, हाँ मुझसे भी हो गयी
अब माफ़ भी कर दे मुझे, क्यों दूर इतना हो गई
एक गलती के लिए क्यों ऐसे साथ छोड़ गयी।
मेरी फितरत में नहीं हैं किसी से नाराज होना,
नाराज वो होतें हैं जिन्हें अपने आप पर गुरूर होता है।
कब तक रह पाओगे आखिर यूँ दूर हमसे
मिलना पड़ेगा कभी न कभी ज़रूर हमसे
नज़रे चुराने वाले ये बेरुखी है कैसी
कह दो अगर हुआ है कोई कसूर हम से।
कुछ नाराज़गी सिर्फ गले लगने से ही दूर होती हैं,
समझने समझाने से नहीं।
ज़ुलफें मत बांधा करो तुम,
हवाए नाराज़ रहती हैं।
Narazgi Shayari in Hindi
जिंदगी मे अपनापन तो हर
कोई दिखाता है पर अपना है
कौन यह वक़्त ही बताता है।
चेहरे अजनबी हो जाये तो कोई बात नही लेकिन
रवैये अजनबी हो जाये तो बडी तकलीफ देते हैं।
हुस्न और इश्क का हर नाज़ है पर्दे में अभी,
अपनी नजरों की शिकायत किसे पेश करूं।
काश ये दिल बेजान होता
ना किसी के आने से धडकता
ना किसी के जाने पर तडपता।
तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी ना रहेगी,
तुम्हारे बिना चिरागो में रौशनी न रहेगी,
क्या कहे क्या गुज़रेगी इस दिल पर,
ज़िंदा तो रहेंगे पर ज़िन्दगी ना रहेगी।
Narazgi Shayari Hindi
नाराजगी उनकी हम सह ना सकेंगे,
वो दूर चले जाए तो हम रह ना सकेंगे,
ताउम्र साथ निभाने का अब कर दिया है वादा,
तो अपनी बातो से अब हम मुकर ना सकेंगे।
चेहरे अजनबी हो जाये तो कोई
बात नही लेकिन रवैये अजनबी
हो जाये तो बडी तकलीफ देते है।
बेशक मुझपे गुस्सा करने का हक है तुम्हे,
पर नाराजगी में हमारा प्यार मत भूल जाना।
तुझ से नहीं तेरे वक़्त से नाराज हूँ,
जो कभी तुझे मेरे लिए नहीं मिला।
हम बेबस हैं बे-परवाह नहीं हम उदास है
खफ़ा नहीं कदर करते है दोस्तो की दिल
से हम जिंदगी में मजबूर तो हो सकते है
लेकिन बेवफ़ा नही।
खता हो गयी तो फिर सजा सुना दो,
दल में इतना दर्द क्यों है वजह बता दो,
देर हो गई याद करने में ज़रूर,
लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल मिटा दो।
वो शख्स कुछ नाराज़ सा था मुझ से
शायद नाराजगी के साथ अकेले घर जा रहा था
चेहरा भी कुछ खामोश सा था उसका
लेकिन शोर उसकी आंखो में नजर आ रहा था
तु हर साँस के साथ याद आती है
अब तु ही बता तेरी याद को रोक दूँ
या अपनी साँस को।
आखिरी शब्द:
आशा करता हूँ की आपको यह Narazgi Shayari पसंद आयी होगी जहाँ हमने आपके लिए सबसे अच्छी Narazgi Shayari साझा की है। अगर आपको यह शायरी पसंद आयी हो तो इन्हे अपने सोशल मीडिया के माध्यम से उसको जरूर भेजे जिससे आप नाराज हो और अगर नहीं भेज सकते तो आप इसे अपनी स्टोरी पर लगाकर भी उनको बता सकते हो। अगर वो मनाये तो मान भी जाना क्युकी प्यार में थोड़ा बहुत चलता है लेकिन अगर सच में बहुत बड़ा धोखा दिया है तो सीधे अपनी जिंदगी से निकल देना।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box. I request you to use comment box only for queries and feedback.