Two Line Shayari: यदि आप दो लाइन की शायरी पढ़ना चाह रहे हैं तो इस पोस्ट में, हमने पूरे इंटरनेट पर खोजने के बाद Two Line Shayari साझा की है। आप इस Two Line Shayari को अपने Instagram, WhatsApp या जहां चाहें वहां शेयर कर सकते हैं।
Two Line Shayari in Hindi
जिंदगी का सफर भी कितना अजीब है, शामे कटती नहीं और साल गुज़रते चले जा रहे है!
हम दोनों की बेवकूफी से रिश्ता ख़राब हो गया, अब दोनों एक दूसरे से दूर होके बेचैन रहने लगे हैं।
ज़िन्दगी की हकीकत बस इतनी सी है, की इंसान पल भर में याद बन जाता है।
मुहब्बत बुरी है बुरी है मुहब्बत, कहे जा रहे हैं, किये जा रहे हैं…
नींद नहीं आती है जिनकी याद में!, वहीँ हमें whatsapp पे मैसेज भेज के कहते हैं Goodnight!!
कितने ग़म, कितनी तड़प इसमें है, फिर भी लेकिन, जिन्दगी चीज ही ऐसी है, ना छोडी जाये।
नज़र, नमाज़, नज़रिया सब कुछ बदल गया, इक रोज़ मुझे इश्क़ हुआ और मेरा खुदा बदल गया.
जिनके करीब जाना चाहते थे वो दूर होते चले गए!, और जो दूर थे हमसे वो करीब आ गए!!
जूझती रही, बिखरती रही, टूटती रही, कुछ इस तरह ज़िन्दगी, निखरती रही।
वो इस अंदाज़ में मुझसे मोहब्बत चाहती है, मेरे ख्वाब में भी अपनी हुकूमत चाहती है.!!
तुझे मेरी फ़िक्र नहीं मगर सारी दुनिया की फ़िक्र है, मुझे बस तेरी फ़िक्र है और किसी की नही.
ज़िन्दगी सिर्फ साँसों का नाम नहीं है, इसलिए हर सांस लेने वाला जिंदा नहीं होता।
सुलगते लम्स की खुशबू हवा में छोड़ गया, वो जो हमसफर था, सफर में छोड़ गया…
उन्होंने कहा चाय में चीनी कितनी डालूं! हमने कहा बस आपने छू लिया ये मीठी हो गयी..
कहाँ- कहाँ समेटूँ तुझे ऐ ज़िंदगी, जिधर भी देखु तू बस बिखरी पड़ी है।
राह तकते जब थक गई आंखे, फिर तुझे ढूंढने मेरी आंख के आसूं निकले..
किस्मत के लिए तो हम जैसे एक बच्चे का खिलौना हैं, ये हमें कभी पटकती और कभी खेलती है!
जिंदगी से कुछ सीखो दोस्तों बहुत कुछ सिखाती है, अब जिंदगी में कुछ खास नहीं रहा तो क्या हुआ, थोड़ा धिरज रख्खो ये अच्छा बुरा हर मोड़ दिखती है।
वक्त भी…कैसी पहेली दे गया… उलझने सौ… जां अकेली दे गया…
जो ज़ख़्म आप देख न पाएं, समझना वो ज़ख्म किसी अपने ने ही दिया है!!
अपनी ज़िंदगी की तारीफ तब भी करो, जब वो तुम्हे कुछ ना भी दे रही हो।
इक शख़्स.. कुछ लम्हे.. कई यादें बतौर इनाम मिले, इक सफर पर निकले और तजुर्बे तमाम मिले
वो पूछते हैं क्या हाल है, उन्हें क्या बताएं आपके बिना क्या हाल हो सकता है!!
ज़िन्दगी में हमे ठोकर लगनी भी ज़रूरी है, तभी हम सही रास्ते की पहचान करते है।
दिल की तकलीफ़ कम नही करते, अब कोई शिकवा हम नही करते…
हमें पता है तुम हमारे नहीं हो ! किस्मत ने हम पर दया करके !
ज़िन्दगी खुद के दम पर जी जीती, दूसरो के कन्धों पर सिर्फ जनाजे उठाये जाते हैं।
Two Line Life Quotes in Hindi
ज़मीन पर मेरा नाम वो लिखते और मिटाते हैं, वक्त उनका तो गुज़र जाता है, मिट्टी में हम मिल जाते हैं…
उस की यादों में क्या खीचाव है! उसको याद करते ही हवा ग़मगीन हो जाती हैं !!
हम हर दिन उदास होते हैं बस रातें गुजरती हैं, किसी दिन रात उदास होगी और हम गुज़र जायेंगे।
दिल ना उम्मीद तो नही….नाकाम ही तो है, लंबी है गम की शाम मगर शाम ही तो है…
जिंदगी में जो भी ख़्वाहिशें थी वो ख़्वाहिशें ही रह गयी हैं ! इस दिल में अब किसी भी तरह की हसरत ही नहीं बची है !!
उम्र छोटी है तो क्या, देखा है ज़िंदगी का हर मंजर, मैंने नकली मुस्कान देखी है, और मैंने बग़ल में खंजर देखा है।
राहें खुश्क हों कितनीं, क़दम मेरा हर चुस्त हो मौला, नज़र कमज़ोर बेशक हो नज़रिया दुरुस्त हो मौला..
ऐसे भी खिलाड़ी बन कर क्या करना ! जब उसको ही न जीत पाएं !!
अनजाने में बहुत कुछ सिखाया जिंदगी के सफर ने, वो किताबों में दर्ज़ था ही नहीं जो सबक सिखाया जमाने ने।
वो अदा करे तो शुक्र उसका, न दे तो मलाल नही, मेरे रब के फैसले कमाल के हैं, उन फैसलों पर सवाल नही...
वो चले गए मुझे कोई ग़म नहीं ! क्यूंकि उन्होंने रुकने का कोई वादा नहीं क्या था !!
किसी की किस्मत बुलंद, तो किसी की ख़राब होती है, ये ज़िन्दगी है साहब, सबका हिसाब रखती है।
रहे न कुछ मलाल बड़ी शिद्दत से कीजिए… नफ़रत भी कीजिए ज़रा मुहब्बत से कीजिए..!!
ये कैसी उनकी वफ़ाएं हैं ! वो मुझसे इश्क़ तो नहीं करती, फिक्र बहुत करती है
जिन्दगी के सफर में, ये बात भी आम रही, मोड़ तो कई आये, मगर मंजिले गुमनाम रही।
जीवन दो लाइन शायरी
लफ्जों में क्या लिखूं उस रब की तारीफ में, जो मांगू तो नवाज़ देता है, न मांगे तो बेहिसाब देता है।
वो कहती थी तेरे बिना मेरा समय नहीं पास होता, आज वो कैसे टाइम पास करती होगी !
अब तो में ही पत्थर का हो गया ये सोच के, कि मेरी ज़िंदगी तो फूल बनेगी नहीं।
हवा से कह दो कि “खुद को आजमा के दिखाये, बहुत चिराग़ बुझाती है, “एक जला के दिखाए.
कोशिश बहुत की के राज-ए-मोहब्बत बयां न हो, पर मुमकिन कहां है के आग लगे और धुंआ न हो..!!
हम उन में से नहीं जो पीठ पीछे बोलते हैं, हम तो हितेषी है तेरे मुँह पर बोलने वालों में से हैं!!
किसी के लिए दर्द भरी तो किसी के लिए कमाल है, सही मायनों में जिंदगी का यही मायाजाल है।
मै क्या बताऊं कैसी परेशानियों में हूं, काग़ज़ की एक नाव हूं और पानियों में हूं.!
मेरी गंभीरता को मेरा बदलाव न समझना, वक्त पड़ने पे जुनून और पागलपन आज भी इस्तेमाल कर लेता हूं!!
Best 2 Line Shayari on Life
बे-नाम सा ये दर्द ठहर क्यों नही जाता, जो बीत गया है वो गुज़र क्यों नही जाता।
डूबना नहीं था मुझे ज़िन्दगी की नैय्या में, इसलिए मैंने अपने सपनो की नांव तैयार रखी।
जीवन में ये तीन बातें जीवन जीने का अर्थ समझाती हैं ! भूख, पैसा और मोहब्बत
हजारों ख्वाहिश ऐसी कि हर ख्वाहिश पे दम निकले, बहुत निकले मिरे अरमान लेकिन फिर भी कम निकले।।
जीवन हमें हमेशा दूसरा मौका जरूर देता है, जिसे कल कहते हैं!
जिंदगी का सफर मुझे अकेले ही चलना था, क्यूंकि हर राह मैं अकेले ही लड़ना था।
धीरे धीरे ढलते सूरज का सफ़र मेरा भी है, शाम बतलाती है मुझ को एक घर मेरा भी है।।
किताबों की जिंदगी से अगर निकलें तो पता चलता है की, जिंदगी में धुप में घूम कर आने पर छाँव की अहमियत
काश अपनी ज़िन्दगी का दुलारा होता, जीत मेरी होती, मामला कोई भी होता।
रास्ता सुनसान था तो मुड़ के देखा क्यूं नही, मुझ को तन्हा देखकर उसने पुकारा क्यों नही
क्या टाइम चल रहा है हमारा, दुखी होकर भी हसना पड़ता है।।
मैंने अपने मन को खुद से क्या जीता, सारी दुनिया ही मेरी हो गयी।
दुआ करो की मै उसके लिए दुआ हो जाऊं, वो एक शख्स जो दिल को दुआ सा लगता है।।
इन आंशुओं को पानी मत समझना ये भावनाएं हैं, मेरी दर्द सेहन नहीं कर पायी और बाहर आगई !!
वो एक रात जला तो उसे चिराग कह गए, हम बरसों से दे रहे थे उजाला, और हमसे ही खफा हो गए।
जिस्म खुश, रूह उदास लिए फिरते हो, ये किस किस्म की मोहब्बत किए फिरते हो।
खुदा से बस एक ही गुजारिश है, आप और आपकी मुस्कान दोनों ही सलामत रहे !
जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है, कभी हंसी तो कभी जिंदगी रुला देती है, लेकिन जिंदगी खुशियों के आगे सिर झुका देती है।
चेहरे पर खुशी छा जाती है आंखों में सुरूर आ जाता है, जब तुम मुझे अपना कहते हो अपने पे गुरुर आ जाता है
बार बार क्यू पूछते हो “मुकाम” अपना कह दिया ना जिदंगी हो तुम..!!
बदल जाती है जिंदगी जब ठोकर खानी पड़ती है, खैरात में कुछ नहीं मिलता, कीमत चुकानी पड़ती है।
Do Line Ki Shayari
मुस्कुराहट की बनावट में छुपाए हमने गम, दिखावट की हंसी से दुनिया के सामने खड़े हैं हम..
कितना प्यार करता है वो मुझसे, मेरी गलत बात भी बढे प्यार से मान लेता है !!!
नादान से दोस्ती कीजिए क्योंकि, मुसीबत के वक्त कोई भी, समझदार साथ नहीं देता।
ये दिल डूबेगा समंदर में किसी के, हम भी तो लिखे होंगे मुकद्दर में किसी के..
मोहब्बत पहली दूसरी या तीसरी नहीं होती, मोहब्बत वही है जिसके बाद कोई मोहब्बत नहीं होती।
जिंदगी कैसे जीते यह पता ही नहीं था, तुम्हारे आते ही जिंदगी जीने का सलीका आगया।
ऐ ज़िन्दगी बार बार न रुलाया कर, हर किसी के पास चुप कराने वाला नहीं होता।
ऐ समंदर अपनी लेहरो को, ज़रा संभल कर रख, मेरे अपने ही काफी, ज़िन्दगी में तूफ़ान लाने के लिए।
खामोशियां भी देखी हैं हमने और गहरी उदासियां भी, इन शामों के मुकद्दर में आजकल तन्हाईयां बहुत हैं।।
वो हमें अपने दीदार देने को तैयार नहीं, मगर ये दिल उनको अपनी निगाहें मैं बसाने पे तुला है !!!
ज़िन्दगी में रुकावटे तो सिर्फ, ज़िंदा इंसानो के लिए होती है, जनाज़े के लिए तो, सब रास्ता छोड़ देते है।
ख्वाब बोए थे और अकेलापन काटा है, इस मोहब्बत में यारों बहुत घाटा है।
अंतिम शब्द
मुझे उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी जहां मैंने दो लाइन की शायरी साझा की है। यदि आपको यह Two Line पोस्ट पसंद आई और ये प्रासंगिक लगे तो कृपया इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया पर साझा करें। यदि आप और शायरी पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक देखें।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box. I request you to use comment box only for queries and feedback.