Ad Code

Music Quotes in Hindi / संगीत कोट्स

Music Quotes in Hindiसंगीत एक ऐसा एहसास है जो आपकी कानो से रूह में उतरता है और संगीत के अंदर वो ताकत होती है जो किसी रोते हुए बच्चे को सांत करा दे और संत बच्चे को रुला दे। पहले के लोग संगीत को ज्यादा महत्व नहीं देते थे और बोलते थे की संगीत में जाकर आप जीवन में कुछ नहीं कर सकते और फिर उसके बाद लता मंगेशकर, सोनू निगम, मोहम्मद रफ़ी साहब आदि काफी सारे संगीतकारों ने लोगो की सोच बदल दी और आज पुरे विश्वभर में संगीत एक करियर के रूप में देखा जाता है।

आज के युग में हर एक घर के अंदर कोई न कोई संगीत गाने वाला जरूर मिलेगा क्युकी संगीत इतना मधुर होता है की वह मन को बहुत सन्ति पहुँचता है। और हमारे भारत की सबसे मधुर और दिग्गज गायिका लता मंगेशकर तो इतना मधुर जाती है की मानो उन्होंने अमृत ग्रहण किया हुआ हो।

आज के इस लेख में मेने आपके लिए music quotes in Hindi लिखे है जिन्हे पढ़कर आप अपने संगीत की यात्रा को और मजबूत बना सकते है क्युकी एक quote भी किसी की जिंदगी बदल सकता है और हो सकता है की आपको इन music quotes in Hindi में से कोई quote पसंद आये और वो आपकी जीवन में बहुत महत्व निभाए।

Types of Music / संगीत के प्रकार

संगीत काफी प्रकार के होते है और संगीत को सुनने का अपना एक वक्त होता है जैसे की दुःख भरे गाने व्यक्ति जब सुनता है तब वो अपने मोहब्बत से बिछड़ता है, माता पिता से दूर होता है, जिंदगी से थक जाता है या मंजिल नहीं मिलती आदि और वही दूसरी तरफ ख़ुशी के संगीत वो व्यक्ति सुनता है जो अपने मेहबूब के संग खुश होता है, माता पिता से प्यार करता है, भाई बेहेन के साथ रहता है और जो अपनी जिंदगी से प्रेम करता है आदि।

Hip-hop
Jazz
K-pop
Pop
Rap
Rhythm & Blues (R&B)
Rock
Bollywood
Punjabi 

और काफी सारे। 

Music Quotes in Hindi / संगीत कोट्स

Music Quotes in Hindi

संगीत के बारे में एक अच्छी बात यह है कि जब यह आपका स्पर्श करती है, आपको कोई दर्द महसूस नहीं होता.

संगीत अव्यक्त को व्यक्त करता है और वह जिस पर चुप रहना असंभव है।

खुबसूरत रंगों को देखने के लिए हमारे पास आँखे है। मधुर संगीत को सुनने के लिए हमारे पास कान है। उसी तरह से चीज़ों को समझने के लिए दिमाग है।

संगीत की एक ऐसी कला हैं जो आपके ऊपर प्रहार करता है, आपको दर्द नहीं होता। (Music Quotes in Hindi)

अच्छा संगीत हमेशा दिलो पर राज करता हैं.

संगीत अभिव्यक्ति की वह भाषा हैं जिसे शब्दों के माध्यम से नही कहा जा सकता हैं .

परमेश्वर का वचन के बाद, संगीत की महान कला दुनिया में सबसे बड़ा खजाना है।

संगीत मेरा पहला प्यार है और भविष्य में भी यही रहेगा. (Music Quotes in Hindi)

संगीत एक ऐसी भाषा है जो दिल से निकलती हैं और दिल तक पहुचती हैं.

आत्मा में संगीत ब्रह्मांड द्वारा सुना जा सकता है।

संगीत भावों की आशुलिपि है।

चाहे दुनिया में कितनी अलग अलग भाषाएँ हो जाएँ, लेकिन संगीत से अच्छी कोई भाषा नहीं हो सकती है, जिसे सब समझते हैं।

यदि आपको पैदल चलना हैं तो संगीत सुनते चले। (Music Quotes in Hindi)

मैंने जो संगीत सीखा है और जिसे देना चाहता हूँ, वह भगवान की पूजा की तरह है. यह पूरी तरह से एक प्रार्थना की तरह है. – पंडित रविशंकर

यदि मैं एक भौतिकविद नहीं होता, मैं शायद एक संगीतकार होता। मैं अक्सर संगीत में सोचता हूँ। मैं संगीत में अपने सपने देखता हूँ। मैं अपने जीवन को संगीत के रूप में देखता हूँ. – अल्बर्ट आइंस्टीन

संगीत आपके जीवन की ध्वनि है. – डिक क्लार्क

मैं संगीत को कभी भी रोकनेवाला नहीं, यह मेरे लिए हवा की तरह है (Music Quotes in Hindi)

 

संगीत दो तरह के होते हैं, अच्छा और बुरा है। मैं अच्छा संगीत बजाता हूँ।

यदि आपका संगीत महान है, तो आपके प्रशंसक होंगे, इसलिए नहीं कि आपने सोशल मीडिया पर चैटिंग में समय बिताया है.

संगीत की भाषा आत्मा को आनंदित करती है जिसकी वजह से हम कुछ देर के लिए अपने दुःख और दर्द को भूल जाते है.

जिनकी दोस्ती संगीत से होती है, उनके आसपास उदासी नहीं भटकती है. अगर उनका दिल मोहब्बत में नहीं टूटा हो.

संगीत सुनना भी समय का सदुपयोग है. (Music Quotes in Hindi)

संगीत के बिना, जीवन एक रेगिस्तान से यात्रा के समान है।

आखरी शब्द: 

संगीत रूह में  उतरने वाला वो शराब है जिसका नशा एक बार होने के बाद उतर नहीं सकते है। आशा करता हूँ की आपको ये लेख Music Quotes in Hindi पसंद आया होगा जहाँ मेने आपके लिए सबसे अच्छे Music Quotes in Hindi लिखे है। इन कोट्स को पढ़कर आपके अंदर एक जोश आएगा और आप फिर से  काम करने के लिए तैयार  हो जायेंगे।  
अगर आपको ये लेख अच्छा लगा हो तो किरपा करके इसे अपने चाहनेवाले, रिस्तेदार और  सोशल मीडिया आदि पर जरूर शेयर करे जिससे की लोग भी इन Music Quotes in Hindi को पढ़ सके।

इन्हे भी पढ़े:

Reactions

Post a Comment

0 Comments