Ad Code

Childhood Memories Quotes / बचपन की यादें

Childhood Memories Quotes - बचपन की यादें बहुत ही लाजवाब होती है। हर किसी का बचपन एक अलग दशा और ढंग से गुजरता है जहाँ हसी के गप्पे और  मासूमियत भरे आंसू होते है। आजकल के बच्चो का बचपन तो फ़ोन और कंप्यूटर में उलझ कर रह गया है लेकिन एक हमारा बचपन था जहा सिर्फ गांव की मिटटी की खुसबो और दोस्तों के साथ आँख मिचोली जैसे खेल थे। रोज रात को पुरे गली के लोग इकठ्ठा होकर अलग अलग खेल खेला करते थे और बहुत मजा आता था वो Childhood Memories बहुत अच्छी हुआ करती थी।

वो पुरे गांव का इकठ्ठा होकर सलमान खान की फिल्म और IPL देखना और मैच जित जाने के बाद देसी तरीके से नाचना अलग ही चीज थी। वो गांव आज शहर में तब्दील हो गए है, वो लोग आज बदल चुके है, घर मट्टी से सीमेंट के बन गए है। वो बचपन की यादे भी लाजवाब थी।

Childhood Memories ही ऐसी चीज है जिसको भुला नहीं जा सकता और न ही की कभी इसके अपने दिमाग से मिटाया जा सकता। व्यक्ति कितना भी बड़ा बन जाये लेकिन Childhood Memories को याद हमेशा करता है और ख्वाहिश करता है की वे वापस से उन दिनों में लोट जाये।

Childhood Memories Quotes / बचपन की यादें

आज के इस लेख में मेने आपके लिए Childhood Memories Quotes साझा किये है जिन्हे पढ़कर आपको बहुत अच्छा महसूस होगा और शायद आप अपने बचपन की यादो को याद करने लगे क्युकी हर एक quote के अंदर वो भाव और आनद भरा है जो आपको अंदर से बहुत ख़ुशी देगा।

Childhood Memories Quotes

झूठ बोलते थे फिर भी कितने सच्चे थे हम, ये उन दिनों की बात है जब बच्चे थे हम। 

कभी कंचे तो कभी लट्टू बचपन में खिलौने कम नहीं थे, पर बचपन के दिन काफी कम थे।

क्या दोस्ती थी बचपन की हमारी, हमे मैदान का क्या पता लगा हम अपने घर का पता भूल गए। - Childhood Memories Quotes

सुकून की बात मत कर ऐ दोस्त, बचपन वाला इतवार अब नहीं आता। 

कितने खुबसूरत हुआ करते थे बचपन के वो दिन, सिर्फ दो उंगलिया जुड़ने से दोस्ती फिर से शुरु हो जाया करती थी।

वो अखबार बेचता हुआ बच्चा अपना बचपना दाव पर लगा कर क्या खूब पैसे कमा रहा था।

अजीब सौदागर है ये वक़्त भी जवानी का लालच दे के बचपन ले गया। - Childhood Memories Quotes

जिंदगी फिर कभी न मुस्कुराई बचपन की तरह मैंने मिट्टी भी जमा की खिलौने भी लेकर देखे।

ज्यादा कुछ नही बदलता उम्र बढने के साथ, बचपन की जिद समझौतों मे बदल जाती है।

वो बचपन की नींद अब ख्वाब हो गई, क्या उमर थी कि, शाम हुई और सो गये। - Childhood Memories Quotes

बचपन में तो शामें भी हुआ करती थी, अब तो बस सुबह के बाद रात हो जाती है।

बचपन भी कमाल का था खेलते खेलते चाहें छत पर सोयें या ज़मीन पर आँख बिस्तर पर ही खुलती थी।

 चले आओ कभी टूटी हुई चूड़ी के टुकड़े से, वो बचपन की तरह फिर से मोहब्बत नाप लेते हैं। - Childhood Memories Quotes

देखो बचपन में तो बस शैतान था मगर अब खूंखार बन गया हूँ।

जिंदगी फिर कभी न मुस्कुराई बचपन की तरह, मैंने मिट्टी भी जमा की खिलौने भी लेकर देखे।

बचपन में तो शामें भी हुआ करती थी, अब तो बस सुबह के बाद रात हो जाती है। - Childhood Memories Quotes

कमाल होता है उन गरीब बच्चों का बचपन भी वो चलना सीखते ही घर चलाना सीख लेते हैं।

ना कुछ पाने की आशा ना कुछ खोने का डर, बस अपनी ही धुन, बस अपने सपनो का घर, काश मिल जाए फिर मुझे वो बचपन का पहर। 

किसने कहा बचपन आज़ाद होता है वो बच्चा अपनी गरीबी के हालातों का गुलाम था।

हाल मेरे देश के बच्चों का कोई तो सुधार दो उसे किताब की दूकान पर बैठने से पहले कम से कम पढ़ना तो सीखा दो। - Childhood Memories Quotes

खिलौनों से खेलने की उम्र में उसे हर खिलोने का दाम पता था, कौन कहता है आज कल के बच्चो को पैसे की क़ीमत ही नहीं जानते।

किसने कहा नहीं आती वो बचपन वाली बारिश तुम भूल गए हो शायद अब नाव बनानी कागज़ की।

बचपन में कितने रईस थे हम, ख्वाहिशें थी छोटी-छोटी  बस हंसना और हंसाना, कितना बेपरवाह था वो बचपन।

हंसने की भी, वजह ढूँढनी पड़ती है अब शायद मेरा बचपन, खत्म होने को है।

आखिरी शब्द:

"बचपन तो गया जवानी भी गई एक पल तो अब हमें जीने दो जीने दो" 3 idiots के इस गाने से सबको अपने बचपन के लम्हे याद आने लगे थे और सब इस गाने को अपनी जिंदगी से जोड़ पा रहे थे। लोगो का बचपन चला जाता है, जवानी भी चली जाती है लेकिन वे अपनी जिंदगी खुद की मर्जी से नहीं जी पाते तो आशा करूँगा की इस लेख में आपको अपने बचपन की जिंदगी दिखी होगी।

अगर आपको ये लेख अच्छा लगा हो तो किरपा करके इसे अपने पुराने दोस्त, लोग, रिस्तेदार और सोशल मीडिया पर जरूर से शेयर करे जिससे की बाकि लोग भी इन Childhood Memories Quotes को पढ़कर अपने Childhood Memories को याद कर पाए।

इन्हे भी पढ़े:

Reactions

Post a Comment

0 Comments