Ad Code

Paisa Status, Shayari, Quotes in Hindi

Paisa Status in Hindi - जिंदगी में अगर आपके पास पैसा हो तो आप क्या कुछ नहीं कर सकते है। कहा जाता है की हर चीज बिकती है और उसको खिरदा जा सकता है बस आपके पास पैसे होने चाहिए। मेने ऐसे व्यक्तियों को देखा है जो एक समय पर कुछ नहीं थे और उनसे कभी कोई बात भी नहीं करता था लेकिन जब उन्होंने अपनी जमीं बेचकर आमिर बने तब सब लोग उनसे बात करने लगे और उनकी सम्मान करने लगे। यह सच है की पैसा होने पर पराये भी साथ आ जाते है और न होने पर अपने भी पराये हो जाते है।

Paisa Status in Hindi

आज के इस लेख में हमने आपके लिए Paisa Status साझा किये है जिनको आप पढ़ सकते हो और समझ सकते हो की आखिर पैसा कितना जरूरी होता है और जब पैसा जेम में होता है तो रुतबा और औकात भी अलग होती है। तो आपका ज्यादा समय बर्बाद नहीं करते हुए सीधे भड़ते है Paisa Status की और।

Paisa Status image

जो लोग अपनी ठोकरों में यह जहाँ रखते है, बड़े दिल वाले अक्सर जेब में पैसा कहाँ रखते है।

चादर के मुताबिक पैर फ़ैलाने वालों को, किसी के आगे हाथ फ़ैलाने की नौबत कभी नहीं पड़ती।

सब कुछ नहीं होता पैसा बात तो सही हैं, मगर इन्सान को बिकते हुए देखा है चंद कुछ रुपयों के लिए।

जिन्दगी मिलती है जिन्दादिली से जीने के लिए, लोग मेहनत से कमायें पैसे को उड़ाते है पीने के लिए।

अपने एक रुपया बचाया, यानि इस तरह से अपने एक रुपया और कमा लिया।

बहुत सारे व्यक्ति जीवन में पैसे के पीछे तब तक भागते हैं, जब तक उनका निधन नहीं हो जाता है।

जब जेब में रूपये हो तो, दुनिया आपको औकात देखती हैं, और जब जेब में रूपये न हो तो, दुनिया अपनी औकात दिखाती हैं। - Paise Status in Hindi

पैसे की कीमत को मैंने इतना ही जाना है, अमीर चाहे जितना हो जाओ, दाल-रोटी ही खाना है।

पैसा वो भाषा बोलता है, जो पूरी दुनियां समझती है।

भाई ने भाई को और बेटे ने माँ-बाप को छोड़ दिया, इतना बड़ा हो गया ये पैसा की इसके लिए सभी अनमोल रिश्तो को तोड़ दिया।

जरूरतें कम कर लो जितना भी पैसा कमाओगे अधिक होगा, जरूरतें अधिक कर लो जिनता भी पैसा कमाओगे कम होगा।

यदि किसी व्यक्ति के पास केवल पैसा ही है तो, इस दुनिया में उस व्यक्ति से ज़्यादा गरीब कोई नहीं।

जब व्यक्ति के जेब में पैसा होता हैं, तो वह भूल जाता हैं कि वह कौन हैं, लेकिन जब उसके पास पैसा नही होता, तो दुनिया भूल जाती हैं कि वह कौन हैं।

Attitude Paisa Status in Hindi

जब तक उम्र कम होती है पैसे की अहमियत कम होती है, जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है वैसे-वैसे पैसे की अहमियत बढ़ती है।

पैसे की कमी सभी बुराइयों की जड़ है।

पैसा बिस्तर दे सकता हैं पर नींद नही, पैसा भोजन दे सकता हैं पर भूख नही, पैसा अच्छे कपडे दे सकता हैं पर सुन्दरता नही, पैसा ऐशो आराम के साधन दे सकता हैं सुकून नही।

दिमाग को उतना ही सुकून मिलता है, अकाउंट में पैसा जितना होता है।

ऐसे लोग होते हैं जिनके पास पैसे होते हैं, और फिर ऐसे लोग होते हैं जो धनवान होते हैं।

मिली थी जिन्दगी किसी के “काम” आने के लिए, पर वक्त बीत रहा है क़ागज के टुकड़े कमाने के लिए। - Paise Wale Status Hindi

पता है कब पैसे के लिए भी इंसान रोता है, जब जरूरत पड़ने पर जेब खाली होता है।

तो आप सोचते हैं कि जड़ पैसा है, क्या आपने कभी ये पूछा है कि पैसे की जड़ क्या है।

पैसा इंसान को ऊपर ले जा सकता हैं, पर इंसान पैसा ऊपर नही ले जा सकता हैं।

पैसा कम हो तो इंसान ज्यादा बोलता है, पैसा ज्यादा हो तो इंसान कम बोलता है।

अगर औरतें नहीं होती तो इस दुनिया की सारी दौलत बेमानी होती।

जो पैसा गलत तरीके से कमाया जाता है, अक्सर उसे बुरी आदतों पर उड़ाया जाता है।

Only Paisa Status in Hindi

कई लोग सोचते हैं की वो पैसे कमाने में अच्छे नहीं है, जबकि वो ये नहीं जानते कि उसे प्रयोग कैसे करते हैं।

पैसा मिलने पर जितनी खुशी देती है, पैसा गिरने पर उतना ही दुख होता है।

पैसे से सब कुछ तो नहीं, लेकिन ज़्यादातर चीज़े खरीदी जा सकती हैं।

जो लोग सिर्फ पैसे के लिए जीते है, पैसा उन्हें अक्सर जीने नही देती है।

संपत्ति का सृजन गलत नहीं है, लेकिन सिर्फ ख़ुद की भलाई के लिए धन से प्यार करना गलत है। - Paisa Bolta Hai Status

अगर कोई मेहनत से पैसा कमाता है, तो थोड़ा-बहुत घमंड आ ही जाता है।

दोस्ती पैसे की तरह होती है, बनाना आसान होता है निभाना मुश्किल।


आखिरी शब्द:

आशा करता हूँ की आपको यह Paisa Status in Hindi पसंद आये होंगे जहां हमने आपके लिए सबसे अच्छे पैसे के ऊपर स्टेटस साझा किये है। अगर आपको यह स्टेटस पसंद आये हो तो इन्हें आप अपने सोशल मीडिया के माध्यम से जरूर शेयर करें और उन लोगों तक पहुँचाये जो या तो पैसे को कुछ नहीं समझते या फिर बहुत कुछ समझे है। पैसे की अहमियत पैसे तक ही है और उसके आगे आपको प्रेम और व्यवहार से ही चलना होता है।

इन्हें भी पढ़े:

Reactions

Post a Comment

0 Comments