Ad Code

Gobardhan Puja Shayari, Wishes, Quotes, Status in Hindi

Gobardhan Puja Shayari: गोबर्धन एक पवन पर्व है जो देश के हर शहर में अलग अलग प्रकार से लेकिन एक ही शृद्धा की भलीभांति किया जाता है। इस दिन लोगो के घर में, मंदिरो में अन्नकूट बनाया जाता है। यह अन्नकूट बहुत सारे अन्न को मिलकर बनाया जाता है इसलिए यह अन्नकूट कहलाता है।

Gobardhan Puja Shayari in Hindi

आज के इस लेख में सबसे अच्छे Gobardhan Puja Shayari साझा किये है जिनको आप पढ़ सकते हो और सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर भी कर सकते हो। तो फिर बिना देरी किये सीधे भड़ते है Gobardhan Puja Shayari in Hindi की ओर।

Gobardhan Puja Shayari

सारी खुशियां आपके द्वार आएआप जो मांगे उससे अधिक पाएं बधाई हो गोवर्धन पूजा की आप यह त्यौहार खुशी से मनाएं।

कृष्णा जिनका नाम, गोकुल जिनका धाम उन्ही श्री कृष्णा भगवान् को हम सब का प्रणाम !

लोगों की रक्षा करने एक अंगुली पर पहाड़ उठाया उसी कन्हैया की याद दिलाने गोवर्धन पूजा का पावन दिन आया 

कृष्ण की भक्ति और दिल में रहे प्यार मुबारक हो गोवर्धन पूजा का त्यौहार

प्रेम से जपो कृष्ण का नाम, पूरे होंगे सारे अधूरे काम आज काम न करना कोई दूजा आज तो करना है गोवर्धन पूजा 

बंसी की धुन पर सबके दुःख वो हरता है आज भी अपना कन्हैया कई चमत्कार करता है 

कृष्ण की शरण में आकर भक्त नया जीवन पाते है इसलिए गोवर्धन पूजा का दिन हम सच्चे मन से मनाते है - Best Gobardhan Puja Wishes

पूजन हो गिरिराज कौ ना पूजै अहंकारी इंद्र कान्हा के आह्वान ते कुपित भये देवेन्द्र मूसलाधार वर्षा करि ब्रज करिबे कूँ छिन्न भिन्न सुदर्शन ऊपर चलायकै गिरि उठा लियौ गोविन्द

गोवर्धन पूजा के इस पावन अवसर पर आपको और आपके परिवार को ढेरो खुशियों और प्रेम से भरी शुभकामनाए

कृष्ण की भक्ति और दिल में रहे प्यार मुबारक हो गोवर्धन पूजा का त्यौहार

गोकुल का ग्वाला बन कर वो गैया रोज़ चराता था इश्वर का अवतार था वो लेकिन गाय माता की सेवा करता था ऐसा महान है गोवर्धन का त्यौहार जिसने बढाया प्रक्रति का मान !

हर ख़ुशी आपके द्वार आयें जो आप माँगे उससे अधिक पायें गोवर्धन पूजा में कृष्ण गुण गायें और ये त्यौहार ख़ुशी से मनायें

आप भी बनो कभी गायों के ग्वाल लेकर वो अनुभव आप हो जाओगे खुशहाल

गोवर्धन पूजा के इस पावन अवसर पर आपको और आपके परिवार को ढेरों शुभकामनाएं.. हैप्पी गोवर्धन पूजा - Shayari on Gobardhan Puja

आँधी तूफान से वो डरते हैं जिनके मन में प्राण बसते हैं वो मौत देखकर भी हँसते हैं जिनके मन में कृष्ण कन्हैया बसते हैं.

लोगों की रक्षा करने एक ऊँगली पर पहाड़ उठाया उसी कन्हैया की याद दिलाने गोवर्धन पूजा का पावन दिन आया

जो खड़ा था हरदम गाय और वालों के लिए आया दिन उसका हृदय में पशु प्रेम वालों के लिए।

मेरे प्रभु श्री कृष्ण जिनका है नाम गोकुल जिनका है धाम, ऐसे प्रभु श्री कृष्ण जी को हम सब करें प्रणाम.

चन्दन की खुशबू, रेशम का हार धुप की सुगंध दीयों की फुहार दिल की उम्मीदें अपनों का प्यार मंगलमय हो आपके लिए गोवर्धन पूजा का ये त्यौहार

मेरे प्रभु श्री कृष्ण जिनका है नाम गोकुल जिनका है धाम ऐसे प्रभु श्री कृष्ण जी को हम सब करें प्रणाम

प्रेम से कृष्णा का नाम जपो दिल की हर इच्छा पूरी होगी कृष्णा आराधना में लीन हो जाओ उनकी महिमा, जीवन खुशहाल कर देगी गोवर्धन पूजा की हार्दिक बधाई. - Gobardhan Puja Shayari in Hindi

रली मनोहर ब्रिज के दरोहर वो नंदलाला गोपाला बंसी की धुन पर सबके दुख हरने वाला nसब मिलकर मचाए धूम की कृष्णा आने वाला है गोवर्धन पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है पतवार के बिना हे मेरी नाव चल रही है बस होता रहे हमेशा जो कुछ भी हो रहा हैं

गरज उठे गगन सारा समंदर छोड़े अपना किनारा हिल जाये जहान सारा जब गूंजे जय कृष्ण का नारा हैप्पी गोवर्धन पूजा

मुरली मनोहर, ब्रिज के धरोहर वो नंदलाला गोपाला, बंसी की धुन पर सबके दुख हरने वाला,सब मिलकर मचाए धूम की कृष्णा आने वाला है गोवर्धन पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

प्रेम से कृष्ण का नाम जपों दिल की हर इच्छा पूरी होगी कृष्णा आराधना में तल्लीन हो जाओ उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगे !!

बंसी की धुन पर सबके दुःख वो हरता है आज भी अपना कन्हैया कई चमत्कार करता है - Hindi Gobardhan Puja Shayari

ना गिनकर देता हैं, ना तोलकर देता हैं जब भी मेरा कान्हा देता हैं दिल खोल कर देता हैं हैप्पी गोवर्धन पूजा…

मुरली मनोहर ब्रिज की दरोहर वो नंदलाला गोपाला, बंसी की धुन पर सबके दुःख हरने वाला सब मिलकर मचाए धूम की कृष्ण आने वाला है शुभ गोवर्धन एवं अन्नकूट पूजा

 

आखिरी शब्द:

आशा करता हूँ की आपको यह Gobardhan Puja Shayari पसंद आये होंगे जहाँ हमने आपके लिए Gobardhan Puja Shayari in Hindi साझा किये है जिनको आप पढ़ सकते हो और सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों और स्टेटस के माध्यम से शेयर कर सकते है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments