Ad Code

Diwali Wishes, Shayari, Status For Parents In Hindi

Diwali Wishes For Parentsदिवाली हर घर में खुशियां लेकर आती है और हर घर माता पिता के हाथो से बनाया जाता है लेकिन आजकल ऐसा देखा जाता है की बच्चे अपने सोशल मीडिया के माध्यम से हर जगह दिवाली की शुभकामनाये देते है लेकिन अपने माता पिता को diwali wish करना भूल जाते है। जिनके वजह से एक घर बनता है आखिर उनको बधाई देने से वंचित क्यों किया जाये। 

Diwali Wishes For Parents in Hindi

आज के इस लेख में हमने इसलिए सबसे अच्छे Diwali Wishes For Parents साझा किये है जिनको आप पढ़ सकते हो और अपने माता पिता को भेज सकते हो और अपने मुख से सुना भी सकते हो तो फिर बिना देरी किये सीधे भड़ते है Diwali Wishes For Parents in Hindi की ओर।

Diwali Wishes For Parents In Hindi

दीप दिवाली के जलते रहें आप यूं ही मुस्कुराते रहें हैप्पी दिवाली पापा आप खुशियों के दीप सदा जलाते रहे रहे। 

छोड़ के अपने सपने जो पूरे करें बच्चों के सपने उनसे बढ़कर कोई नहीं इस दुनिया में अपने। 

सुने पड़े किसी कोने को भी आज अपने होने का एहसास होगा उसको भी तो आज की रात किसी दीये का इंतजार होगा।

दीप जलते रहे मन से मन मिलते रहे गिले सिकवे सारे मन से निकलते रहे सारे विश्व मे सुख-शांति की प्रभात ले आये ये दीपो का त्योहार खुशी की सोंगात ले आये। - Diwali Wishes For Mummy Papa

दुनिया में मिल जाते हैं हजारों रिश्ते पर हर अच्छी-बुरी आदतों के साथ अपनाने वाले माता पिता नहीं मिलते।

मेरे पापा मेरे सबसे बड़े भगवान है सदा खुश रहे वो बस यही मेरे अरमान है।

इनके अनुभव सीखा देते है हमें हर बात चाहे वो हो रामायण या भगवद्गीता भगवान से भी बढ़कर है मेरे लिए मेरे माता-पिता। मेरे प्यार माता-पिता को दिवाली की मुबारकबाद।

आसानी से दिल लगाए जाते हैं मगर मुश्किल से वादे निभाए जाते हैं मोहब्बत ले आती हैं उन राहों पे जहाँ दियो के बदले दिल जलाये जाते हैं।

दिवाली का ये त्योहार आपके जीवन मे खुशियो से भर जाये दिवाली पर हमारी यही मंगल कामना है।

मुफ्त में सिर्फ माता-पिता का प्यार मिलता है बाकी हर रिश्ते के लिए कुछ न कुछ चुकाना पड़ता है।

पापा के पैसे थे तो सब कुछ अपना था लेकिन आज पैसा आए लेकिन वो अपनापन नहीं है।

मां आप इस दुनिया की सबसे प्यारी इंसान हो आपको दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।

ज़माने भर की याद में मुझे ना भुला देना जब कभी याद आये तो ज़रा मुस्कुरा देना ज़िंदा रहे तो फिर मिलेंगे वरना दिवाली में एक दिया मेरे नाम का भी जला देना। - Parents Ke liye Diwali Wishes

दीप से दीप जले तो हो दीपावली, उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली, बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत दिल से दिल मिले तो हो दीपावली।

माँ की ममता, पिता का साया हर मुश्किल में होता है जीने का सहारा।

छोड़कर अपने सपनों को अधूरा पापा कर रहे हैं मेरे सपनों को पूरा।

मां तुम्हारे पास आता हूं तो सांसें भीग जाती है मोहब्बत इतनी मिलती है कि आंखें भीग जाती है।

Parents Diwali Wishes

हर घर में उजाला, हर गली में उल्लास होगा गणेश जी की होगी पूजा लक्ष्मी जी का श्रँगार होगा।

जरा सा मुस्कुरा देना दिवाली से पहले हर गम को भुला देना दिवाली से पहले ना सोचो किस किस ने दुःख दिया सबको माफ़ कर दो दिवाली के पहले।

शौक तो सिर्फ माता-पिता ही पूरी कर सकते हैं खुद के पैसों से तो सिर्फ जरूरतें ही पूरी हो पाती हैं।

मेरी इज्जत, मेरी शोहरत, मेरा रुतबा और मेरे मान है मेरे पिता मुझको हिम्मत देने वाले मेरे अभिमान है मेरे पिता।

वो जमीं मेरी वो ही आसमान है वो खुदा मेरा वो ही भगवान है क्यों मैं जाऊं उसे कही छोड़ के माँ के कदमों में सारा जहान हैं।

दिवाली के पटाखों की तरह दर्द के छाले फोड़ दो हो बुराई जितनी भी मन में आज तुम सब छोड़ दो।

दिवाली के इस मौके पर गीले सिकवे भुला देना, सबको गले लगा लेना। 

भगवान का दिया आशीर्वाद हैं मां-बाप दुनिया का अनमोल तोहफा हैं मां-बाप हे प्रभु! एक ही प्रार्थना है मेरी आपसे हर जन्म में मुझे चाहिए यही माँ-बाप।

हे भगवान मेरी यह तेरी इस अदालत में रखना मैं इस दुनिया में रहूं ना रहूं मेरे प्यारे पापा को सही सलामत रखना।

ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमां कहते हैं जिसके प्यार का कभी अंत नहीं, उसे मां कहते हैं। - Parents Diwali Wishes in Hindi

आज की रात तो आसमान भी धरती का दीदार करता होगा खूब मनाओ खुशियाँ जी भर ये मत सोचो कल क्या होगा।

कुछ ऐसा काम करो कि माता-पिता हर प्रार्थना में कहें ''हर जन्म में ऐसी ही संतान देना भगवान।''

मेरे लफ्जों में वह दम नहीं जो मैं अपने पापा की तारीफ कर सकूं वह जिंदगी भर मरते आए हैं हमें पालने के लिए मुझ में वह दम ही नहीं कि मैं एक बार उनके लिए मर सकूं।

दुनिया का हर इंसान बदल सकता है लेकिन मां कभी नहीं बदल सकती। दीपावली की बहुत-बहुत बधाई हो मां तुम्हें।

भुला के नींद अपनी सुलाया हमको दर्द कभी ना देना उन हस्ती को खुदा ने पिता बनाया जिनको। 

बच्चों की जिंदगी में मां से बढ़कर कोई इंसान नहीं है सदा खुश रहे हो मां इससे बड़ा मेरा कोई अरमान नहीं।

एक दुनिया है जो समझाने से भी नहीं समझती लेकिन मां बिन बोले भी सब कुछ समझ जाती है। दुनिया की हर मां को मेरी तरफ से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं। - Mata Pita Diwali Wishes

मुझे रख दिया छाँव में खुद जलते रहे धूप में मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में।

एक दुआ मांगते है हम अपने रब से चाहते है आपकी खुशी पुरे ईमान से सब हसरतें पूरी हो आपकी और आप मुस्कुराये दिल-ओ-जान से।

मैंने अपनी जिंदगी के थोड़े से अनुभव से यह बात जान ली है कि इस दुनिया में पिताजी का कन्धा सबसे मजबूत होता है जो हर बच्चों के हर भार को झेल लेता है। दिवाली की बहुत-बहुत बधाई हो पिताजी!

तमाम जहाँ जगमगाया फिर से त्यौहार रौशनी का आया कोई तुम्हे हमसे पहले ना देदे बधाइयाँ इसलिए ये पैगाम ए मुबारक सबसे पहले भिजवाया।

कम पड़ जाते हैं रिश्तो के नाम जब आए मां-बाप के नाम।

‘मेरे पिता’ मेरे जीवन के सबसे अच्छे दोस्त और सच्चे हीरो हैं।

कुछ ना पा सके तो क्या गम है माँ-बाप को पाया है, ये क्या कम है जो थोड़ी-सी जगह मिली इनके कदमों में वो क्या किसी जन्नत से कम हैं।

इस दिवाली भगवान से मेरी सिर्फ यही दुआ है कि वो मेरे मां-बाप को हमेशा खुश व अच्छे स्वास्थ्य के साथ रखें।
 

आखिरी शब्द:

आशा करता हूँ की आपको यह Diwali Wishes For Parents पसंद आये होंगे जहाँ हमने आपके लिए Diwali Wishes For Parents in Hindi साझा किये है जिनको आप पढ़ सकते हो और सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों और स्टेटस के माध्यम से शेयर कर सकते है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments