Diwali Status In Hindi: दिवाली के इस पवन अवसर पर सबको दिवाली की शुभकामनाये देना चाहते हो और उनको विश करना चाहते हो तो इस लेख में हमने आपके लिए सबसे अच्छे Diwali Status साझा किये है जिनको आप पढ़ सकते हो और सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर कर सकते हो।
Diwali Status In Hindi
आगे भड़ने से पहले आपसे निवेदन है की किरपा करके हमारे इस लेख के साथ आखिरी तक बने रहिये जिससे की आप शेयर करने के लिए एक अच्छा सा Diwali Status धुंध पाए। तो फिर बिना देरी किये सीधे भड़ते है Diwali Status In Hindi की ओर।
प्यार की बंसी बजे प्यार की बजे शहनाई खुशियों के दीप जले दुख कभी न ले अंगड़ाई।शुभ दीपावली।।
आए ना कोई रात काली हर घर मे मनाएं खुशियां हर घर मे हो दिवाली !शुभ दिवाली!
आपको आशीर्वाद मिले गणेश से विद्या मिले सरस्वती से दौलत मिले लक्ष्मी से खुशियां मिले रब से प्यार मिले सब से यही दुआ है इस दिल से।
आई आई दीपावली आई,साथ में कितनी खुशियाँ लाई;धूम मचाओ, मौज मनाओ,दीपावली की उत्सव पर खुशियाँ बढ़ाओ! शुभ दीपावली!
जगमग जगमग दीप जल उठे, द्वार द्वार आए दीपावली। दीपावली के इस पावन अवसर पर आपको एवं आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएँ।
सर्वज्ञे सर्ववरदे सर्वदुष्टभयंकरि।सर्वदुःखहरे देवि महालक्ष्मि नमोऽस्तुते ।।माता लक्ष्मी आपके सब कष्ट हरें।शुभ दीपावली।।
कह दो अंधेरों से कहीं और घर बना लें मेरे मुल्क में रौशनी का सैलाब आया है! आपको दीपावली की ढेरों शुभकामनाएं!
खुशियों का हो ओवरफ्लो मस्ती कभी न हो लो दोस्ती का सुरूर छाया रहे धन और की हो बौछार ऐसा आये आपके लिए कल आपके लिए दिवाली का त्यौहार।
दीवाली के इस मंगल अवसर पर,आप सभी की मनोकामना पूरी हों !खुशियाँ आपके कदम चूमे, इसी कामना के साथ आप सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाये हो !!
रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाऐ लिये साथ सीता मैया को राम जी हैं आऐ हर शेहर यूँ लगे मानो अयोधया हो आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पर हम दीप जलाएँ॥
दीप जगमगाते रहें,सबके घर झिलमिलाते रहें, साथ हों सब अपने,सब यूं ही मुस्कुराते रहें।
दीपक की रौशनी, पटाखों की आवाज,सूरज की किरणे, खुशियों की बोछार,चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार,मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार!
जगमग थाली सजाओ, मंगल दीपो को जलाओ, अपने घरों और दिलों मैं आशा की किरण जगाओ,खुशियाँ और समृधि से भरा हों आपका जीवन,इसी कामना के साथ शुभ दीपावली।
मैं माचिस तुम पटाखा अगर हम दोनों मिल जाए तो डबल धमाका !!Happy Diwali
देवी महालक्ष्मी की कृपा से…आपके घर में हमेशा उमंग और आनंद की रौनक हो इस पावन मौके पर आप सबको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ॥
जगमग जले ये सुंदर दीप,चारों तरफ रौशनी ही रोशनी हो,मेरी है यही दुआ, इस दिवाली पर होठों पर आपके बस हंसी ही हंसी हो।
आपके जीवन में फुलझड़ियों सी मुस्कुराहट और पटाखों सी हंसी हो।आशाओं के दीपों से रौशन आपके जीवन की हर घड़ी हो।
सोने और चांदी की बरसात निराली हो,घर का कोई कोना दौलत से खाली हो,सेहत भी रहे अच्छी चेहरे पे लाली हो,हँसते रहे आप ख़ुशहाली ही खुशहाली हो।
दीयों की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो पटाख़ों की गूँजो से आसमान रोशन हो ऐसे आये झूम के यह दिवाली हर तरफ खुशियों का मौसम हो।
फूल की शुरुआत कली से होती है..जिन्दगी की शुरुआत प्यार से होती है प्यार की शुरुआत अपनों से होती है..अपनों की शुरुआत आपसे होती है।
सुख और समृद्धि आपके अंगना झिलमिलाएं दीपक अमन के चारों दिशाओं में जगमगाएं खुशियां आपके द्वार पर आकर खुशी मनाएं देव दीपावली पर्व की आपको ढेर सारी शुभकामनाएं।
दीपों का ये पावन त्यौहार आपके लिए लाए खुशियां हज़ार लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार! शुभ दीपावली !
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,सितारों ने गगन से पैगाम भेजा है,मुबारक हो आपको ये दिवाली,हमने तह दिल से ये पैगाम भेजा है।
जगमग जगमग दीप जल उठे, द्वार-द्वार आए दीपावली। दीपावली के इस पावन अवसर पर आपको एवं आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएँ।
दीये से दीये को जला कर दीप माला बनाओ अपने घर आंगन को रौशनी से जगमगाओ,आप और आप के परिवार की दीवाली शुभ और मंगलमय हो ।
दीपों का ये पावन त्योहार,आपके लिए लाये खुशियां हजार,लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,हमारी शुभकामनाएं करें स्वीकार।
खुशियों का पर्व है दिवाली,मस्ती की फुहार है दिवाली, लक्ष्मी पूजन का दिन है दिवाली,अपनों का प्यार है दिवाली।दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
दीप जलते रहे, मन से मन मिलते रहें,गिले सिकबे सारे दिल से निकलते रहें,सारे संसार में सुख शांति की प्रभात ले आये,ये दीपों का त्यौहार खुशी की सौगात ले आये।
रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाऐ लिये साथ सीता मैया को राम जी हैं आऐ हर शेहर यूँ लगे मानो अयोधया हो आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पर हम दीप जलाएँ।॥ॐ॥ दीपावली की शुभकामनाएँ।
आई आई दिवाली आई,साथ मे कितनी खुशियाँ लायी, धूम मचाओ मौज मनाओ आप सभी को दिवाली की बधाई।
आया-आया दिवाली का त्योहार लाया संग अपने खुशियों की सौगात लाया दीपावली के पावन पर्व पर आपकी हर मनोकामना पूरी हो।
शेर कभी छुपकर शिकार नहीं करते अपने कभी खुलकर वार नहीं करते हम वो किंग हैं जो आपको हैप्पी दिवाली कहने के लिए दिवाली के दिन का इंतज़ार नहीं करते। दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
दीप ही ज्योति का प्रथम तीर्थ है,कायम रहे इसका अर्थ, वरना व्यर्थ है,आशीषों की मधुर छांव इसे दे दीजिए, प्रार्थना-शुभकामना हमारी ले लीजिए!
आपका एवें आपके परिवार का हर दिन हर पल शुभ हो और आप उत्तरोत्तर प्रगति पथ पर अग्रसर रहे। दीपावली महापर्व पर ऐसी शुभकामनाये।।
आखिरी शब्द:
आशा करता हूँ की आपको यह लेख पसंद आया होगा जहाँ हमने बहुत मेहनत करके यह Dhanteras Status In Hindi लिखे है। अगर आपको यह पसंद आये हो तो इन्हे सोशल मीडिया के माध्यम से सबको जरूर शेयर करे जिससे की उनका यह धनतेरस का पर्व यादमय रहे।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box. I request you to use comment box only for queries and feedback.