Ad Code

Sher Shayari in Hindi

Sher shayari in Hindi - हम रोजाना की जिंदगी में Sher Shayari करते रहते है और वो Sher Shayari Hindi में ही ज्यादा अच्छी लगती है क्युकी हम लोग उस देश के निवासी है जहाँ हिंदी मुख्या भाषा है। आजकल की जिंदगी में कही न कही लोग Sher Shayari को भूल से गए है क्युकी एक वक्त था जब पेड़ के निचे लोग बैठकर शायरी सुनाया करते थे लेकिन आज तो बस सोशल मीडिया पर ही शायरी सुनने को मिलती है और उन शायरियों में वो मजा कहाँ जो पहले के शायरियों में हुआ करता था।

कहते है की हर एक जिंदगी में बहुत सारी परेशानियाँ आती है और उन परेशानियों को यादगार बनाये रखने के लिए आपको डायरी लिखना चाहिए जिसमें आप अपने सुख दुःख बयां कर सके और अपना वक्त गुजर सके। आजकल सब लोग या तो सोशल मीडिया पर व्यस्त है या फिर अपने पढाई, काम आदि चीजों में इसलिये कोई भी Sher Shayari को ज्यादा अच्छे से नहीं पहचानता सिवाए अपने स्टोरी पर लगाने के अलावा।

Sher Shayari in Hindi

आज के इस लेख में हमने आपके लिए सबसे अच्छे Sher Shayari in Hindi साझा किये है जिनको आप पढ़ सकते हो और अपने दोस्तों, रिश्तेदारों या फिर सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हो। कहते है की यादें वही यादगार होती है जो पुरानी होती है वरना ऐसे तो रोज दिन ढलता है। चलिए में आपको ले चलता है सीधे Sher Shayari in Hindi की और।

Sher Shayari in Hindi

फलसफा समझो न असरारे सियासत समझो,
जिन्दगी सिर्फ हकीक़त है हकीक़त समझो,
जाने किस दिन हो हवायें भी नीलाम यहाँ,
आज तो साँस भी लेते हो ग़नीमत समझो।

पुछ कर देख अपने दिल से की हमे भुलना चहाता है क्या…
अगर उसने हा कहा तो कसम से महोब्बत करना छोङ देगे।।

सारी दुनिया के रूठ जाने से मुझे कोई गरज नहीं,
बस एक तेरा खामोश रहना मुझे तकलीफ देता है।

दोस्ती अच्छी हो तो रंग़ लाती है,
दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती है,
दोस्ती नादान हो तो टूट जाती है,
पर अगर दोस्ती अपने जैसी हो,
तो इतिहास बनाती है।

समझने ही नहीं देती सियासत हम को सच्चाई,
कभी चेहरा नहीं मिलता कभी दर्पन नहीं मिलता।

इतनी पीता हूँ कि मदहोश रहता हूँ,
सब कुछ समझता हूँ पर खामोश रहता हूँ,
जो लोग करते हैं मुझे गिराने की कोशिश,
मैं अक्सर उन्ही के साथ रहता हूँ।

तकलीफ ये नही की तुझे अज़ीज़ कोई और है,
दर्द तब हुआ जब हम नजरअंदाज किये गये।
Shero Shayari in Hindi

नशा हम करते हैं,
इलज़ाम शराब को दिया जाता है,
मगर इल्ज़ाम शराब का नहीं उनका है,
जिनका चेहरा हमें हर जाम में नज़र आता है।

जो तीर भी आता वो खाली नहीं जाता,
मायूस मेरे दिल से सवाली नहीं जाता,
काँटे ही किया करते हैं फूलों की हिफाज़त,
फूलों को बचाने कोई माली नहीं जाता।

तुम्हारी खुशियों के ठिकाने बहुत होंगे मगर…
हमारी बेचैनियों की वजह… बस तुम हो... 

मील को हर शख्स एहतराम से मिला,
पर जो मिला किसी न किसी काम से मिला।

साथ ना रहने से रिश्ते टूटा नहीं करते,
वक़्त की धुंध से लम्हे टूटा नहीं करते,
लोग कहते हैं कि मेरा सपना टूट गया,
टूटी नींद है , सपने टूटा नहीं करते।

अब ना मैं हूँ, ना बाकी हैं ज़माने मेरे​,
फिर भी मशहूर हैं शहरों में फ़साने मेरे​,
ज़िन्दगी है तो नए ज़ख्म भी लग जाएंगे​,
अब भी बाकी हैं कई दोस्त पुराने मेरे।

नींद से उठ कर इधर-उधर ढूँढती रहती हूँ मै…
कि ख्वाबो में मेरे इतने करीब चले आते हो तुम।
Sher Shayari Hindi

तुझसे दूर रहकर तुन वक़्त गुज़ारा मैंने,
ना होंठ हिले फिर भी पल पल पुकारा मैंने। 

जो तू साथ न छोड़े ता-उम्र मेरा ए मेहबूब,
मौत के फ़रिश्ते को भी इनकार न कर दूं तो कहना,
इतनी कशिश है मेरी मुहब्बत की तासीर में,
दूर हो के भी तुझ पे असर न कर दूं तो कहना।

हमारा ज़िक्र भी अब जुर्म हो गया है वहाँ,
दिनों की बात है महफ़िल की आबरू हम थे,
ख़याल था कि ये पथराव रोक दें चल कर,
जो होश आया तो देखा लहू लहू हम थे।

मेरी नजरों की तरफ देख जमानें पे न जा,
इक नजर फेर ले, जीने की इजाजत दे दे,
रुठ ने वाले वो पहली सी मोहब्बत दे दे,
इश्क मासुम है, इल्जाम लगाने पे न जा।

मेरे दिल ने जब भी दुआ माँगी है,
तुझे माँगा है तेरी वफ़ा माँगी है,
जिस मोहब्बत को देख के दुनिया को रश्क आये,
तेरे प्यार करने की वो अदा माँगी है।

प्यार कहो तो दो ढाई लफज़, मानो तो बन्दगी,
सोचो तो गहरा सागर,डूबो तो ज़िन्दगी,
करो तो आसान ,निभाओ तो मुश्किल,
बिखरे तो सारा जहाँ ,और सिमटे तो ” तुम।

जरुरी तो नहीं जीने के लिए सहारा हो,
जरुरी तो नहीं हम जिनके हैं वो हमारा हो,
कुछ कश्तियाँ डूब भी जाया करती हैं,
जरुरी तो नहीं हर कश्ती का किनारा हो।

ख़ुदी को कर बुलंद इतना कि हर तक़दीर से पहल,
ख़ुदा बंदे से ख़ुद पूछे बता तेरी रज़ा क्या है।
Sher shayari in Hindi

कुछ यूँ तुम मोहब्बत का आगाज़ कर दो,
मेरी ज़िन्दगी में प्यार का एहसास भर दो,
छुप-छुप के देखा करो दूर से हमें,
गुजरो करीब से और नजर-अंदाज़ कर दो।

मैंने उसे बोला ये आसमान कितना बड़ा है ना,
पगली ने गले लगाया और कहा इससे बड़ा तो नहीं।

खामोशी से बिखरना आ गया है,
हमें अब खुद उजड़ना आ गया है,
किसी को बेवफा कहते नहीं हम,
हमें भी अब बदलना आ गया है,
किसी की याद में रोते नहीं हम,
हमें चुपचाप जलना आ गया है,
गुलाबों को तुम अपने पास ही रखो,
हमें कांटों पे चलना आ गया है।

देखकर दर्द किसी का जो आह निकल जाती है,
बस इतनी से बात आदमी को इंसान बनाती है।

होती नहीं है मोहब्बत सूरत से,
मोहब्बत तो दिल से होती है,
सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी,
कदर जिनकी दिल में होती है। 
Sher Shayari in Hindi

चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,
सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो,
कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू,
सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो।

वक़्त नूर को बेनूर कर देता है,
छोटे से जख्म को नासूर कर देता है,
कौन चाहता है अपनों से दूर रहना,
पर वक़्त सबको मजबूर कर देता है।

मेरा हर लम्हा चुराया आपने,
आँखों को एक ख्वाब देखाया आपने,
हमें ज़िंदगी दी किसी और ने,
पर प्यार में जीना सिखाया आपने।

भरे बाजार से अक्सर ख़ाली हाथ ही लौट आता हूँ,
पहले पैसे नहीं थे अब ख्वाहिशें नहीं रहीं।

आखिरी शब्द:

आशा करता हूँ की आपको ये Sher Shayari in Hindi लेख अच्छा लगा होगा। अगर आपको ये लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने सोशल मीडिया पर जरूर से शेयर करियेगा और शेरों शायरी करते रहिएगा जिससे की आपका भी मन होता रहे। दिलो की सुनोगे तो अपना दिल खो बैठोगे इसलिये अपनी दिल की सुनो दूसरे के घर और दिल में क्या रखा है।

इन्हे भी पढ़े:

Reactions

Post a Comment

0 Comments