Ad Code

Two Line Shayari in Hindi on Life

Two Line Shayari in Hindi on Life - जिंदगी कब किस मोड़ पर आकर रुख जाती है पता ही नहीं चलता है और यह जिंदगी ही है जो आपको रुलाती है और हँसती वरना हम सब तो बस खुदा के बनाये लोग है। दुःख हर किसी को मिलते है और यह दुःख किसी को तोड़ देता है तो किसी को जोड़ देता है। कहते न की जो दर गया समझो मर गया तो जिदंगी में अगर जो दर से दर गया या फिर हार से हार गया तो वो कुछ नहीं कर सकता है और जिंदगी भर बस मजदूरी करता है।

Two Line Shayari in Hindi on Life

कहते है की अगर आपको कुछ भी करना है तो किसी भी व्यक्ति एक छोटी सी बात भी आपको इतना साहस दिला सकती है जिसका आपको नहीं पता। आज हमने आपके लिए सबसे अच्छे Two Line Shayari in Hindi on Life साझा की है जिनको आप पढ़ सकते हो और अपनी जिंदगी में अपना सकते हो। मेरा दावा है की आप इन शायरी को पढ़कर बहुत प्रभावित होंगे। तो फिर चलिए सीधे भड़ते है Two Line Shayari in Hindi on Life की ओर।

Two Line Shayari in Hindi on Life

भूखा पेट, खाली जेब, और झूठा प्रेम,
इंसान को जीवन में बहुत कुछ सिखा जाता है।

सिर्फ अश्क ही गवाही दे सकते है मेरी,
की दिल कितनी शिद्दत से याद करता है तुझे।

कोशिश करते करते कामयाब हो जाऊंगा, 
एक दिन नालायक से नायाब हो जाऊंगा।

सुख और दुख हैं, शय और मात,
जीवन एक शतरंज के तख़्ते से ज़्यादा कुछ नही।

थकान भरी है जिंदगी,
पर मुझे अब खुद से छुट्टी चाहिये।

अगर तुम उन्हें हद से ज्यादा Attention दोगे तो, 
भाईसाब अकड़ तो बढ़ ही जायेगी उनकी। 

जिंदगी भी तवायफ की तरह होती है,
कभी मजबूरी में नाचती है कभी मशहूर मैं।

तुम जमाने की बात करते हो,
मेरा मुझ से भी फासला है बहुत।
Two Lines Shayari in Hindi For Life

तय है बदलना, हर चीज बदलती है इस जहां में, किसी का दिल बदल गया, किसी के दिन बदल गए।

घड़ी कितनी भी “मूल्यवान” हो किंतु समय को वश में नहीं कर सकती है,
वैसे ही मनुष्य कितना भी बलवान हो नियति को वश में नहीं कर सकता है।

निगाहों की बात निगाहों से कर लिया करो,
मोहब्बत को नजर लगते देर नहीं लगती।

रिश्तों की फ़िक्र करना छोड़ दो, जिसे जितना साथ देना हैं, वो उतना ही निभाएगा।

सारी जिंदगी रखा है रिश्तों का भरम, मैंने लेकिन सच तो यह है कि
खुद के सिवा कोई अपना नहीं होता।

यूँ शक ना किया करो मेरी दोस्ती पे,
तुम्हारे बिना भी हम तुम्हारे ही रहते है।

सुनो जिस दिन चाय में चीनी कम रही ना, 
उस दिन तुम्हारे होंठो की खैर नही।

जिंदगी ने मुझे एक चीज सिखा दी अपने आप में खुश रहना,
और किसी से कोई उम्मीद ना करना।

मत बढ़ाओ हमारी ओर कदम इतने,
की फिर दुनिया तुम्हें अपने वजूद से जुदा कर दे।
2 Line Life Shayari in Hindi

ये कैसा सरूर है तेरे इश्क का मेरे मेहरबाँ, 
सँवर कर भी रहते हैं बिखरे बिखरे से हम।

जीवन की शतरंज खेलते दो लोग हैं,
खिलवाता कोई और ही है।

क्या बेचकर हम खरीदे हैं फुर्सत… है जिंदगी…
सब कुछ तो गिरवी पड़ा है जिम्मेदारी के बाजार में।

कौन है जिसे कमी नहीं है,
आसमान के पास भी जमीन नहीं है।

अगर प्यार से कोई फूंक मारें तो बुझ जाएंगे, 
नफरत से तो बड़े-बड़े तूफान बुझ गए मुझे बुझाने में।

जिंदगी में क्यों भरोसा करते हो गैरो पर, 
जब चलना है अपने ही पैरों पर।

चिराग कैसे अपनी मजबूरियाँ बयाँ करे,
हवा जरूरी है और डर भी उसी से है।

मौसम वही, सर्दी वही, वही दिलकश दिसंबर है.. 
चाहे वही, अदरक वही, वही दिल में बवंडर है।
Two Line Shayari in Hindi For Life

तुझसे कोई शिकायत नहीं है जिंदगी… जो भी दिया है वही बहुत है।

बेचैनियाँ बाजारों में नहीं मिला करती मेरे दोस्त,
इन्हें बाँटने वाला कोई बहुत नजदीक का होता है।

मेरी मासूम सी मुहब्बत को ये हसीं तोहफे दे गए हैं, 
जिंदगी बन कर आए थे और जिंदगी ले गए हैं।

जीवन हमें हमेशा दूसरा मौका जरूर देता है, जिसे कल कहते हैं।

जब तक मन में खोट और दिल में पाप है,
तब तक बेकार सारे मंत्र और जाप है।

यह चाँद भी तुम्हारे चेहरे पर उतर आता है, 
जब तुम मेरी तरफ प्यार से देखती हो।

धूप में निकलो, घटाओं मैं नहाकर देखो,
जिंदगी क्या है किताबों को हटाकर देखो।

जिन लोगों को तन्हाई पसंद होती है,
उन्हें समझना बहुत मुश्किल होता है।

हमारा अपना भी एक रुतवा है जनाब,
आप कोई भी हो हमें घंटा फर्क नहीं पड़ता।

भावनाये ही तो है जो दूर रहकर भी अपनों की नजदीकियों का..
अहसास कराती है वर्ना दुरी तो दोनों आँखों के बिच भी है।

प्रेम तब खुश होता है जब वो कुछ दे पाता है,
अहंकार तब खुश होता है जब वो कुछ ले पाता है।
Two Line Life Shayari in Hindi

फल चाहे..कितने ही प्रकार के बाज़ार से ख़रीदकर खा लों,
जिंदगी के..कर्मों का फल तो ईश्वर के हाथ मे है।

जैसे दोड़कर “पर्वत” नहीं चढ़ा जा सकता,
उसी तरह बहुत ज़्यादा जल्दबाज़ी से बड़ी सफलता नहीं पाई जा सकती।

जिंदगी में यह हुनर भी आजमाना चाहिए,
जंग अगर अपनों से हो तो हार जाना चाहिए।

आखिरी शब्द:

आशा करता हूँ की आपको यह Two Line Shayari in Hindi on Life पसंद आये होंगे जहाँ हमने आपके लिए सबसे अच्छे Two Line Shayari in Hindi on Life साझा किये है। अगर आपको यह शायरी पसंद आयी हो तो इन्हें अपने सोशल मीडिया के माध्यम से सबको शेयर करें और अपने स्टोरी और स्टेटस पर भी लगाए जिससे की आपके चाहने वाले भी इन्हें पड़ सके और अपने जीवन में थोड़ा सा बदलाव ला सके।

इन्हे भी पढ़े:

Reactions

Post a Comment

0 Comments