Ad Code

Short Shayari in Hindi | दो लाइन शायरी

Short Shayri in Hindi - शायरी बड़ी हो या छोटी, असर पूरा करती है। कहते है की एक शब्द भी पुरे बजी को जीता शक्ति है और लम्बा छोड़ा भाषण भी कुछ नहीं कर सकता इसलिए आज हम आपके लिए Short Shayari in Hindi लिखी है जिनको आप पढ़ सकते हो और अपने सोशल मीडिया के माध्यम से सबको शेयर भी कर सकते हो। 

Short Shayari in Hindi

मेने जीवन में एक चीज जरूर देखी है की जब भी आप कुछ शायरी या कोट्स पढ़ते तो आपके अंदर एक ऊर्जा उत्पन्न होती है और कहते है की कब कोन सी लाइन आपकी जिंदगी बदल दे कुछ पता नहीं इसलिए आप भी जितना हो सके Short Shayari in Hindi पढ़ा करिये। चलिए वक्त ज्यादा बर्बाद नहीं करते हुए, में आपको ले चलता हूँ सीधे Short Shayari in Hindi की ओर।

Short Shayari in Hindi

ये कैसा सरूर है तेरे इश्क का मेरे मेहरबाँ,
सँवर कर भी रहते हैं बिखरे बिखरे से हम।

यहाँ सब, सब जानते है,
यहाँ खुदको कोई नहीं जनता।

मेरी मासूम सी मुहब्बत को ये हसीं तोहफे दे गए हैं,
जिंदगी बन कर आए थे.. और जिंदगी ले गए हैं।

मंदिर मस्जिद और हर धाम को देखा,
घर आकर जब मैंने माँ को देखा।

दिखने में वो बहुत गरीब थी साहब पर,
उसकी हँसी किसी शहजादी से कम नहीं थी।

इश्क और मेरी बनती नहीं साहब वो गुलामी,
चाहता है और मैं बचपन से आजाद।

ऐसा नही की आपकी याद आती नही,
ख़ता सिर्फ़ इतनी है के हम बताते नही।

ये शिकायत नहीं तजुर्बा है,
कदर करने वालो की कोई कदर नहीं करता।

अक्सर दिखावे का प्यार ही शोर करता है,
सच्ची मोहब्बत तो इशारों में ही सिमट जाती है।
Short Shayari in Hindi

वक्त आने पर कर देंगे हदो का एहसास,
कुछ तालाब खुद को समंदर समझ बैठे है।

अगर तू शोर है तो मेरी खमोशी तोड़ के दिखा,
अगर तू इश्क़ है तो मेरी रूह मे उतर कर दिखा।

छोटी सी बात है,
माँ बाप के बिना अपनी क्या औकात है।

कैसे चलूँ तेरे एहसास के बिना दो कदम भी मैं,
लड़खड़ाती जिदंगी की आखरी बैसाखी हो तुम।

आदत नहीं है बोल के दिखाने की,
फितरत है करके दिखाने की।

वो पत्थर कहाँ मिलता है बताना जरा ए दोस्त,
जिसे लोग दिल पर रखकर एक दूसरे को भूल जाते हैं।

क्यों बनु मैं किसी और की तरह,
ज़माने में जब कोई मुझसा नहीं।

बडी लम्बी खामोशी से गुजरा हूँ मै,
किसी से कुछ कहने की कोशिश मे।

कौन है जिसमे कमी नहीं है,
आसमा के पास भी तो जमी नहीं है।

जो मुँह तक उड़ रही थी अब लिपटी है पाँव से,
बारिश क्या हुई मिट्टी की फितरत बदल गई।

बुरा किया भी नहीं,
और बुरे बन भी गए हम।

बंद मुट्ठी से जो उड़ जाती है क़िस्मत की परी,
इस हथेली में कोई छेद पुराना होगा।

जनाजे पर मेरे लिखा देना यारो,
मोहब्बत करने वाला जा रहा है।
Short Shayari in Hindi

दुनिया खरीद लेगी हर मोड़ पर तुझे,
तूने जमीर बेचकर अच्छा नहीं किया।

सारी बातों का एक ही जवाब है,
मैं बद्तमीज़ मेरी आदत ख़राब है।

असल मोहब्बत तो वो पहली ही मोहब्बत थी,
इसके बाद तो हर शख्स में सिर्फ उसी को ढूँढ़ा है।

काश ऐसी हवा चले,
कौन किसका है पता तो चले।

कौन याद रखता हैं गुजरे हुए वक़्त के साथी को,
लोग तो दो दिन में नाम तक भुला देते हैं।

लोग पत्थर फ़ेंक रहे थे,
मैंने दीवार ही खड़ी कर दी।

जब लगा सीने पे तीर तब हमे इतना दर्द नहीं हुआ …..ग़ालिब,
ज़ख्म का एहसास तो तब हुआ जब कमान अपनों के हाथ में दिखी।

ज़िंदगी खेलती भी उसी के साथ है,
जो खिलाडी बेहतरीन है।

ठण्ड में वादा नही करते कि दोस्ती निभायेंगे,
जरूरत पड़ी तो सब कुछ ले लो, पर रजाई न दे पायेंगे।

हमारी अफवाह के धुएं वही से उठते है,
जहाँ हमारे नाम से आग लग जाती है।

वो भी एक वक्त था जब सबसे तेरी ही बातें होती थी,
आज कोई तेरा नाम भी ले तो बात बदल देते है हम।

सांप बेरोजगार हो गए अब इंसान ही काटने लगे,
कुत्ते क्या करे तलवे भी यहीं चाटने लगे।

भूलूँगा अगर तुझे, तो जी ना पाउँगा,
याद भी रखा अगर, तो मर जाऊंगा।

जो भूल चुके है तुम्हे वो भी याद करेंगे,
बस उसके मतलब के दिन आने दो।

बेगुनाह कोई नहीं, राज़ सबके होते हैं,
किसी के छुप जाते हैं, किसी के छप जाते हैं।
Short Shayari Hindi

लोग कहते हैं मैं बहुत गुरुर करता हूँ,
मैं तो बस दो चेहरे वाले लोगो को खुद से दूर करता हूँ।

ज़िन्दगी की हक़ीक़त बस इतनी सी हैं,
की इंसान पल भर में याद बन जाता हैं।

माँ बाप के आँखों के तारे हो तुम,
किसी और के लिए टूट मत जाना।

पास वो मेरे इतने कि दूरियो का कोई एहसास नहीं,
फिर भी जाने क्यों वो पास होकर भी मेरे पास नहीं।

अपनों ने धक्का मारा मुझे डुबाने के लिए,
फायदा ये हुआ मैं तैरना सीख गया।

मत दो सजा दूर जाकर इतना मेरे मासूम प्यार को, 
क्या ऐसा भी कर दिया है गुनाह मैंने तुझे अपनी ज़िन्दगी बनाकर।

अपनी लाइफ में खुश रहो,
मैं बुरा हूँ मुझसे दूर रहो।

तबाह होकर भी तबाही दिखती नही,
ये इश्क़ है इसकी दवा कहीं बिकती नहीं।

सच बोलते है इसीलिए जहर लगते है,
झूठ बोलते तो लोग वाह वाह करते।

बड़े लोगों से मिलने में हमेशा फ़ासला रखना,
जहाँ दरिया समुंदर से मिला दरिया नहीं रहता।

साथ देने की क्या बात करते हो साहब,
हमने तो उनके साथ छोड़ने में भी उनका साथ दिया।

रहता तो नशा तेरी यादों का ही है,
कोई पूछे तो कह देता हुँ पी रखी है।
Short Shayari in Hindi

बातो ही बातो में वो मुझसे दूर चली जाती है..?
और में उसे लफ्जो ही लफ्जो में दिल में समां लेता हूँ।

कोई नही था और न होगा,
तेरे जितना करीब मेरे दिल के।

नफरत का कहर देखा नहीं तुमने,
हो सकता है दिलों की नजाकत है।

पागलों सा घूमता हूं तेरे खयालों में,
हरदम दिल में बस तेरी ही आहट है।

क्यों तुम अपनी निगाहें मुझपे टिकाती हो,
कुछ तो बात है जो तुम मुझसे छुपाती हो।

सुबह से शाम तक जुबां पे उनके ही चर्चे हैं,
जेब मे कुछ है नहीं फिर भी बढ़ रहे खर्चे हैं।

जब तक था दम में दम न दबे आसमाँ से हम,
जब दम निकल गया तो ज़मीं ने दबा लिया।

तलब करें तो मैं अपनी आँखें भी उन्हें दे दूँ,
मगर ये लोग मेरी आँखों के ख्वाब माँगते हैं।

हाल जब भी पूछो खैरियत बताते हो,
लगता है मोहब्बत छोड़ दी तुमने।

चेहरे पर सुकून तो बस दिखाने भर का है,
वरना बेचैन तो हर शख्स ज़माने भर का है।

आईना फैला रहा है खुदफरेबी का ये मर्ज,
हर किसी से कह रहा है आप सा कोई नहीं।
Hindi Short Shayari

अपने चेहरे से जो ज़ाहिर है छुपाएँ कैसे,
तेरी मर्ज़ी के मुताबिक़ नज़र आएँ कैसे।

आसान नहीं है हमसे यूँ शायरी में जीत पाना..!!
हम हर एक लफ्ज़ मोहब्बत में हार कर लिखते हैं।

तलब की राह में पाने से पहले खोना पड़ता है,
बड़े सौदे नज़र में हो तो छोटा होना पड़ता है।

गुनाह करके कहाँ जाओगे गालिब,
ये जमीन और आसमान सब उसी का है।

ये भी एक तमाशा है इश्क ओ मोहब्बत में, 
दिल किसी का होता है और बस।

नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यों नही,
इतनी ही फिक्र है तो फिर, हमारे होते क्यों नही।

ये इश्क जिसके कहर से डरता है जमाना,
कमबख्त मेरे सब्र के टुकडों पर पला है।

आखिरी शब्द:

आशा करता हूँ की आपको यह Short Shayari in Hindi पसंद आयी होंगी जहाँ हमने आपके लिए सबसे अच्छी शायरी साझा की है। अगर आपको यह शायरी पसंद आयी हो तो आप इन्हें अपने सोशल मीडिया पर जरूर से शेयर करियेगा और अपने स्टोरी और स्टेटस पर लगाना न भूलियेगा क्युकी वही एक ऐसा जरिया है जिसके माध्यम से आप दुनिया भर तक अपनी बात पहुंचा सकते हो या फिर अपने अंदर की भावनाओं को पहुंचा सकते हो। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो हमारे इस ब्लॉग को बुकमार्क करके रखिये क्युकी हम यहाँ पर रोजाना शायरी और कोट्स डालते है जिन्हें आप पढ़ सकते है।

इन्हें भी पढ़े:

Reactions

Post a Comment

0 Comments