Kick Day Quotes 2023: Wishes, Shayari, Status, Images In Hindi

Kick Day Quotes In Hindi: किसी ने सच ही कहा है की अगर पार्टनर की मार खा ली तो समझलो की अपने सुख पा लिया क्युकी हर किसी को पार्टनर नहीं मिलता और जिसके पास पार्टनर होता है उनके बिच ज्यादा प्यार नहीं होता।

Kick Day Quotes In Hindi

इस लेख में आपके लिए Kick Day Quotes साझा की है जिनको आप पढ़ सकते हो और सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर भी कर सकते हो। तो फिर बिना देरी किये सीधे भड़ते है Kick Day Quotes in Hindi की ओर 

Kick Day Quotes In Hindi

मंजिल इन्सान का हौसला आजमाती है सपनों के परदे आँखों से हटाती है किसी भी बात से हिम्मत नहीं हारना ठोकर ही इन्सान को चलना सिखाती है। हैप्पी किक डे। 

जब तक न लगे बेवफाई की ठोकर दोस्त हर किसी को अपनी पसंद पर नाज़ होता है। हैप्पी किक डे। 

जिंदगी फुटबॉल की तरह होती है और असफलताएं उस पर पड़ने वाली लातजो गोल (लक्ष्य) तक पहुँचने के लिए जरूरी है अगर आप समझ गए तो फिर क्या है बात। 

तेरी भीगी हुई तहरीरों का कभी दूंगा तुझे जवाब बस किसी अपने की दी हुई ठोकर से संभल जाऊं ज़रा। Happy Kick Day 2023

जितना झटका बिजली का करेंट नहीं मारता उससे ज्यादा तो मेरी वाली मारती हैं “”Kick” Happy Kick Day Quotes in Hindi. 

इक बार कहा तो होता हमसे कि तुम्हें जाना है हमसे दूर ऐसी जोर की लात मारते तुम्हें कि पहुँच जाते चाँद पे हुजूर। लात दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। 

आज किक Day के दिन आपके सिर पर लात मारना चाहता हूँ जैसा आप मेरे पीछे मारे थे। 

पत्थर क्या मारते हो पहाड़ मार दो हम तो यूँ ही मर जायेंगे एक आँख मार दो। हैप्पी किक डे। 

काश आप भी इस रहस्य को अच्छी तरह जानते अक्सर लातों के भूत बातों से नहीं मानते।

जिंदगी के उतार चढ़ाव अपने पराये का फर्कबता देते हैं और हल्की सी ठोकर मंजिल के रास्ते को और आसान बना देती हैं। 

एक बार कंप्यूटर ने मुझे शतरंज में मारा लेकिन किकबॉक्सिंग में मेरे लिए कोई मैच नहीं था। Happy Kick Day Quotes Hindi

जिम्मेदारियाँ जिंदगी में कितना भगाती है सुबह-सुबह इंसान को लात मार कर जगाती है। 

मैं इसे किक नहीं करना चाहता मैं इसे प्राप्त करना चाहता हूं। हैप्पी किक डे। 

जो लोग सोचने के लिए पर्याप्त पागल हैं कि वे दुनिया को बदल सकते हैं वे हैं जो करते हैं। हैप्पी किक डे। 

जिन लोगो को माँ-बाप की अच्छी बात समझ में नहीं आती है उनको वक़्त लात मार कर समझाती है। 

Kick Day Quotes & Images In Hindi

ईमानदार की राह पर चलते चलते पहुँच गया हूँ बेईमान शहर मैं हर कदम पे ठोकर खाता हूँ गिर जाता हूँ खुद की नजर में। 

मैं इसे किक नहीं करना चाहता मैं इसे प्राप्त करना चाहता हूं। हैप्पी किक डे। 

हर व्यक्ति के अंदर असीम ऊर्जा होती है लेकिन कुछ लोगो को इसका आभास तब होता है जब कोई उन्हें लात मारता है लात दिवस की शुभकामनाएं। 

जैसा कि हम हमारी दोस्ती के माध्यम से चलते हैं तुम मुझे देख नहीं सकते मैंने तुम्हें छोड़ दिया है मैं चुनता हूँ तो जब आप गलत हो। हैप्पी किक डे। 

आपको जितना पुराना मिलता है उतना बेहतर होगा जितना अधिक आपको काम करना होगा। Happy Kick Day Quotes. 

कंकड़ क्यों मारते हो कोई पहाड़ ही मर दो हम तो यूँ ही मर जायँगे अगर प्यार से आँख मर दो। 

किक पड़ने का एक बहुत बड़ा फायदा है कि अच्छे खासे बे अक्ल को अलक आ जाती है सारी आशिकी माशूकी निकल जाती है दो दिन पिछवाड़े का दर्द नहीं जाता है।

मेरी वाली फ्लाईंग किस ही नहीं फ्लाईंग किक भी मारती हैं। हैप्पी किक डे। 

जब तक ना लगे बेवफाई की ठोकर ऐ दोस्त हर किसी को अपनी पसंद पर नाज होता है। 

कोई गधे एक खलिहान को तोड़ सकता है लेकिन यह एक अच्छा बढ़ई को एक का निर्माण करने के लिए ले जाता है। हैप्पी किक डे। 
 
मुझे प्यार करना भी आता हैं और पिछवाड़े लात भी मारनी आती हैं। हैप्पी किक डे। 

पुलिस के पकड़ में आकर हो जाता हर मुजरिम ढेर मार रहे हो लात जिसे तुम अपनी गली में वो कुत्ता भी है शेर। 

बातों से सीख जाओ तो अच्छा है वरना दुनिया तो लातों से ही सिखाएगी। Happy Kick Day Quotes Hindi

जो दिमाग का दही करे प्यार में उसे लात मार के निकालो। Happy Kick Day

कृपया इतना ज्यादा भी ना बोले कि सामने वाला आपको सुन-सुन कर परेशान हो जाएँ और यह सोचने पर मजबूर हो जाएँ कि आप खुद ही चुप होंगे या लात मारने पर चुप होंगे। हैप्पी किक डे।


आखिरी शब्द:

आशा करता हूँ की आपको यह Kick Day Quotes in Hindi पसंद आये होंगे जहाँ हमने आपके लिए सबसे अच्छे Kick Day Quotes in Hindi साझा किये है। अगर आपको यह कोट्स पसंद आये हो तो इन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से जरूर भेजिएगा।

इन्हें भी पढ़े:

Reactions

Post a Comment

0 Comments