Ad Code

Aukat Status, Shayari, Quotes in Hindi

Aukat Status in Hindi - कहते है की वक्त आने पर हर कोई अपनी औकात दिखा ही देता है लेकिन आखिर इसका मतलब क्या है। हम भारत में सब एक दूसरे से बहुत प्रेम करते है और यह भरोसा कभी कभी इतना भाड़ जाता है की हम सोच नहीं सकते की सामने वाला व्यक्ति कुछ हमारे खिलाफ कर सकता है लेकिन तभी घरेलू बातों से, पेसो की वजह से ऐसा दिन आ जाता है की वही व्यक्ति हमें अपनी औकात दिखने लगता है और हमसे गलत व्यव्हार करने लगता है।

Aukat Status in Hindi

आज के इस लेख में हम ऐसे ही लोगों के ऊपर तमाचा मरने वाले Aukat Status के बारे में जानेंगे जिनको आप पढ़कर अपने सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर कर सकते हो और अपने स्टेटस और स्टोरी के माध्यम से उस व्यक्ति को भी दिखा सकते हो जिससे की उसको भी आखिर थोड़ी शर्म आये। तो फिर बिना वक्त को बर्बाद किये सीधे भड़ते है Aukat Status in Hindi की ओर।

Aukat Status in Hindi Image

जब इंसान खुद को खुदा समझने लग जाता है, तो खुदा उसे खुद ही उसकी औकात दिखा देता है।

औकात नहीं है आँख से आँख मिलाने की, और बात करते है हमारा नाम मिटाने की।

हम ने देखा है ज़माने का बदलना लेकिन उनके बदले हुए तेवर देखे नहीं जाते।

जो खुद को तीस मार खां समझते हैं यहां हमने उनकी भी औकात याद दिलाई है।

अपनी हैसियत ऐसी की लोग देख के अपनी औकात भूल जाये और अपनी शख्सियत ऐसी की लोग देख के खुद को भूल जाये।

तेवर और जेवर सम्हाल के रखने की चीज है, यूँ बात बात में हर किसी को दिखाये नहीं जाते।

ख़ाक जैसी औकात है मेरी, मेरे ऊपर है जग सारा, मुझमें ना है गुण कोई, मुझे ऊपर वाले का है सहारा।

औकात की बात मत कर ‪‎ऐ दोस्त‬, लोग तेरी ‪‎बंदूक‬ से ज्यादा मेरी मूँछ से डरते है।

तेवर न दिखाओ तो लोग आँख दिखाने लग जाते हैं।

हमारी औकात का क्या अंदाजा लगाएगा, मेरी तो शराफत में भी बदमाशी है।

झूक कर बात करने की आदत बना ले, काफी फायदे में रहोगे क्युकि? आज भी आँखे मिला कर बात करने की तेरी औकात नही है। - Aukat Status in Hindi

मगरमच्छ की पकड़ और हमारी अकड़ जबरदस्त होती हे।

अच्छे से वाकिफ हूँ मैं तेरी औकात का पूरी ज़िन्दगी मैंने तुझ जैसों के साथ गुज़ारी है।

दुशमनो कि तो औकात ही क्या है? क्युकि मौत भी दो कदम पीछे चलती है उसको भी पता है? अपनी मर्ज़ी से जीते है हम।

माचिस तो यूं ही बदनाम है, हमारे तेवर तो आज भी आग लगाते है।

अनजान बन जाते हैं, वो बात अलग है, वैसे तेरी aukaat को सब जानते हैं।

इतनी अकड़ मत दिखा वर्ना छोड़ देंगे तुझे, भीगे कागज की तरह, “ना लिखने के काबिल और ना जलाने के।

Apni Aukat Status Hindi

सोने के जेवर ओर हमारे तेवर, लोगो को अक्सर बहोत मेंहगे पडते हे।

मैं लोगों की इंसल्ट नहीं करना चाहता, पर कभी कभी उनकी औकात याद दिलानी पड़ती है।

आपको क्या लगता है कि मैं बुरा हूँ? नहीं आप गलत हैं, मैं सबका बाप हूँ।

अपनी जुबान को औकात में रहना सिख लो, क्युकि जो बात हमारे दिमाग में खटकती हैं, उस इंसान की एक भी हड्डियाँ नहीं बचती हैं।

झुकता वही है जिसमें जान होती है, अकडना तो लाश की पहचान होती है।

किसी के बुरे वक़्त में हसने की गलती मत करना, ये वक़्त है साहिब, चेहरे और औकात याद रखता है।

अगर किसी की उसकी ‪औकात‬ से ज्यादा इज्जत कर लो, तो वो खुद को तुम्हारा ‪बाप‬ समझने लगता है। - Aukat Wale Status

अभी उम्र छोटी है इसलिए नाम कम है, बढते वक्त के साथ कदम रखूँगा, तब पहचान बढेगी।

मुझे मेरी औकात में रहना पसंद है लेकिन कुछ लोग इसे गुरूर समझ लेते हैं।

किसी ख्वाब की इतनी भी औकात नहीं की जिसे देखे और वो पूरी ना हो।

शरीफ तो हम यूँही है, वर्ना “ताली” तो हमारी हरेक “गाली” पर पड़ती है।

शतरंज में वजीर और ज़िन्दगी में जमीर मर जाए तो खेल ख़तम।

Akad Aukat Status

मोहब्बत दिखाओगे तो मोहब्बत ही पाओगे, अगर भूल कर अकड़ के बात की तो? सीधा कब्रिस्तान नज़र आओगे।

जिन तूफानों में लोगो के झोपड़े उड़ जाते है, उन तूफानों में तो हम कपड़े सुखाते हैं।

मुझसे नफरत करो या मुझे प्यार करो, लेकिन तुम मुझे कभी बदल नहीं पाओगे।

तना उछला न करो, सारी औकात धरी रह जाएगी, होंगे सामने जब हम, ये अकड़ काम ना आएगी।

सभी हीरो नहीं बन सकते। हीरों के गुजरने पर तालियां बजाने के लिए भी तो, कुछ लोगों की जरूरत पड़ती है। - Aukat Me Raho Status

तू हमें ख़ैरात में ख़ुशी दे, इतनी तेरी औकात नहीं हम वो है जो ग़मों को भी नवाबों की तरह जीते हैं।

अकड़ तोड़नी है, उन मंजिलों की, जिनको अपनी ऊंचाई पर गरूर है।

किसी ख्वाब की इतनी भी औकात नहीं की जिसे देखे और वो पूरी ना हो।

सब कोशिशें नाकाम हो गई इस ज़माने की किसी की कहाँ थी औकात हमें हराने की।

झुकता वही है जिसमें जान होती है, अकडना तो लाश की पहचान होती है।

 

Dushmano Ki Aukat Status in Hindi

हम वो ही हैं, बस जरा ठिकाना बदल गया हैं अब, तेरे दिल से निकल कर, अपनी Aukat में रहते हैं।

जब तक शांत हू शोर कर लो, क्युकि जब अपना तेवर दिखाऊंगा? तो आवाज़ भी नही निकाल पाओगे।

मुझमें अकड़ तो पहले से ही है,अगर उसका साथ और प्यार मिल जाये तोह ये अकड़ जीवन भर रहेगी।

इसी बात से लगा लेना मेरे तेवर का अंदाजा, वह मुझे सलाम करते हैं, जिन्हें तू सलाम करता है।

तुजसे प्यार है डर नहीं, इसलिए चुप हूँ, वरना Dushmano को उनकी औकात दिखा के चुप करा सकता हूँ।


आखिरी शब्द:

आशा करता हूँ की आपको यह Aukat Status पसंद आये होंगे जहाँ हमने आपके लिए सबसे अच्छे Aukat Status in Hindi साझा किये है। अगर आपको यह status पसंद आये हो तो अपने सोशल मीडिया पर इनका जलवा दिखिए और बताइये की आपकी भी औकात किसी से काम नहीं है। जीवन में कुछ भी करिये लेकिन किसी से हरिये मत क्युकी जितने वाले को ही बाजीगर कहते है।

इन्हे भी पढ़े:

Reactions

Post a Comment

0 Comments