Rose Day Quotes For Wife 2023: Status, Shayari, Wishes, Messages in Hindi

Rose Day Quotes For Wife: अगर आप अपनी वाइफ का दिन बनाना चाहते है तो हमने इस लेख में आपके लिए Rose Day For Love in Hindi साझा की है जिनको आप पढ़ सकते हो और सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर भी कर सकते हो। तो फिर बिना देरी किये सीधे भड़ते है Rose Day For Love in Hindi की ओर 

Rose Day Quotes For Wife Hindi

Rose Day Quotes For Wife Hindi

एक खूबसूरत ख्वाब हो आप, दिल को छू जाने वाला एहसास हो आप, आपको क्या दे गुलाब हम गुलाबो में खूबसूरत गुलाब हो आप।

बीते साल के बाद फिर से रोज डे आया हैं, मेरी आँखों में सिर्फ तेरा ही सुरूर छाया हैं, जरा तुम आकर तो देखो एक बार, तुम्हारे इंतजार में पुरे घर को सजाया हैं।

गुलाबो से बढ़ कर गुलाब दूँ आपको, गुलाब की खुशबू से वार दूँ आपको, हो हर लम्हे में खूबसूरत एहसास आपको, उतना हर पल में में प्यार दूँ आपको। - Rose Day Quotes For Wife in Hindi

सवेरे सवेरे तुम जब अपने बालों को सवारती हो, तो लगता है तुम्हारे पास आ जाऊ मै, और तुम्हे पास में लेकर ये कहूँ तुमसे, की क्या तुम्हारे बालों में गुलाब लगा दु मैं,

बड़े ही चुपके से भेजा था, मेरे महबूब ने मुझे एक गुलाब, कम्बख्त उसकी खुशबू ने, सारे शहर में हंगामा कर दिया!!

तारों में चाँद जैसी हो, सावन की घटा-इ-बहार जैसी हो, हो खूबसुरत तुम फूलों जैसी और फूलो में भी तुम तुम गुलाब जैसी हो।

मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं, तेरी सूरत क सिवा मुझे कुछ याद नहीं, मैं गुलाब हूँ तेरे गुलशन का, तेरे सिवाए मुझ पे किसी का हक़ नहीं।

तू किस्मत से नहीं मिली मुझे, बहुत पापड़ झेलने पड़े है मुझे, तब जाकर मिला है ये खूबसूरत गुलाब मुझे, अब अपनी बाँहों में तो भरलो मुझे, हैप्पी रोज डे वाइफ।

अगर कुछ बनना है तो, गुलाब के फुल बनो, क्योंकी ये फुल उस के, हाथ मैं भी खुशबु छोड़ देता है, जो इसे मसल कर फ़ेंक देता है।

चमन से बिछड़ा हुआ एक गुलाब हूँ, मैं खुद अपनी तबाही का जवाब हूँ, यूं निगाहें न फेरो मुझसे मेरे सनम, मैं तेरी चाहतों में ही हुआ बर्बाद हूँ।

Rose Day Quotes & Shayari For Wife Hindi

तेरा मुझ पर शक करना लाज़मी है, क्युकी मैं हु ही इतना हैंडसम, पर ये मेरा दिल तेरे लिए ही धड़कता है, अब करलो न थोड़ा ये तुम्हारा शक कम, हैप्पी रोज डे माय वाइफ।

गुलाब लाये है तेरे दीदार के लिए, पर वो भी मुरझा गया तेरे नूर के आगे, तू ऐसा खूबसूरत हीरा है, कि कोहिनूर भी सोचे तुझे पाने के लिए।

तुम्हारे चेहरे की तारीफ क्या करूँ अब मैं, तुम जब भी मेक अप करती हो तो सुन्दर दिखती हो, और बिना मेक अप की और भी सुन्दर दिखती हो, हैप्पी ग़ुलाब डे माय बीवी।

गुलाब तो खूबसूरत होती ही है, गुलाब से भी ज्यादा खूबसूरत हो तुम!!

तेरे प्यार में अक्सर खोया रहता हु मै, जब भी तुझसे दूर रहता हु मै, तुम इतनी याद आती हो मुझे, की सब छोड़ के तेरे पास आ जाता हु मै, रोज डे की शुभकामनाएं पत्नी जी।

गुलाब सी कोमलता है तेरे हाथों में, उसकी महक बसी है तेरी साँसों में, तू यूँ ही खिली रहे जन्म-जन्म, तेरा ही नाम होगा हर दम मेरी दुआओं में।

सवेरे जब भी मैं ऑफिस जाता हु, तो तेरा चेहरा मुरझा सा जाता है, पर ऑफिस से घर जल्दी आता हु, तो फूलों की तरह खिल जाता है, हैप्पी रोज डे माय वाइफ। - Wife Rose Day Quotes Hindi

कैसे भेजू मैं तुझे गुलाब, तुम तो हो ही बहुत लाजवाब, गुलाब तो फिर भी मुरझा जाते है, लेकिन तुम्हारी आखों में आँसू कभी ना आते है।

मेरी फ़िक्र तुम इतनी करती हो, की खुद की फ़िक्र करना भूल जाती हो, मेरी जान तुम मुझसे कितना प्यार करती हो, लव यू माय वाइफ हैप्पी रोज डे।

आज सोचा की आपको जवाब क्या दू, आप जैसे लोगो को खिताब क्या दू, कोई और फूल हो तो मुझको नहीं मालूम, जो खुद गुलाब हो उसे गुलाब क्या दू।

मै कितना भी उदास हो जाऊ, तुम्हे देखते ही मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती है, पता नहीं तब ये उदासी कहाँ चली जाती है, हैप्पी रोज डे माय स्वीटहार्ट। - Rose Day Quotes For My Wife

इश्क में कोई दिल तोड़ जाता है, दोस्ती में कोई भरोसा तोड़ जाता है, जिन्दगी जीना तो कोई गुलाब से सीखे, जो खुद टूटकर भी दो दिलो को जोड़ जाता है।

जब भी तुम रुठ जाती हो, आँगन के गुलाब भी मुरझा जाते है, जब भी तुम जोर जोर से हसती हो, तो वही गुलाब फिर से खिल जाते है, हैप्पी ग़ुलाब डे माय वाइफ।

पगली तू गुलाब के फूल जैसी है, जिसे मैं तोड़ भी नहीं सकता, छोड़ भी नहीं सकता!!

फूल बनकर मुस्कुराना जिंदगी, मुस्कुरा के ग़म भूलाना जिंदगी, जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ, हार कर खुशियाँ मनाना भी जिंदगी


आखिरी शब्द:

आशा करता हूँ की आपको यह Rose Day Shayari Quotes For Wife in Hindi पसंद आये होंगे जहाँ हमने आपके लिए सबसे अच्छे Rose Day Quotes For Wife साझा किये है। अगर आपको यह कोट्स पसंद आये हो तो इन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से जरूर भेजिएगा।

इन्हें भी पढ़े:

Reactions

Post a Comment

0 Comments