Ad Code

Life Line Shayari Hindi

Life Line Shayari Hindi - जिंदगी एक ऐसी चीज है जिसका न तो कोई मतलब है और न ही कोई रंग है। जैसा हम चाहते है वैसी ये जिंदगी बन जाती है और कहते है की उसकी Life अच्छी है, उसकी बुरी है तो ऐसा कुछ नहीं होता है। जिंदगी सिर्फ जिंदगी होती है और यहाँ हर किसी की जिंदगी में अच्छा और बुरा दोनों होता रहता है। इस दुनिया में अगर बड़ा बनना है तो किसी व्यक्ति की सिर्फ एक बात भी आपको बदल सकती है

Life Line Shayari Hindi

आज के इस लेख में हमने आपके लिए सबसे अच्छी Life Line Shayari Hindi साझा की है जिसको आप पड़ सकते हो और अपने सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर भी कर सकते हो। तो फिर वक्त को ज्यादा व्यतीत न करते हुए सीधे भड़ते है Life Line Shayari Hindi की ओर।

Life Line Shayari Hindi

ज़िंदगी इतना भी मत सीखा, 
अब थोड़ा साथ भी दे देI

बड़े ही अजीब हैं ये ज़िन्दगी के रास्ते,
अनजाने मोड़ पर कुछ लोग अपने बन जाते हैं,
मिलने की खुशी दें या न दें,
मगर बिछड़ने का गम ज़रूर दे जाते हैं।

मौत आये तो शायद दिन संवर जाये,
वरना जिंदगी ने तो मार ही डाला है।

इस दुनिया में अगर इरादे साफ़ है, 
तो समझ लो की खिलाफ है।

जीने का हौसला कभी मरने की आरज़ू,
दिन यूँ ही धूप-छाँव में अपने भी कट गए।

जिम्मेवारियां जब कंधो पर पड़ती है,
तो अक्सर बचपन याद आ जाता हैं।

इस दुनिया में सब खुश रहने के लिए सब परेशान रहते है I

ज़िन्दगी उस अजनबी मोड़ पर ले आई है,
तुम चुप हो मुझसे और मैं चुप हूँ सबसे।
Life Line Shayari Hindi

खुद को पढ़ते है, फिर छोड़ देते है।
एक पन्ना जिंदगी का, हम रोज मोड़ देते है।

ज़िंदगी में कुछ खत्म होना ज़रूरी होता है, 
कुछ नया शुरू करने के लिए I

कितना मुश्किल है ज़िन्दगी का ये सफ़र,
खुदा ने मरना हराम किया लोगों ने जीना।

मेरी जिंदगी सुलगती आग है,
कभी जल गई कभी धुआं धुआं।

जीवन हमेशा उम्मीदों के विपरीत खेलता है।

सरे-आम ​मुझे ​ये शिकायत है ज़िन्दगी से​,​
क्यूँ मिलता नहीं मिजाज़ मेरा किसी से।

नींद आना खत्म हो जाये जहाँ से।
बस जिंदगी के सफर की शुरुआत,
वहीं से होती है।

ये दुनिया अपनी ही दीवानी है, 
इस ज़िंदगी की इतनी सी कहानी है।
Life Line Shayari

आराम से तन्हा कट रही थी तो अच्छी थी,
ज़िन्दगी तू कहाँ दिल की बातों में आ गयी।

कितना ही सुलझ जाये, अपने से हम।
ये जिंदगी अपनी बातों में हमें, कभी-कभी उलझा ही लेती है।

ज़िंदगी अपनी, ख्वाब अपनी, 
उसे पूरा करना उसकी ज़िम्मेदारी अपनी।

जुगनुओं की रोशनी से तीरगी हटती नहीं,
आइने की सादगी से झूठ की पटती नहीं,
ज़िन्दगी में गम नहीं फिर इसमें क्या मजा,
सिर्फ खुशियों के सहारे ज़िन्दगी कटती नहीं।

ये मत पूछना कि जिंदगी, खुशी कब देती है?
क्योंकि शिकायतें तो उन्हें भी है, जिन्हें जिंदगी सब कुछ देती है।

नज़र अपनी मिली है, 
तो नज़रिया किसी और का क्यों रखें।

जाने कब आ के दबे पाँव गुजर जाती है,
मेरी हर साँस मेरा जिस्म पुराना करके।

जिंदगी इतनी भी बुरी नहीं है कि, मरने को दिल चाहे।
बस कुछ लोग इतना दर्द देते हैं कि, जीने का दिल नहीं करता।

दरबदर भटक रहे है, कुछ यूँ अपनी ज़िंदगी को ढूंढ रहे है।
Life Line Shayari in Hindi

पहचानूं कैसे तुझको मेरी ज़िन्दगी बता,
गुजरी है तू करीब से लेकिन नकाब में।

थक गयी मेरी जिन्दगी भी लोगों को जवाब देते-देते,
कहीं अब मेरी मौत ना लोगों का सवाल बन जाये।

ज़िंदगी का पता वही बता सकता है, 
जिसने ज़िंदगी जी हो, ना की गुज़ारी हो।

फुरसत अगर मिले तो मुझे पढ़ना जरूर,
नाकाम ज़िंदगी की मुकम्मल किताब हूँ मैं।

जितना चाहे रुला ले मुझको, तू ऐ जिन्दगी।
हँसकर गुजार दूंगा तुझको, ये मेरी भी जिद है।

ज़िंदगी से मेरा एक तरफा इश्क़ चल रहा है, 
पता नहीं और कितना वक़्त लगेगा साथ आने में।

रोज़ दिल में हसरतों को जलता देखकर,
थक चुका हूँ ज़िन्दगी का ये रवैया देखकर।

कुछ रहम कर ऐ जिंदगी, थोडा संवर जाने दे।
तेरा अगला जख्म भी सह लेंगे, पहले वाला तो भर जाने दे।

ज़िंदगी से शर्त बस इतनी सी है की, कोई शर्त ना हो।

बख्शा है ठोकरों ने सँभलने का हौसला,
हर हादसा ख्याल को गहराई दे गया।
Life Line Shayari

परिंदे भी नहीं रहते, पराये आशियानों में।
हमने जिंदगी गुजार दी, किराये के मकानों में।

आज की दुनिया में मासूमियत को बेवकूफी समजी जाती है।

थोड़ी मस्ती थोड़ा सा ईमान बचा पाया हूँ,
ये क्या कम है अपनी पहचान बचा पाया हूँ,
कुछ उम्मीदें, कुछ सपने, कुछ महकती यादें,
जीने का मैं इतना ही सामान बचा पाया हूँ।

जिंदगी जिन्हें खुशी नहीं देती, उन्हें तजुर्बा जरूर दे देती है।

ये दुनिया नहीं बल्कि एक व्यापार है, 
और इसका सबसे अच्छा व्यापारी मैं बनूँगा।

हासिल-ए-ज़िन्दगी हसरतों के सिवा और कुछ भी नहीं,
ये किया नहीं, वो हुआ नहीं, ये मिला नहीं, वो रहा नहीं।

शिकवा तकदीर का ना शिकायत अच्छी,
खुदा जिस हाल में रखे वही जिंदगी है अच्छी।

ज़िंदगी जी कर गुज़ारो काट कर नहीं।

न कर शुमार कि हर शय गिनी नहीं जाती,
ये ज़िन्दगी है हिसाबों से जी नहीं जाती।
Life Line Shayari Hindi

जिंदगी से तो निकाल ही दिया है,
अपनी यादों से भी आजाद कर दो ना।

हर कहानी को लिखने का तरीका ढूंढता हूँ, 
मैं अपने आप को बदलने का तरीका ढूंढता हूँ।

हर एक चेहरे को ज़ख़्मों का आईना न कहो,
ये ज़िन्दगी तो है रहमत इसे सज़ा न कहो।

सीख लिया है अब मैंने जिंदगी जीना।
अब चाहे तू वापस आए या ना आए, कोई फर्क नहीं पड़ता।

हर कोई किसी न किसी नशे में बेहोश है, 
यही सब सोचकर हम खामोश है।

हद-ए-शहर से निकली तो गाँव गाँव चली,
कुछ यादें मेरे संग पाँव पाँव चली,
सफ़र जो धूप का किया तो तजुर्बा हुआ,
वो ज़िन्दगी ही क्या जो छाँव-छाँव चली।

चुपचाप गुजार देंगे तेरे बिना भी ये जिंदगी।
बता देंगे लोगों को कि मोहब्बत ऐसी भी होती है।

मोहब्बत को लोग बदनाम करते है, 
और शादी खुलेआम करते है।
Life Line Shayari

कुछ इस तरह से गुज़ारी है ज़िन्दगी जैसे,
तमाम उम्र किसी दूसरे के घर में रहा।

ना रास्ते ने साथ दिया, ना मंजिल ने इंतजार किया।
मैं क्या लिखूं अपनी जिंदगी पर, मेरे साथ तो उम्मीदों ने भी मजाक किया।

अँधेरा मन में है और दिए हम घरों में जलाते है।

जो तेरी चाह में गुजरी वही ज़िन्दगी थी बस,
उसके बाद तो बस ज़िन्दगी ने गुजारा है मुझे।

मुझको कहने दो, मैं आज भी जी सकता हूं।
इश्क नाकाम सही, जिंदगी नाकाम नहीं।

मैं आम हूँ, वो ख़ास है। मैं जनता हूँ, वो मेरी अदालत है।

नफरत सी होने लगी है इस सफ़र से अब,
ज़िन्दगी कहीं तो पहुँचा दे खत्म होने से पहले।

जिंदगी से नफरत किसे होती है?
मरने की चाहत किसे होती है?
प्यार भी एक तकलीफ होता है।
वरना आंसुओं से मोहब्बत किसे होती है?

सैलाब उनकी आँखों से निकला, 
और सब्र का बाँध मेरा टूट गया।

छोड़ ये बात कि मिले ज़ख़्म कहाँ से मुझको,
ज़िन्दगी इतना बता कितना सफर बाकी है।

जब चलना नहीं आता था,
तब कोई गिरने नहीं देता था।
और जब चलना सीख लिया तो,
हर कोई गिराने में लगा है।

आंख से आंसू सूख चुके हैं शिथिल हो गया देखो मन, 
मंजिल अब भी बाकी है और ताक रहा है देखो मन।
Life Line Shayari Hindi

खुशी में भी आँख आँसू बहाती रही,
जरा सी बात हमें देर तलक रुलाती रही,
कोई खो के मिल गया तो कोई मिल के खो गया,
ज़िन्दगी हम को बस ऐसे ही आज़माती रही।

जिन्दगी के उस मुकाम पर खड़ा हूँ,
जहाँ कोई बात करे तो ठीक, वरना भाड़ में जाओ।

जीने के लिए क्या सोचा है, कर्ज उठाना है या कर्ज देना है।

अब समझ लेता हूँ मीठे लफ़्ज़ों की कड़वाहट,
हो गया है ज़िन्दगी का तजुर्बा थोड़ा थोड़ा।

जिंदगी में कोई खास था।
तन्हाई के सिवा कुछ ना पास था।
पा तो लेते जिंदगी की हर खुशी भी,
पर हर खुशी में उसकी कमी का एहसास था।

क्यों तू थका सा लगे है, है तू विहंग या ना बची है तुझमे रंग।

जहाँ-जहाँ कोई ठोकर है मेरी किस्मत में,
वहीं-वहीं लिए फिरती है मेरी ज़िन्दगी मुझको।

ना मोहब्बत संभाली गई, ना नफरतें पाली गयी।
अफसोस है, उस जिंदगी का, जो तेरे बिना खाली गयी।

नींद नहीं आती मुझे अब रातों में, 
ये राते बेवफ़ा हो गयी है या ज़िंदगी।

एक उम्र गुस्ताखियों के लिये भी नसीब हो,
ये ज़िन्दगी तो बस अदब में ही गुजर गई।

आखिरी शब्द:

आशा करता हूँ की आपको यह Life Line Shayari Hindi पसंद आयी होगी जहाँ हमने आपके लिए सबसे अच्छी Life Line Shayari साझा की है। अगर आपको यह शायरी पसंद आयी हो तो इन्हें अपने सोशल मीडिया के माध्यम से हर जगह शेयर करियेगा और अपने स्टेटस और स्टोरी पर भी लगिएगा क्युकी आपका एक शेयर करने से किसी की जिंदगी भी बदल सकती है। जिंदगी में एक काम कीजिये की अपना बहुत नाम कीजिये।

इन्हे भी पढ़े:

Reactions

Post a Comment

0 Comments