Ad Code

Silence Quotes in Hindi / मौन कोट्स

Silence Quotes - शांत रहना अपने आप में एक मुश्किल काम है लेकिन जो व्यक्ति खामोश रहकर कार्य करता है वो जरूर सफल होता है लेकिन जो व्यक्ति बहुत खामोश रहता है उसके अंदर लाखो आवाजे गूंज रही होती है और वो आवाजे या तो उसके रोने पर निकलती है या फिर उसके चिल्लाने अन्यथा वो शांति से अपना कार्य करता रहता है। 

"काम इतनी ख़ामोशी से करो की आपकी कामियाबी शोर मचा दे" संदीप माचेश्वरी जी की ये लाइन दिल को दाहला देने वाली है। संदीप जी कहते है की कोई भी कार्य को इतनी आसानी से करो की जब उसका रिजल्ट आये और आपको कामियाबी मिले तब आप खुद सबके मुँह न बंद करो आपकी कामियाबी सबके मुँह बंद कर दे।

Is It Good To Be Silent /  खामोश रहना सही है?

खामोश रहना लोगो के हिसाब से सही नहीं है लेकिन में अगर अपना विचार बताऊ तो खामोश रहना बहुत अच्छा है क्युकी आपको ज्यादा नहीं बोलना पड़ता, अपने विचारो को बोलने से ज्यादा करने पर मन लगता है, ज्यादा सीखते है और भी बहुत सरे गुण है लेकिन खामोश रहने का एक परेशानी  यह है की कभी कभी अपने ऊपर शक होता है, शुरुवात में अकेलापन महसूस होता है। 

देखा गया है की जो व्यक्ति ज्यादा वक्त अकेले रहते है, ज्यादा हुशियार होते है और हमेशा साधारण व्यक्तियों के हिसाब से ज्यादा दिमाग वाले होते है और ज्यादा पढ़ते है।

Silence Quotes in Hindi / शांति कोट्स

Silence Quotes in Hindi

मौन मुख से नहीं मन से होना ज़रूरी है।

जितना जरूरी हो उतना ही बोले इससे आपके अंदर सीखने या ग्रहण करने की क्षमता बढ़ती हैं और बुद्धि भी तीव्र होता हैं. 

ही जगह और सही वजह पर बोलना ज़रूरी है, वरना चुप रहना ही बेहतर है।

जहाँ नदी गहरी होती है, वहाँ जलप्रवाह अत्यंत शांत व गंभीर होता हैं. – शेक्सपियर

मौन एक ऐसी आदत है जो कठिन परिश्रम है लेकिन आत्मा के लिए अच्छा है।

भरे बर्तन की अपेक्षा, खाली बर्तन ज्यादा शोर करते है. – जॉन ज्वेल - Silence Quotes

जब कुछ कहने को हो तभी कहिए, अगर कुछ कहना चाहते हो तब मत कहिए।

शोर और जल्दबाजी के बीच खुशी से जाओ, और याद करो कि मौन में क्या शांति हो सकती है।

मौन और एकांत आत्मा के सर्वोत्तम मित्र हैं. – लांगफेलो

बेतुकी बातों का सबसे बेहतर जवाब जवाब न देना है।

मौन एक ऐसी आदत है जो कठिन परिश्रम है लेकिन आत्मा के लिए अच्छा है। - Silence Quotes

विपत्ति में मौन रहना सबसे उत्तम हैं. – ड्राइडेन

मौन ज़रूरी नहीं है अपितु ज़रुरत है।

बोल कर सारा संदेह ख़तम कर देने से अच्छा हैचुप रह कर बेवकूफ समझा जाना.

अज्ञान की सबसे बड़ी सम्पति है मौन और जब वह इस रहस्य को जान जाता हैं. तब अज्ञान नहीं रहता. – प्लेटो

अपने कार्य को मौन रह कर करते रहे क्योंकि खिलाड़ी खेल पर ध्यान देते है बहार बैठे दर्शकों की टिप्पणियों पर नहीं।

चुप रहकर इजहार कैसे करें, बता इतने दूर रहकर प्यार कैसे करें.

जहाँ विचारों का सम्मान न हो और सत्य अप्रिय लगे, वहाँ मौन साध लो. – फुलर

हर बात का जवाब देने बैठ जाएंगे तो कभी ला जवाब नहीं बन पाएंगे। - Silence Quotes

करीब आ तेरी आँखों में देख लू खुदकोबहुत दिनों से आइना नहीं देखा मैंने

मुझे कभी इसका खेद नहीं हुआ कि मैं मौन क्यों रहा, परन्तु इसका खेद अनेक बार हुआ कि मैं बोल क्यों पड़ा. – साइरस

मुख शांत हो पर मन अशांत हो यह मौन काल्पनिक मौन है वास्तविक मौन नहीं।

ये बात और है के तक़दीर लिपट के रोई वरना, बाज़ू तो हमनें तुम्हे देख कर ही फैलाए थे। - Silence Quotes

अल्पभाषी मनुष्य सर्वोत्तम हैं. – शेक्सपियर

गर बहस करने वालों में एक व्यक्ति शांत रहे तो बहस कभी नहीं हो सकती।

मौन नींद की तरह है, वह विवेक को ताजा रखता हैं. – बेकन

बोलते वक़्त शब्दों से ज्यादा समझदारी से काम लेना, इस से आप का वक्तव्य उल्लेखनीय हो जाएगा। - Silence Quotes

एक तुम को ना जीत सके हम तुम को, उम्र बीत गयी खुद को खिलाडी कहते कहते। 

खामोश रहो या ऐसी बात कहो जो खामोशी से बेहतर हो. – पाईथागोरस

अपने शब्दों के चयन को लेकर हमेशा चौकन्ना रहे क्यूंकि आपको बोलने का अधिकार है परन्तु इसका अर्थ यह नहीं की हम कुछ भी बोल दें।

जब भी देखते हैं उन्हे, सोचते है कुछ कहें उनसे। - Silence Quotes

मौन और दृढ़ विश्वास यहीं तुम्हारी सबसे बड़ी शक्ति हैं. – ओल्ड टेस्टामेंट

आपकी वाणी आपकी विजय सुनिश्चित नहीं करती, अपितु आपके कर्म करते हैं।

उम्र भर युही गलती करते रहे ग़ालिबधूल चेहरे पर थी और हम आयना साफ करते रहे। 

मौन क्रोध का दमन करने में व्यक्ति की जितनी सहायता करता है, उतना अन्य कोई नहीं सहायता करता हैं. – महात्मा गांधी

शोर आँखों को अच्छा लगता है पर आत्मा को चुभता है वही शान्ति आँखों को भी भाति है और आत्मा को भी। - Silence Quotes

गम की अँधेरी रात में दिल को ना बेकरार कर सुबह जरूर  आएगी सुबह का इंतज़ार कर।
 

आखिरी शब्द:

खामोश रहना अच्छा भी है और बुरा भी लेकिन ये आपके ऊपर निर्भर करता है की आप केसा बनना चाहते है। आप जैसा बनना चाहते है वैसा बन जाते है इसलय अपने आपको देखिये और सोचिये की क्या आप खामोश रहना पसंद करते है। 

आशा करता हूँ की आपको ये Silence Quotes पसंद आये होंगे जहाँ मेने आपको ख़ामोशी के बारे में बहुत सारी जानकारी दी है और कुछ  महतवपूर्ण बाते भी बताई है। अगर आपको ये लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्त और सोशल मीडिया पर जरूर से शेयर करे।

 इन्हे भी पढ़े:

Reactions

Post a Comment

0 Comments