Ad Code

Touching Quotes Hindi / छू जाने वाले कोट्स

Touching Quotes - हमारी जिंदगी में आये दिन कुछ ऐसी बाते होती है जो हमारे दिल और मन को छू जाती है और फिर हम उसे अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर करते है। ऐसे ही कुछ touching quotes मेने इस लेख में लिखे है जिन्हे पढ़कर आपके मन को बहुत सुकून मिलेगा लेकिन Touching Quotes की तरफ भड़ने से पहले थोड़ा सा जानते है की हमें कुछ बाते touch क्यों करती है और आखिर उन बातो के अंदर क्या होता है।

Why Do We Like Touching Quotes? / हमें दिल को छू जाने वाले कोट्स क्यों पसंद आते है?

हर एक quote के अंदर एक emotion होता है जो की हमारे अंदर भरे emotions को touch करता है जिसके कारन हमें quotes अच्छे लगते है। जैसे की जब हम कोई sad quote पढ़ते है तो कही न कही हमें अपने चाहनेवाले की याद आने लगती है और वही दूसरी तरफ हम motivational quotes पढ़ते है तो हमें कुछ बड़ा और successful बनने की इच्छा होती है।

Touching Quotes / छू जाने वाले कोट्स

आशा करता हूँ की अब आप जान चुके होंगे की Touching Quotes क्यों हमें अच्छे लगते है और क्यों हम उनसे जुड़ पाते है। चलिए अब भड़ते है हमारे Touching Quotes तरफ जहाँ मेने कुछ दिल को छू जाने वाले  कोट्स लिखे है जिनको पढ़कर आपको काफी अच्छा लगेगा और आप उन्हें अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर करेंगे।

Touching Quotes

रुकना नहीं है मुसीबतों को देखकर, नदियाँ कभी चट्टानों को देख कर रास्ता बदला नहीं करती।

दिल के बाग में जो खिले वो गुलाब हो तुम, बिना पिये नशा आ जाये वही शराब हो तुम। 

परेशानी में कोई सलाह मांगे तो सलाह के साथ अपना साथ भी देना, क्योकि सलाह गलत हो सकती है, साथ नहीं। 

मत मांग किसी से सहारे की भीख तेरी मुसीबतों का सहारा तू खुद है।

माँ मेरी वाकई बहुत अनपढ़ है, मैं मांग बस एक रोटी की करता हूँ वह मुझे हमेशा ही दो रोटी परोस देती है। - Touching Quotes

ये गंदगी तो महल वालो ने फैलाई है “साहिब”, वरना गरीब तो सङको से थैलीयाँ तक उठा लेते है। 

हम तो बने ही थे तबाह होने के लिए, तेरा छोड़ जाना तो महज़ बहाना बन गया।

दोस्ती प्यार और दान कभी धर्म देख कर नहीं किया जाता।

मरना भी मुश्किल है जिस शख्श के वगैर, उस शख्स ने ख्वाबों में भी आना छोड़ दिया​। - Touching Quotes

दिल तेरा क्या जाने प्यार क्या होता है, प्यार दो दिल की गहराई होती है जुदा होने पर रोता है।

वो मुस्कान थी कहीं खो गयी, और मैं जज्बात था कहीं बिखर गया।

गुमनामी का अँधेरा कुछ इस तरह छा गया है, कि दास्ताँ बन के जीना भी हमें रास आ गया है।

तजुर्बे ने एक बात सिखाई है, एक नया दर्द ही पुराने दर्द की दवाई है। - Touching Quotes

जिससे मोहब्बत बेइंतहा होती है, उससे झगड़ा भी बेबजह होने लगता है यार। 

बस एक मेरा ही हाथ नहीं थामा उसने, वरना गिरते हुए कितने ही संभाले उसने।

अक्सर जुबां पर हलकी-सी हसी लेकर घूमने वालो का दिल बहुत भारी होता है।

माँ बाप के त्यागों को कभी फ़र्ज़ मत समझ लेना वरना ज़िन्दगी में बहुत पछताओगे।

तेरे सिकवा काफी है वेकदर मुझको लाजाने के लिए, रब तुझे हुस्न दिया किसी ज़िन्दगी को सजाने के लिए। - Touching Quotes

परवाह नहीं चाहे जमाना कितना भी खिलाफ हो, चलूँगा उसी राह पर जो सीधी और साफ हो। 

मोहब्बत नहीं है क़ैद मिलने या बिछड़ने की​, ये इन खुदगर्ज़ लफ़्ज़ों से बहुत आगे की बात है।

नसीहत देते लोग साथ नहीं देता कोई. वादा करके तो ऐसे तोड़ देते है जैसे नेता हों। 

अफवाहों का ज़माना है हर सच को परखना पड़ता है की ये सच है या नहीं। - Touching Quotes

अजीब है वो लोग जो तुम बेवजह खुश हो ये उनका दुखी होने का कारण बन जाता है।

हकीकत में खामोशी कभी भी चुप नहीं रहती, कभी तुम ग़ौर से सुनना बहुत किस्से सुनाती है।

नज़ारे ये सुमसान गलियों के खूबसूरत लगने लगते थे तब इन गलियों से तुम गुज़रा करती थी।

देखते हैं अब क्या मुकाम आता है साहब, सूखे पत्ते को इश्क़ हुआ है बहती हवा से।

कुछ लोगों के घमंड इतने नाक पर रहते हैं की वो खुदा को भी नीचा दिखने की ताक पर रहते हैं। - Touching Quotes

हर किसी का कुछ ना कुछ सपना अधूरा पड़ा है तभी जिस से बात करो उसका भी दिल टूटा हुआ है।

अजीब सी बस्ती में ठिकाना है मेरा, जहाँ लोग मिलते कम झांकते ज़्यादा है।

आखरी शब्द: 

"दिल तो बचा है है जी" ये बिलकुल सही कहा गया है क्युकी हमारे दिल को हर छोटी छोटी बाते छू जाती है जो की किसी बच्चे से कम नहीं है और आशा करता हूँ की आपको भी ये लेख Touching Quotes पसंद आये होंगे।

दिल को अपने काबू में रखना बहुत जरूरी होता है क्युकी पता नहीं कब बड़े बड़े सपने दिखाकर आपके साथ गलत कार्य कर दे इसलिए अपने दिल की भावनाओ को पहचाने और सही से राह को चुने। अगर आपको ये Touching Quotes लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों, रिस्तेदारो, सोशल मीडिया आदि जगहों पर जरूर से शेयर करे।

इन्हे भी पढ़े:

Reactions

Post a Comment

0 Comments