Ad Code

Majedar Shayari | मस्ती भरी शायरी

 Majedar Shayari - शायरियां  बहुत प्रकार की होती है लेकिन Majedar Shayari पढ़ने का मजा तो अलग ही होता है इसलिए आज के इस लेख में हमने आपके लिए Majedar Shayari साझा की है जिनको आप पढ़ सकते हो और अपने सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर करके और लोगो को भी हसी या मुस्कराहट दिला सकते हो।

Majedar Shayari

जीवन में अगर आप किसी व्यक्ति को ख़ुशी दे सकते हो तो वो सबसे बड़ा पुण्य मन जाता है और यह पुण्य क्यों न इन Majedar Shayari को शेयर करके पाया जाये। चलिए ज्यादा समय बर्बाद नहीं करते हुए सीधे भड़ते है मस्ती भरी शायरी की ओर।

Majedar Shayari

अब ना मैं हूँ, ना बाकी हैं ज़माने मेरे​,
फिर भी मशहूर हैं शहरों में फ़साने मेरे​,
ज़िन्दगी है तो नए ज़ख्म भी लग जाएंगे​,
अब भी बाकी हैं कई दोस्त पुराने मेरे।

​तेरी हर बात ​मोहब्बत में गँवारा करके​,
​दिल के बाज़ार में बैठे हैं खसारा करके​,
​मैं वो दरिया हूँ कि हर बूंद भंवर है जिसकी​,​​
​तुमने अच्छा ही किया मुझसे किनारा करके

लू भी चलती थी तो बादे-शबा कहते थे,
पांव फैलाये अंधेरो को दिया कहते थे,
उनका अंजाम तुझे याद नही है शायद,
और भी लोग थे जो खुद को खुदा कहते थे।

चेहरों के लिए आईने कुर्बान किये हैं,
इस शौक में अपने बड़े नुकसान किये हैं,​
महफ़िल में मुझे गालियाँ देकर है बहुत खुश​,
जिस शख्स पर मैंने बड़े एहसान किये है।

हाथ ख़ाली हैं तेरे शहर से जाते जाते,
जान होती तो मेरी जान लुटाते जाते,
अब तो हर हाथ का पत्थर हमें पहचानता है,
उम्र गुज़री है तेरे शहर में आते जाते।

आँख में पानी रखो होंटों पे चिंगारी रखो,
ज़िंदा रहना है तो तरकीबें बहुत सारी रखो,
एक ही नदी के हैं ये दो किनारे दोस्तो,
दोस्ताना ज़िंदगी से मौत से यारी रखो।

रोज़ तारों को नुमाइश में ख़लल पड़ता है,
चाँद पागल है अँधेरे में निकल पड़ता है,
रोज़ पत्थर की हिमायत में ग़ज़ल लिखते हैं,
रोज़ शीशों से कोई काम निकल पड़ता है।

आँख में पानी रखो होंटों पे चिंगारी रखो,
ज़िंदा रहना है तो तरकीबें बहुत सारी रखो,
एक ही नदी के हैं ये दो किनारे दोस्तो,
दोस्ताना ज़िंदगी से मौत से यारी रखो।

अजीब लोग हैं मेरी तलाश में मुझको,
वहाँ पर ढूंढ रहे हैं जहाँ नहीं हूँ मैं,
मैं आईनों से तो मायूस लौट आया था,
मगर किसी ने बताया बहुत हसीं हूँ मैं।

बहुत गुरूर है दरिया को अपने होने पर,
जो मेरी प्यास से उलझे तो धज्जियाँ उड़ जाएँ।

मैंने अपनी खुश्क आँखों से लहू छलका दिया,
इक समंदर कह रहा था मुझको पानी चाहिए।

उसे अब के वफ़ाओं से गुजर जाने की जल्दी थी,
मगर इस बार मुझ को अपने घर जाने की जल्दी थी,
मैं आखिर कौन सा मौसम तुम्हारे नाम कर देता,
यहाँ हर एक मौसम को गुजर जाने की जल्दी थी।

आजकल पुलिस वालों को देखते ही उन औरतों की याद आ जाती है, 
जो जेठ को देखते ही घूंघट कार्ड लेती है।

मेरे ग्रुप को ऐसे लोग तुरंत छोड़ दें,
जो जेब में तानसेन होते हुए भी दूसरे से तानसेन मांग रहे हो 

अगर तुम थप्पड़ नहीं मार सकते तो, 
ताना ही मार के काम चला ले, 
लेकिन हाथ से मौका कभी जाने मत दो।

मैंने कुछ दिन चुप रह कर देखा,
लेकिन लोग भाग तो सच में ही भूल जाते हैं।

आज तो मेरा दिल बहुत ही अच्छा है कोई भी लड़की अपना मोबाइल 
रिचार्ज करवाना चाहती हो, तो मुझे अपना नंबर दे सकती है।

प्यार है तो इंतजार कर पगली,
हम लैला-मजनू थोड़ी है जो तेरी ख़ातिर मर जाऊँगा।

लड़कियाँ तो खूब पट जाती है लेकिन जिसको मन चाहता है वही नखरे दिखाती है

अगर तुम जिस लड़की को पा नहीं सकते तुमसे आए..
आई लव यू बोलकर ब्लॉक कर दो।

आखिरी शब्द:

आशा करता हूँ की आपको यह Majedar Shayari पसंद आयी होंगी जहाँ हमने आपके लिए सबसे अच्छी मजेदार शायरी मस्ती शेयर की है। अगर आपको यह शायरी पसंद आयी हो तो आप इन्हे सोशल मीडिया के माधयम से शेयर कर सकते हो और इन शायरी का प्रयोग स्टेटस पर भी कर सकते है। जीवन में कुछ भी करो लेकिन हसना और हसाना कभी मत छोडो।

इन्हे भी पढ़े:

Reactions

Post a Comment

0 Comments