Ad Code

Short Diwali Wishes in Hindi

Short Diwali Wishes in Hindi - कहते है की दिल वालो की होती है दीवाली इसलिये हर दीवाली सबके दिल मिलते है और सब मिलकर धूम धाम से दीवाली का ये पर्व मानते है। एक वक्त था जब लोग पटाखे फोड़ने को दीपावली मानना बोलते थे लेकिन जैसे जैसे हमारा पर्यावरण उससे बिगड़ने लगा तो पटाखे बंद कर दिए गए है क्युकी उससे बहुत ज्यादा प्रदूषण फैलता है और कोरोना की वजह से बहुत सारे लोगों को साँस की बीमारी हो गई तो उनका साफ़ और सुरक्षित आक्सीजन मिलना आवश्यक है इसीलिए आप सबसे बिनती है की आप भी पटाखों का प्रयोग न करें।

Short Diwali Wishes in Hindi

आज के इस लेख में हमने आपके लिए Short Diwali Wishes in Hindi साझा किये है जिनको आप पढ़ सकते हो और अपने सोशल मीडिया के माध्यम से विश्व भर में फैला सकते हो। दीवाली की सबसे खास बात ये है की यह हर शहर में अलग अलग प्रकार से मनाई जाती है जैसे की जयपुर में लोग एक दूसरे के घर जाकर मिलते है और मुंह मीठा करते है और उत्तर प्रदेश में लोग एक दूसरे को बधाई देते है जो की काफी ज्यादा आकर्षण लगता है। आज के दिन आप भी इन Short Diwali Wishes in Hindi प्रयोग  कर अपने चाहनेवालो को wish जरूर करे।

Short Diwali Wishes in Hindi

दीपावली है दीपों का त्यौहार,
घर लाये आपके सुख, समृद्धि और प्यार।

सुख समृधि आपको मिले इस दीवाली पर,
दुख से मुक्ति मिले इस दीवाली पर,
माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ
और लाखों खुशिया मिले इस दीवाली पर.
! शुभ दीवाली !

हर दम खुशियाँ रहे साथ,
कभी दामन ना हो खाली,
बस इसी दुआ के साथ हम सब की तरफ से।

दीपावली आए तो रंगी रंगोली, दीप जलाए,
धूम धड़ाका, छोड़ा पटाखा,
जली फुलझडि़यां सबको भाए.

कुमकुम भरे क़दमों से,
आयें लक्ष्मी जी आपके द्वार,
सुख-संपत्ति मिले आपको अपार,
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं करें हमसे स्वीकार

 इस दिवाली जलाना हज़ारो दिये,
खूब करना उजाला ख़ुशी के लिये,
एक कोने में एक दिया जलाना जरूर,
जो जले उम्र भर हमारी दोस्ती के लिये। 

लक्ष्मी आएँगी इतनी की सब जगह नाम होगा,
दिन रात व्यापार बढे, इतना अधिक काम होगा,
घर परिवार समाज में करोगे राज,
यही कामना है हमारी आपके लिए आज।
Short Diwali Wishes in Hindi

ज्योति-पर्व है,ज्योति जलाएं,
मन के तम को दूर भगाएं।
दीप जलाएं सबके घर पर,
जो नम आँखें उनके घर पर।
हर मन में जब दीप जलेगा,
तभी दिवाली पर्व मनेगा।

दीयों की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो,
पटाखों की गूँज से आसमान रोशन हो,
ऐसी आये ये झूम के दीवाली,
हर जगह खुशियों का मौसम हो पाली-पाली।

दीप जलते रहे जगमगाते रहे,
हम आपको-आप हमें याद आते रहे,
जब तक ज़िन्दगी है दुआ है हमारी,
आप फूलो की तरह मुस्कुराते रहे।

हर घर में दिवाली हो, हर घर में दिया जले,
जब तक ये रहे दुनिया जब तक संसार चले,
दुःख, दर्द, उदासी से हर दिल महरूम रहे,
पग पग उजियालो में जीवन की ज्योति जले।

पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी ना हो कांटो का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे,
दीपावली पर हमारी यही शुभकामना।

शुभ दिवाली पर दिल सबके मिलते रहें,
शिकवे-गिले दिलों के सब मिटाते रहें,
सारे संसार में सुख-शांति की बहार हो,  
हर घर में खुशियों की बौछार हो।
Short Diwali Wishes Hindi

दीपों का उजाला, पटाकों का रंग,
धुप की खुशबु, प्यार भरी उमंग,
मिठाई का स्वाद, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार।

मिले आपको सब-कुछ इस जहां में, 
दीप आपके घर सदा जगमगाते रहें,
दिवाली के दीयों का ये पावन त्योंहार,
पड़ती रहे जीवन में आपके सुख की भार। 

हर दम खुशिया हो साथ,
कभी दामन ना हो खाली।
हम सब की तरफ से,
विश यू हैप्पी दिवाली।

माँ लक्ष्मी विराजे आपके द्वार,
माता करे आपकी हर कामना स्वीकार,
दुःख दर्द सब भूल कर सबको गले लगा लो,
गीत खुशियों के तुम आज गुनगुना लो।

दीप जलते रहे मन से मन मिलते रहे,
गिले सिकवे सारे मन से निकलते रहे।
सारे विश्व मे सुख-शांति की प्रभात ले आये, 
ये दीपो का त्योहार खुशी की सोंगात ले आये।।
Diwali Wishes in Hindi short

न-धान्य, सुख-सम्पत्ति मिले आपको,
झिलमिलाते दीपक की चमक सदा चमके,
ईश्वर का अनंत आशीर्वाद मिले सबको,
उजालों की रौशनी हर घर जगमगाये।

दीप से दीप जले तो हो दीपावली,
उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली,
बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत,
दिल से दिल मिले तो हो दीपावली।
! शुभ दीवाली !

दिवाली पर्व हैं खुशियों का, 
उजालों का लक्ष्मी का, 
और इस दिवाली आपकी जिंदगी खुशियों से भरी हो, 
दुनिया उजालों से रोशन हो, 
घर पर मा लक्ष्मी का आगमन हो।

दिवाली पर दीयों में रौशनी की चकाचोंध हो,
दिवाली पर दिलों में प्यार की सुगंध हो,
छोड़ो यारों कुछ भी हो, मगर एक वादा दो,
जलाएंगे, लेकिन दिए, पटाके, मोमबत्तियां,
भुजाएँगे, लेकिन जलते हुए दिलों की चिंगारियां।

रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए,
लिए साथ सीता मैया, श्री साम आयें,
हर शहर और गाँव लगे अयोध्या हो,
और हर गली, द्वार पर हम दीप जलाएं।

दीपावली में दीपों का दीदार, 
बड़ो का प्यार और सबका दुलार।

हर घर में दिवाली हो, हर घर में दिया जले,
जब तक ये रहे दुनिया जब तक संसार चले,
दुःख, दर्द, उदासी से हर दिल महरूम रहे,
पग पग उजियालो में जीवन की ज्योति जले।
Short Diwali Wishes in Hindi

दिप जगमगाते रहें, 
सबका घर झिलमिलाते रहें, 
साथ हों सब अपने, 
सब यूँ ही मुस्कुरातें रहें।

आयी आयी दिवाली आयी, 
साथ में कितनी खुशियाँ लायी, 
मौज मनाओ, धूम मचाओं, 
आप सभी को दिवाली की बधाई।

दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आंगन हो,
पटाकों की रोशनी से आकाश रोशन हो,
ऐसी आये झूम के ये दिवाली,
हर तरफ खुशियों का मौसम हो।

आखिरी शब्द:

आशा करता हूँ की आपको ये Diwali Wishes पसंद आये होंगे जहाँ मेने आपके लिए सबसे अच्छे Short Diwali Wishes in Hindi साझा किये है। अगर आपको ये दीवाली कोट्स हिंदी पसंद आये हो तो इन्हें अपने सोशल मीडिया की स्टोरी पर जरूर लगाए और इस लेख का लिंक सभी परिवार और रिश्तेदार वालो को शेयर करे।

इन्हे भी पढ़े:

Reactions

Post a Comment

0 Comments