Rose Day For Sali Hindi: कहते है साली आदि घरवाली होती है और अगर साली नटखट हो तो जीजा की रखवाली भी होती है। आज rose day है तो आज का दिन खली न जाने दे अपनी साली और जीजा के साथ फूल मस्ती करे और उनको लाल गुलाब जरूर दे।
Rose Day Shayari For Sali in Hindi
हमने इस लेख में आपके लिए Rose Day For Sali in Hindi साझा की है जिनको आप पढ़ सकते हो और सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर भी कर सकते हो। तो फिर बिना देरी किये सीधे भड़ते है Rose Day For Sali की ओर
हर किसी का दिल धड़कता हैं देख कर अपनी साली, दिल की तमन्न होती हैं काश ये होती दूसरी घरवाली।
साली जी आप गुफ्तगु की बात करते हो, मुझे तो आपका हम हम कहना भी अच्छा लगता हैं।
साली जी आप गुफ्तगु की बात करते हो, मुझे तो आपका हम हम कहना भी अच्छा लगता हैं, आपको हैप्पी रोज डे my dear साली।
वो नजर मिलते ही मुस्कुराती है, फिर धीरे से नजरे झुकाती है, ऐसी भी क्या अदा है साली तुझमे, मिलते ही मेरे दिलो जान पर छा जाती है।
नया साल आ गया है सोचता हूँ साली जी कुछ उपहार दूँ, जो खुद ही गुलाब हो, उसे क्या गुलाब दूँ।
साली का यूँ देख कर धीरे से मुस्कुराना, कर जाता हैं कितनों को दीवाना।
तुम मिली होती पहले तो तुम्हारी बहन को बोल देता अलविदा, अरे जिसकी साली हो इतनी खूबसूरत उसपे दिल क्यों न हो फ़िदा।
तुम्हारी बहन चाँद और तुम चाँद का हूर हो, करेंगे मोहब्बत तुमसे भी,चाहे कितनी भी दूर हो। - Rose Day Shayari For Sali Hindi
चाल तो है तेरी मतवाली और आँखे तेरी है मय की प्याली, मै बेहोश हुआ हूँ पीकर आगोश में जब आई मेरी साली।
तेरी याद आती हैं साली, जब भी दिखती है मुझे मेरी घरवाली, याद दिलाती है तेरे होंठो की, उसके होठों की लाली।
खत लिखती हूँ खून से स्याही ना समझना, आपकी सिर्फ साली हूँ ,लुगाई ना समझना।
तुम्हारी दीदी को हमने दूर किया, तुम्हें प्यार करने पर मजबूर किया, तुमसे मिलने पर दिल धड़कता है, दिल में प्यार का शोला भड़कता है।
मेरे दर्दे दिल की दवा क्या करोगें, बड़े ना समझ हो वफा क्या करोगें, वफा करके भूल जाओगे इक दिन, मेरे दिल का लेकर पता क्या करोगे।
आखिरी शब्द:
आशा करता हूँ की आपको यह Rose Day Shayari Shayari For Sali in Hindi पसंद आये होंगे जहाँ हमने आपके लिए सबसे अच्छे Rose Day For Sali साझा किये है। अगर आपको यह कोट्स पसंद आये हो तो इन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से जरूर भेजिएगा।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box. I request you to use comment box only for queries and feedback.