Ad Code

Ego Quotes Hindi / अहंकार कोट्स

Ego Quotes - अहंकार एक ऐसा शब्द है जो इससे जितना दूर रहे उतना ही अच्छा है क्युकी अहंकार आने से एक व्यक्ति का नाश हो जाता है। हम इसको एक उधाहरण से समझते है। जैसे - कोई व्यक्ति जो एक गांव में पला बड़ा था और स्वाभाव का बहुत अच्छा था लेकिन एक दिन उसके पास बहुत सारा धन आ गया जिसके कारण गांव में उसकी जय जयकार होने लगी। इस धन के कारण उसके अंदर Ego आ गया और अपने आपको सबसे बड़ा और धनवान मानने लगा। एक दिन वो व्यक्ति शहर गया तो वह उसने इतनी बड़ी बड़ी ईमारत देखि की उसका अहंकार वही चूर हो गया और उसका धन उन इमारतों से बहुत ही काम था।

Ego का अर्थ होता है अपने को दूसरे व्यक्ति से बड़ा दिखाना जिसके कारण ego वाला व्यक्ति सिर्फ अपने आपको बड़ा समझता है और अगर कोई दूसरा व्यक्ति उससे आगे निकल रहा हो तो वह अपना खुद का सुख चेन त्याग देता है और दूसरे व्यक्ति को निचा दिखने के बारे में सोचता है। इसलिए कभी भी Ego नहीं करना चाहिए और अगर आपके पास कुछ ऐसा है जो हर किसी के पास नहीं तो उसको अहंकार नहीं बनाये अथवा उसे लोगो के साथ बाटे जिससे की आपका नाम हो और आपको एक अच्छा व्यक्ति माना जाये।

Ego Quotes Hindi / अहंकार कोट्स

आज हमने इस लेख में Ego Quotes शेयर किये है जिनको पढ़कर आप अपने अंदर के व्यक्ति को जान सकते है। अहंकार को जितना जल्दी त्याग दिया जाये उतना ही अच्छा है क्युकी जब तक व्यक्ति के पास ego रहता है तब तक वो कुछ नया सिखने का प्रयत्न नहीं करता।  तो चलिए भड़ते है Ego Quotes की तरफ।

Ego Quotes in Hindi

आत्मनिर्भर और स्वतंत्र संस्कृति का सार अनिश्चित अहंकार है। 

अहंकार और गुस्से से भरे इंसान को किसी शत्रु की जरूरत नहीं होती। - Ego Quotes in Hindi

एक अहमन्य व्यक्ति अपने बारे में इतना बोलता है कि अपने बारे में बात करने के लिए वह मुझे समय नही देता हैं। 

बड़ा वो नहींजो दूसरोंको छोटा समझे ,बल्कि बड़ा वोहै जिससे मिलकर कोई छोटा न महसूस करे।

मन में अहंकार आने से न तो इंसान को अपनी गलती दिखाई देती है और न ही दूसरों की सही बात अच्छी लगती है।

समग्र रूप में यह कहा जा सकता है कि कोई व्यक्ति अपने बारे में अपनी हानि किये बिना बात नहीं करता है, अपने बारे में उसके दोषारोपण पर सदैव विश्वास किया जाता है, परन्तु प्रशंसाओं पर कभी नहीं। 

अहंकार करने से बड़े से बड़ा रिश्ता टूट जाता है। - Ego Quotes in Hindi 

अहंकारीका अहंकार, पाप केउदय मेंही अंतिमसंस्कारको प्राप्तहो जाता है।

घमंड में अंधे इंसान को न तो अपनी भूले नजर आती है ना ही दूसरों की अच्छी बातें। 

अहंकार करने से अच्छा झुकना सौ गुना बेहतर है।

जलतीलकड़ी देखकरमन मेंआया विचार, तनकी होनीयही गतिफिर कैसाअहंकार।

लग्न एवं मेहनत से सफलता पाने वाले इंसान को अहंकार छू नही पाता हैं। 

अहंकारी लोग अपना आत्म-सम्मान खो बैठते है।

जलती लकड़ी देखकर मन में आया विचार, तनकी होनीयही गतिफिर कैसा अहंकार !

मत कर अहंकार बन्दे समय के चक्र ने न जा जाने कितनो को सबक सिखाया है।

जिसने अपने मन में अहंकार को पाला है एक दिन उसका पतन निश्चित हैं। - Ego Quotes

हंकारी व्यक्ति का ज्ञान निरर्थक होता है, क्योंकि जब भी वह अपने ज्ञान का उपयोग करता है, तो किसी न किसी को हानि पहुंचाता है। 

अहंकार ने देवताओं को भी नहीं बख्शा है।

अहंकारी व्यक्ति को भिखारी बनते देर नहीं लगती।

घमंड से आदमी फूल सकता है, फल नहीं सकता।

एक अहंकारी व्यक्ति का पहला लक्षण यह होता है कि वह किसी अन्य व्यक्ति की कोई बात नही करता हैं।

अगर आप अहंकारी है तो ना तो आप किसी से सच्चा प्रेम कर सकते है, और ना ही किसी का प्रेम पा सकते है।

बिनबात की कलह कोमूल अहंकार ही होता है. अभिमानी व्यक्ति सबसे पहले स्वयंका नाश करता है।

आत्म विश्वासी एवं स्वाभिमानी होना अच्छी बात है मगर अहंकारी होना बहुत गंदी बात हैं। - Ego Quotes

मन में अहंकार मत लाना, नहीं तो जीतकर भी हार जाओगे।

घमंड हो जाता है इंसान को छोटी छोटी बात पर इंसान का घमंडी होने के लिए बड़ा होना ज़रूरी नहीं है।

जिन लोगों को मुफ्त में चीजें मिल जाती है अहंकार उन्ही को होता हैं।

अपने अहंकार को खत्म कर दो, इससे पहले की वो तुम्हे खत्म कर दे।

त्रस्नाओ से मुक्त होने के लिए जरुरी है की आप अहंकार से मुक्त हो जाए। - Ego Quotes

बिन बात की कलह को मूल अहंकार ही होता है।

अहंकार से कुछ हासिल नहीं होता, बल्कि इंसान वो भी गवां देता है जो उसके पास होता है।

सुरूर किसी गुमान का उनके सिर पर सवार है ऐसे गुरुर हावी है कुछ यूं  के सुधर जाएँ भी तो कैसे।

घमंड अंततः व्यक्ति को डूबा ही देता हैं।

ज़िंदगी की बेबसी ने ऐसा चुप करवाया कि लोग उसे मेरा अहंकार समझ बैठे।

पने किरदार का किरायदार कभी गुरूर को मत बनाना, नहीं तो तुम उसके नहीं वो तुम्हारा मालिक बन जाएगा। - Ego Quotes

सांसारिक तृष्णा से मुक्ति के लिए अहंकार मुक्त होना जरुरी हैं।

कई बार इंसान अपने गरूर में इतना अँधा हो जाता है कि फिर उसे अपनों की एहमियत का एहसास भी नहीं होता।

अहंकार के दान बिना किया गया दान व्यर्थ है।

अहंकार का नाश करके जिन्होंने आत्मानंद प्राप्त किया है, उन्हें और क्या पाना बाकी रह जाता हैं।

ज़िंदगी में कितना भी बड़ा मुकाम हासिल कर लेना , पर अहंकार मत करना।

दूसरों के घमंड से मुकाबला कर हम अपने अहंकार को बढ़ावा देते हैं। - Ego Quotes in Hindi 

दुआ माँगते चलो तुम सारे संसार की फसल काट ही दो अब अहंकार की। 

अहंकार अंततः व्यक्तिको डूबादेता है।

क्यों अहंकार में इंसान अपनों को भूल जाता है?

अपने कुछ होने का अहंकार ही व्यक्ति को उसके गौरव से वंचित रखता है। 

अभिमानी व्यक्ति सबसे पहले स्वयं का नाश करता है।

मंड से आदमी फूल सकता है, फल नहीं सकता। - Ego Quotes

कुछ लोग अपने आप को सर्व श्रेष्ठ समझते हैं, लेकिन ऐसे लोग अंदर से बिल्कुल खो खले होते हैं.

जिसने कद्र-ए-वालिदा को जाना है, अहंकार उसे ही जन्नत में जाना है।

अहंकार चेतन ध्यान के अतिरिक्त और कुछ नहीं है।


आखिरी शब्द

आशा करता हूँ की आपको ये लेख पसंद आया होगा जहाँ मेने आपके लिए Ego Quotes शेयर किये और ये Ego Quotes in Hindi में है जिससे की कोई भी व्यक्ति इन कोट्स को पढ़ सके और इनका महत्व समझ सके।

अगर आपको ये Ego Quotes पसंद आये हो तो किरपा करके इन्हे अपने दोस्त, रिस्तेदार, सोशल मीडिया, आदि जगहों पर जरूर से शेयर करे जिससे की कोई दूसरा व्यक्ति भी इनका लाभ उठा पाए और शायद वो अपने अंदर से अहंकार को निकल फेंके।

इन्हे भी पढ़े:

Reactions

Post a Comment

0 Comments