Happy Diwali Wishes Status: अगर आप सबसे अच्छे दिवाली के ऊपर wishes पढ़ना है तो इस लेख में हमने आपके लिए सबसे अच्छे Diwali Status साझा किये है जिनको आप पढ़ सकते हो और सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर कर सकते हो।
Happy Diwali Wishes Status In Hindi
आगे भड़ने से पहले आपसे निवेदन है की किरपा करके हमारे इस लेख के साथ आखिरी तक बने रहिये जिससे की आप शेयर करने के लिए एक अच्छा सा Diwali Wishes Status धुंध पाए। तो फिर बिना देरी किये सीधे भड़ते है Diwali Wishes Status In Hindi की ओर।
दिवाली के दिन प्रदोष काल में मां लक्ष्मी की पूजा करने से सुख और सौभाग्य की प्राप्ति होती है।
चारो और दिया जलाओ, अपने घर को खूब सजाओ, आज की रात पटाखें जलाओ, दिवाली को अच्छी तरह मनाओ।
दिवाली का आज का दिन है खास माता महालक्ष्मी को रिझा लो आज प्रसन्न होकर धन देंगी सब इच्छाएं पूरी कर देंगी। Happy Diwali
जगमग थाली सजाना है, मंगल दीपो को जलाना है अपने घरों और दिलों में आशा की किरण जगाना है खुशियाँ और समृधि से भरा हों आपका जीवन, इसी कामना के साथ शुभ दीपावली मनाना है।
आया-आया दिवाली का त्योहार लाया संग अपने खुशियों की सौगात लाया दीपावली के पावन पर्व पर आपकी हर मनोकामना पूरी हो।
हर घर में हो उजाला आए ना कोई रात काली हर घर मे मनाएं खुशियां हर घर मे हो दिवाली। दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
दीपावली की हार्दिक-हार्दिक शुभकामनाएं माँ लक्ष्मी की कृपा सदा आप पर रहे। Happy Diwali Wishes Status
दीवाली की दिव्य ज्योति आपके घर को खुशियों से भर दे, और माता लक्ष्मी का आशीर्वाद आपके जीवन को सफलता से भर दे। आने वाला साल आपको सब ख़ुशी प्रदान करे| शुभ दीपावली।
पल-पल से बनता है एहसास एहसास से बनता है विश्वास,विश्वास से बनते हैं रिश्ते,और रिश्ते से बनता है कोई खास!आपको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।
दीपावली की शुभ बेला में अपने मन का अंधकार मिटायें, खूब सी मिठाइयां खाए,पटाखे चलाएं और दीपों के इस त्यौहार को ख़ुशी से मनाए।
खुशियों का पर्व है दिवाली,मस्ती की फुहार है दिवाली, लक्ष्मी पूजन का दिन है दिवाली।अपनों का प्यार है दिवाली।
मन राम का मंदिर हैं, यहाँ उसे विराजे रखना,पाप का कोई भाग ना होगा, इस दिवाली बस राम को थामे रखना।
सफलता कदम चूमती रहे,खुशी आसपास घूमती रहे, यश इतना फैले कि कस्तूरी शरमा जाये,लक्ष्मी की कृपा इतनी हो कि बालाजी भी देखते रह जायें शुभ दिवाली। - Diwali Wishes Status
रंगोली बना कर, फूल सजा कर दीये जला कर, मिठाई खा कर खुशियां आज मनाना जी हमारा मैसेज पढ़कर आप जरूर मुस्कुराना जी दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।
कह दो अंधेरों से कहीं और घर बना लें मेरे मुल्क में रौशनी का सैलाब आया है! आपको दीपावली की ढेरों शुभकामनाएं!
दीये से दीये को जला कर दीप माला बनाओ,अपने घर आंगन को रौशनी से जगमगाओ,आप और आप के परिवार की दीवाली शुभ और मंगलमय हो।
दीवाली का त्योहार हमें बुराई से लड़ने और अच्छाई के मार्ग पर चलने की शिक्षा देता है। इस दिव्य अवसर पर, आइए अपने जीवन को माता लक्ष्मी के आशीर्वाद से रोशन करें। शुभ दीपावली।
हर घर में उजाला आये, हर घर में मनाये खुशियां, हर घर में हो दिवाली।
लक्ष्मी जी के आंगन में है,सबने दीपों की माला सजाई। दिवाली के इस पावन अवसर पर आपको कोटी कोटी बधाई।
Happy Diwali Status and Wishes
गणेश जी, लक्ष्मी जी तुम्हारे सर पे रखे हाथ सदा, सुख में, दुःख में, ख़ुशी में, रंज में खिलते रहो तुम फूलझड़ी की तरह !!
सफलता कदम चूमती रहे,खुशी आसपास घूमती रहे, यश इतना फैले कि कस्तूरी शरमा जाये,लक्ष्मी की कृपा इतनी हो कि बालाजी भी देखते रह जायें शुभ दिवाली।
दिवाली आई, संग खुशियां लाई मैसेज का हमारे अब कर दो रिप्लाई क्योंकि इसी में है आपकी भलाई देखो आपके चेहरे पर अब है मुस्कान आई।
दीप जगमगाते रहें,सबके घर झिलमिलाते रहें,साथ हों सब अपने, सब यूं ही मुस्कुराते रहें।दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
आपको और आपके समस्त परिवार को दीपावली के पावन पर्व पर हमारी ओर से हार्दिक शुभकामनाएँ।
माँ लक्ष्मी की कृपा से, जीवन में सुख और समृद्धि का वास हो। घर-घर में खुशियाँ और उल्लास छा जाए। दिवाली के दीप आपके जीवन को रोशन करें। और देवी लक्ष्मी की कृपा से, आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हों। शुभ दीपावली।
पटाखों की आवाज़ से गूंज रहा है संसार, दीपक की रौशनी और अपनों का प्यार, आपको दिवाली की शुभकामनाएं।
पल पल सुनहरे फूल खिले,कभी न हो कांटो का सामना।जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे दीपावली पर हमारी यही शुभकामना।।
आप सभी को दीपावली की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं!
दीये से दीये को जला कर दीप माला बनाओ,अपने घर आंगन को रौशनी से जगमगाओ,आप और आप के परिवार की दीवाली शुभ और मंगलमय हो।
शुभं करोति कल्याणं आरोग्यं धनसंपदा । शत्रुबुद्धि-विनाशाय दीपज्योती नमोऽस्तुते ।। दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।
दीप जलते जगमगाते रहें,हम आपको आप हमें याद आते जब तक जिंदगी है, दुआ है हमारी कि,आप चांद की तरह जगमगाते रहें दिवाली की ढेरों शुभकामनाएं !
गुलशन से गुलफ़ाम भेजा है,सितारों ने गगन से सलाम भेजा है मुबारक हो आप को यह दीपावली हमने तहे दिल से यह पैगाम भेजा है! शुभ दीपावली!
दिवाली की ज्योति आपके जीवन को रोशन करे। माता लक्ष्मी का आशीर्वाद आपके ऊपर बरस जाए। आपके घर में खुशियाँ और समृद्धि का वास हो। और आपका जीवन सफलता से भरा हो। शुभ दीपावली!
आखिरी शब्द:
आशा करता हूँ की आपको यह लेख पसंद आया होगा जहाँ हमने बहुत मेहनत करके यह Dhanteras Wishes Status In Hindi लिखे है। अगर आपको यह पसंद आये हो तो इन्हे सोशल मीडिया के माध्यम से सबको जरूर शेयर करे जिससे की उनका यह धनतेरस का पर्व यादमय रहे।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box. I request you to use comment box only for queries and feedback.