Dhanteras Wishes 2023: धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाये

Dhanteras Ki Hardik Shubhkamnaye: धनतेरस वाले दिन सबको सुभकामनाये देना एक बहुत ही सम्मान और आदर वाला कार्य होता है इसलिए हमको रिस्तेदार या बड़े लोगो को धनतेरस की शुभकामनाये देनी चाहिए। धनतेरस एक ऐसा त्यौहार है जिस दिन कोई न कोई व्यक्ति कुछ खरीदकर अपने घर में लेके आता है।

Dhanteras Ki Hardik Shubhkamnaye

Dhanteras Ki Hardik Shubhkamnaye

आज के इस लेख में  हमने आपके लिए धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाये लिखी है जिनको आप कॉपी पेस्ट करके भी सबको शेयर कर सकते हो और उनको आज धनतेरस की बधाई दे सकते हो।

दिलो में खुशियां, घर में सुख का वास हो हीरे मोती सा आपका ताज हो, मिटे दूरियां, सब आपके पास हो,ऐसा धनतेरस आपका यह साल हो। धनतेरस की बधाई!

दीप जले तो रोशन आपका जहान हो पूरा आपका हर एक अरमान हो माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हो शुभ धनतेरस!

धनतेरस का ये पावन त्योहार जीवन में खुशियां लाएं अपार ।माता लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार आपकी सभी मनोकामनाएं करें स्वीकार ।।

धनतेरस का यह शुभ दिन आया सबके लिए यह ख़ुशियाँ लाया लक्ष्मी-गणेश विराजे आपके घर में सदा रहे सब पर सुखों की छाया ! धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!

खूब मीठे-मीठे पकवान खाएं सेहत में चार चांद लगाएं लोग तो सिर्फ चांद पर गए हैं आप उस से भी ऊपर जाएं  हैप्पी धनतेरस !

असुर पराजय, देवता विजय दिवस,लक्ष्मी वास, लक्ष्मी कृपा, जय घोष दिवस, अमृत पायो देवता और जीवन पायो राजकुमार, सुख-समृधि-धन-वृद्धि-देव दिवस! 

माँ लक्ष्मी हम गरीबों पर अपनी कृपा बनाये रखना,जब आपकी जरूरत हो तो बिन बुलाये चले आना !शुभ धनतेरस!

सोने का रथ, चांदी की पालकी बैठकर जिसमें मां लक्ष्मी आयी आशीर्वाद और बधाई देने आई धनतेरस की शुभकामनाएं।

दिनों-दिन बढ़ता जाये आपका कारोबार परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार होती रहे सदा आप पर धन की बौछार धनतेरस की बधाई!

धनतेरस का ये शुभ दिन आया, सबके लिए नई खुशियाँ लाया,लक्ष्मी, गणेश विराजे आपके घर में,और आपके परिवार पर सदा रहे खुशियों की छाया! हैप्पी धनतेरस!

लक्ष्मी आये इतनी की हर जगह आप ही का नाम हो, दिन रात बढ़े व्यापार, इतना अधिक आपका काम हो, धनतेरस की एडवांस में हार्दिक शुभकामनाएं!

 

Dhanteras Wishes Shubhkamnaye

धन धान्य से भरी है धनतेरस धनतेरस का दिन है बड़ा मुबारक लक्ष्मी जी है इस दिन की संचालक आओ मिल के करें पूजन उनका जो हैं सबके जीवन की उद्धारक धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!

टिमटिमाती दीयों की रोशनी आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां और समृद्धि लाए आपको और आपके परिवार को धनतेरस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. देवी महालक्ष्मी आप पर अपनी कृपा बरसाएं!

लक्ष्मी जी की कृपा आप पर और आपके समस्त परिवार पर बनी रहे ! धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!

लक्ष्मी माँ का आशीर्वाद बरसे सब पर सभी के जीवन में खुशियां छलके सब पर धनवंतरी का वास हो आप पर, सुख समृद्धि बनी रहे सब पर धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!

धन की ज्योति का प्रकाश, पुलकित हो धरती, जगमग आकाश,प्रार्थना है आप के लिए ख़ास, धनतेरस के शुभ दिन, पूरी हो आपकी हर आस.धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!

शुभ प्रभात..!! शुभ धनतेरस..!! ॐ श्री महालक्ष्म्यै च विद्महे विष्णु पत्न्यै च धीमहि तन्नो लक्ष्मी प्रचोदयात् ॐ!

इस धनतेरस मां लक्ष्मी जी विराजमान हो आपके घर द्वार, खुश रहें आप और मिलता रहे आपको धन अपार ।।धनतेरस की हार्दिक शुभकामनायें !!

आप जीवन में हर ऊचाई प्राप्त करो आप सदा अपनों के साथ रहो लक्ष्मी जी अपनी कृपा रखे आप पर और आप हमेशा खुशहाल रहो!

सबके लिए नई खुशियां लाया आपके घर लक्ष्मी-गणेश विराजे सदा सदा रहे घर-परिवार में सुखों की छाया हैप्पी धनतेरस 2023.

माँ लक्ष्मी के पैरों में शीश को झुकाता हूँ,बिन माँगे ही अपार धन-सम्पत्ति पाता हूँ! Happy Dhanteras.

लक्ष्मी माँ का आशीर्वाद बरसे सब पर सभी के जीवन में खुशियां छलके सब पर धनवंतरी का वास हो आप पर, सुख समृद्धि बनी रहे सब पर धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!

सफलता कदम चूमती रहे ख़ुशी आसपास घुमती रहे आपका यश इतना फैले की कस्तूरी शर्मा जाए लक्ष्मी की कृपया इतनी हो की बालाजी भी देखते रह जाए

धन धान्य भरी है धनतेरस धनतेरस का दिन है बड़ा ही मुबारक माता लक्ष्मी है इस दिन की संचालक आज करो उनका पूजन जो है जीवन की उद्धारक धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!

धनतेरस की है सबको बधाई, सदा रहे घर में लक्ष्मी जी की परछाई प्रेम मोहब्बत से रहना सब,क्योंकि धन के रूप में बरसता है रब!धनतेरस की हार्दिक बधाई!

माँ लक्ष्मी से एक प्रार्थना हैं धन बरसे या न बरसे पर कोई रोटी को ना तरसे!

धनतेरस का शुभ दिवस आला, सबके लिए नवीन खुशया आणले,लक्ष्मी गणेश विराजे आपले घर आणि सदा आप पे सुख सुखो की छाया | धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाये!

कामयाबी कदम चूमती रहे खुशिया आसपास घुमती रहे धन की हो भरमार, मिले अपनों का प्यार ऐसा हो आपके लिए धनतेरस का त्यौहार !धनतेरस की हार्दिक बधाई!

इन्हें भी पढ़े:

Reactions

Post a Comment

0 Comments