Ad Code

Whatsapp Thought in Hindi

WhatsApp Status in Hindi - Social Media एक जीवन का हिस्सा बन चूका है जिसको चाह कर भी दूर नहीं कर सकते है। जैसे की आप जानते है की एक वक्त था जब लोग सिर्फ फ़ोन पर बात करते हुए जिंदगी को जीते थे और उस समय पर बहुत पैसे के रिचार्ज में कुछ ही पैसे मिलते थे जिनसे आप थोड़ी ही बाते कर पाते थे लेकिन आजकल के इस आधुनिक युग में WhatsApp एक ऐसा माध्यम है जिसने हमारे बात करने की सुविधा को बहुत आसान बना दिया है और अब हम दूर प्रदेश में बैठे व्यक्ति से घर से ही बात कर सकते है वो भी उसका चेहरा देखकर।

आजकल व्हाट्सप्प पर आपको स्टेटस देखने को मिल जाते है जिससे आप किसी व्यक्ति का मन का पता कर सकते है और आप भी अपने मन के हिसाब से कोई भी स्टेटस लगा सकते है जिनको हम Whatsapp Thought in Hindi भी बोलते है। सोशल मीडिया ने सबके मन पर कब्ज़ा सा कर लिया और बहुत ही जल्द लोग गुस्सा हो जाते है या फिर फ़ोन के शिव अपने पढाई, काम में ध्यान नहीं लगा पाते इसलिए आप उनके लिए अच्छे अच्छे Whatsapp Thought in Hindi स्टेटस पर लगा सकते हो और उनको प्रेरित कर सकते हो अपने जीवन में सफल होने के लिए।

Whatsapp Thought in Hindi

आज के इस लेख में हमने आपके लिए सबसे अच्छे Whatsapp Thought in Hindi साझा की जिनको आप पढ़ सकते हो और अपने मन के अनुसार अपने व्हाट्सप्प पर शेयर कर सकते हो। अगर आप अपने चाहनेवालो का ध्यान रखोगे को तो वो भी आपसे बात करेंगे और आपके हाल चाल पूछेंगे तो बना समय को बर्बाद किये सीधे भड़ते है Whatsapp Thought in Hindi की ओर।

Whatsapp Thought in Hindi

किसी गरीब को मत सताना वो तो बस रो देगा,
पर उपरवाले ने सुन लिया तो तू अपनी हस्ती खो देगा।

समय और जरुरत बलदते ही सब के चेहरे बेनकाब हो जाते है,
पता नहीं या तो हम में कुछ कमी आ जाती है या वो Acting अच्छी करने लगते है I

तूफानों से लड़कर ही जीत हासिल होती है।

तुम निचे गिरके देखो कोई नही आएगा उठाने,
तुम जरा उड़कर तो देखो सब आयेंगे गिराने।

किसान की भी क्या दुविधा छत टपकी है उसकी फिर भी बारिश की दुआ करता है I

फर्क होता है खुदा और फ़क़ीर मे,
फर्क होता है किस्मत और लकीर में,
अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना,
कि कुछ और अच्छा लिखा है तक़दीर में।

बातें में भी आम ही करता हूँ,
बस समझने वाले इसे खास बना देते है I

मेहनत इतनी करो कि किस्मत भी घुटने टेक दे।

वक़्त के साथ सब कुछ बदल जाता है लोग भी,
रास्ते भी एहसास भी और कभी कभी हम खुद भी।

कोई आपको छोड़ के चला गया तो क्या हुआ,
अब जो वो मिले उसकी दुनियां ठहर जानी चाहिए I

बड़े सपने देखने वाले अपने सपनों की उड़ान किसी से पूछकर नहीं भरते।

छोटा बनके रहोगें तो मिलेगी हर बड़ी रहमत दोस्तों,
बड़ा होने पर तो माँ भी गोद से उतार देती है।

कभी कभी हम अनजाने में वक्त पर पावं रख देते है,
इसीलिए ज़िंदगी मुहं के बल गिर जाती है I

ऐसा कोई शब्दकोश नहीं है जहां सफलता काम से पहले मिलती है।

यूँ असर डाला हैं मतलबी लोगो ने दुनिया पर,
हाल भी पूछो तो लोग समझते हैं की कोई काम होगा।

उन्होंने हमें पढ़ के इस तरह रख दिया,
जैसे लोग पुराने अखबार को रख देते है I

जीतने का जुनून होना चाहिए कमजोरियां तो दिमाग पैदा करता हैं।

किसी के अन्दर ज्यादा डूबोगे तो टूटना पड़ेगा,
यकीन ना हो तो बिस्किट से पूछ लो।

जो हाशिल नहीं होती है बस वही याद रह जाती है,
बाकी देती तो बहुत कुछ है ज़िंदगी।

हर एक काम आसान है,
केवल आपके अंदर से आवाज आनी चाहिए।

कोई नहीं हैं दुश्मन अपना फिर भी परेशान हूँ मैं,
अपने ही क्यों दे रहे हैं जख्म इस बात से हैरान हूँ मैं।

मैंने हिसाब में रहने वाले लोगों को बेहिसाब होते देखा है,
मैंने लोगों को बदलते नहीं बे-नकाब होते देखा है।

काँटों पर चलने वाला व्यक्ति मंजिलतक जल्दी पहुँच जाता हे,
क्योकि काँटे पेरो की रफ़्तार बढ़ा देते हे।

किसी की मजबूरी का मजाक ना बनाओ यारों,
ज़िन्दगी कभी मौका देती है तो कभी धोखा भी देती है।

हालातों ने जो Chapter सिखाया है उसके एक एक शब्द याद रहते है I

अपना टाइम आएगा इस भरोसे मत रहो,
क्योकि अपना टाइम आता नहीं लाना पड़ता है।

पूरी उम्र सीख न सके जो किताबे पढ़कर,
करीब से कुछ चेहरे पड़े तो न जाने कितने सबक सीख लिए।

Successful बनाना है तो Alert रहिये दुनिया आपको Smart बना देगी I

हर एक काम आसान होता हैं,
केवल आपके अंदर उसे करने का जूनून होना चाहिए।

ज़िन्दगी कभी आसान नही होती इसे आसान बनाना पड़ता हे,
कुछ नज़र अंदाज करके कुछ को बर्दाश्त करके।

कुछ ऐसे भी है जो इशारों से दूसरों, के विचारों को दबा देते है I

कहते हैं बुरा वक़्त सबका आता हैं,
कोई निखर जाता हैं कोई बिखर जाता हैं।

आज कल लोग Call करना भूल जाते है,
लेकिन हिसाब लगाना नहीं भूलते I

रास्ते कैसे भी हों यार मंजिल तो चलने से ही मिलती है।

पैसा कमाने के लिये इतना वक़्त खर्च ना करो की,
पैसे खर्च करने के लिये ज़िन्दगी में वक़्त ही ना मिले।

दिमाग के भी Bandage होने चाहिए,
कुछ लोग शरीर से नहीं दिमाग से पैदल होते है I

कांटे तो नसीब में आने ही थे फूल जो गुलाब का चुना था।

यदि आप सही है तो आपको गुस्सा होने की जरूरत नहीं,
और यदि आप गलत है तो आपको गुस्सा होने का कोई हक नहीं।

रास्ता सही होनी चाहिए क्योकि कभी कभी मंज़िल रास्तों में मिल जाती है I

घड़ी की टिक टिक को मामूली न समझो,
बस यूँ समझ लीजिये ज़िन्दगी के पेड़ पर कुल्हाड़ी के वार है।

आजकल सब यही कहते रहते है वक्त नहीं मिलता, 
मझे समझ नहीं आता की busy वक्त हो गया है या आदमी I

उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक मंजिल प्राप्त न हो जाये।

नफरत कमाना भी आसान नहीं हैं इस दुनिया में,
बहुत सी खुबिया रखनी पड़ती हैं किसी की आँखों में खटकने के लिए।

बस बातें अपने जैसे करते है बांकी पराये सब है I

जब तक आप अपनी नियत जगह पर नहीं पहुँचते, तब तक लड़ना बंद न करें।

मत सोच इतना जिन्दगी के बारे में,
जिसने जिन्दगी दी है उसने भी तो कुछ सोचा होगा।

समझ में आ गया तो क्या परखना, 
नहीं आया तो परख के देख ले, 
फिर समझ में आ जायेगा I

धीरे धीरे ही सही,लेकिन हर रोज़
मंजिल पास आ रही है।

निकले हम दुनिया की भीड़ में तो पता चला,
कि हर वो शख्स अकेला है जो दूसरों पर भरोसा करता है।

खुद के ख्वाबों का कत्ल कर दिया, किसी और की पूरी करने के लिए।

जिनके सपनों में होगा दम वो,
कभी ना कहेंगे ये काम करेंगे कल।

जीत किसके लिए हार किसके लिए ज़िंदगी भर ये तकरार किसके लिए,
जो भी आया है वो जायेगा एक दिन फिर ये इतना अहंकार किसके लिए।

डर लगता है इस ज़माने से की किस बात पर सौदा कर ले।

केवल वही यात्रा असंभव हैं जो अभी तक अपने शरू नहीं की।

ज़िदगी जीने के लिये मिली थी,
लोगों ने सोचने में ही गुज़ार दी।

जो रोज़ मिलते है वो जानते नहीं, 
और जो जानते है वो रोज़ मिलते नहीं।

दर्द कितना खुशनसीब है जिसे पा कर लोग अपनों को याद करते हैं,
दौलत कितनी बदनसीब है जिसे पा कर लोग अक्सर अपनों को भूल जाते है।

सिर्फ सांसें चलते रहने को ही ज़िंदगी नहीं कहते,
आँखों में कुछ ख़्वाब और दिल में उम्मीदें होना भी ज़रूरी हैं।

काम करने की आदत ही आपको सफल बना सकती है।

मशरूफ रहने का अंदाज़ तुम्हें तनहा ना कर दे ग़ालिब,
रिश्ते फुर्सत के नहीं तवज्जो के मोहताज़ होते हैं।

जिन्दगी की हर सुबह कुछ शर्ते लेकर आती है और,
जिन्दगी की हर शाम कुछ तजुर्बे देकर जाती है।

ज़िंदगी में कामयाबी लकीरों से नहीं, माथे के पसीने से मिलती है।

रफ़्तार मेरी धीमी ही सही लेकिन उड़ान बहुत लंबी होगी।

दुनिया का उसुल है जबतक काम है,
तब तक तेरा नाम है वरना दुर से सलाम है।

मेहनत करते रहो, ज़िंदगी आज नहीं तो कल मौका तुझे भी देगी।

नतीजों की कोई परवाह नहीं मुझे लेकिन,
प्रयासों का अपना अलग ही मज़ा है।

आखिरी शब्द:

आशा करता हूँ की आपको यह Whatsapp Thought in Hindi पसंद आये होंगे जहाँ हमने आपके लिए सबसे अच्छे Whatsapp Thought in Hindi साझा किये है। अगर आपको यहाँ कोट्स पसंद आये हो तो इन्हें अपने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने लोगों तो जरूर भेजे और उन बच्चों को जो अभी पड़ रहे है या फिर किसी नौकरी की तैयारी कर रहे है जिससे की उनके अंदर एक साहस आ सके और वो अपने काम में मन लगाकर कार्य कर सके।

इन्हे भी पढ़े:

Reactions

Post a Comment

0 Comments