Kick Day Jokes In Hindi: प्यार भरी जिंदगी में थोड़ा मस्ती भी जरूरी है। कहते है न की जिस काम में kick न हो उसमे मजा नहीं आता तो फिर आपके रिश्ते में आप एक दूसरे को क्यों किक नहीं मारते। जोक्स को एक तरफ रखे तो आज किक डे और आप में से बहुत सारे अपने पार्टनर को किक मरना चाहते होंगे लेकिन एक दूसरे से दूर होंगे।
Kick Day Jokes In Hindi
इस लेख में आपके लिए Kick Day Jokes साझा की है जिनको आप पढ़ सकते हो और सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर भी कर सकते हो। तो फिर बिना देरी किये सीधे भड़ते है Kick Day Jokes in Hindi की ओर
प्यार में आशिक तबाह होने को तैयार रहते हैं लेकिन वो यह भूल जाते हैं कि ये प्यार इश्क मोहब्बत के आधे-अधूरे अक्षर एक ठोकर खाने के बाद ही समझ आते हैं।
मंजिल इन्सान का हौसला आजमाती है सपनों के परदे आँखों से हटाती है किसी भी बात से हिम्मत नहीं हारना ठोकर ही इन्सान को चलना सिखाती है। हैप्पी किक डे।
तेरी भीगी हुई तहरीरों का कभी दूंगा तुझे जवाब बस किसी अपने की दी हुई ठोकर से संभल जाऊं ज़रा। Happy Kick Day 2023.
जिंदगी के उतार-चढ़ाव अपने-पराए का फर्क बता देते हैं और हल्की सी ठोकर मंजिल के रास्ते को और आसान बना देते हैं।
जितना झटका बिजली का करेंट नहीं मारता उससे ज्यादा तो मेरी वाली मारती हैं “”Kick” Happy Kick Day Jokes.
आज किक Day के दिन आपके सिर पर लात मारना चाहता हूँ जैसा आप मेरे पीछे मारे थे।
किक पड़ने का एक बहुत बड़ा फायदा है कि अच्छे खासे बे-अक्ल को अक्ल आ जाती है सारी आशिकी माशूकी निकल जाती है।
पत्थर क्या मारते हो पहाड़ मार दो हम तो यूँ ही मर जायेंगे एक आँख मार दो। हैप्पी किक डे।
ईमानदार की राह पर चलते चलते पहुँच गया हूँ बेईमान शहर मैं हर कदम पे ठोकर खाता हूँ गिर जाता हूँ खुद की नजर में।
अपनी दोस्ती में यह मुमकिन है कि किसी दिन आप मुझे अपने पास न देखें इसका मतलब यह नहीं कि मैंने आपको छोड़ दिया मैं हमेशा आपके पीछे रहूंगा ताकि गलती करने पर मैं आपको किक मारकर सबक सीखा सकूं।
जो लोग सोचने के लिए पर्याप्त पागल हैं कि वे दुनिया को बदल सकते हैं, वे हैं जो करते हैं। हैप्पी किक डे।
जैसा कि हम हमारी दोस्ती के माध्यम से चलते हैं तुम मुझे देख नहीं सकते मैंने तुम्हें छोड़ दिया है मैं चुनता हूँ तो जब आप गलत हो। हैप्पी किक डे।
कभी-कभी अच्छी चीजें अलग होती हैं तो बेहतर चीजें एक साथ गिर सकती हैं। Happy Kick Day.
किक पड़ने का एक बहुत बड़ा फायदा है कि अच्छे खासे बे अक्ल को अलक आ जाती है सारी आशिकी माशूकी निकल जाती है दो दिन पिछवाड़े का दर्द नहीं जाता है। Happy Funny Kick Day.
Kick Day Jokes & Memes In Hindi
मतलबी दुनिया को लात मारोगे तो ही तुम्हे वो सलाम करेगी। हैप्पी किक डे।
ज़िन्दगी ज़िन्दगी ना रही फ़ुटबाल बन गयी जिसे देखो वही ले मारता रहता हैं। Happy Kick Day.
मुझे प्यार करना भी आता हैं और पिछवाड़े लात भी मारनी आती हैं। हैप्पी किक डे।
तेरे इश्क़ में डूब जाने को दिल कर रहा हैं चाहे तो ठोकर मार दो लेकिन दिल कर रहा हैं तेरा इंतजार और जज्बात ढूंढ रहे हैं तेरे दिल का पता।
कोई गधे एक खलिहान को तोड़ सकता है लेकिन यह एक अच्छा बढ़ई को एक का निर्माण करने के लिए ले जाता है। हैप्पी किक डे।
वो किक जो एक आशिक को उसकी माशूक के भाई से लगती है वो किक जो एक गोल-मटोल फुटबॉल को बड़ी जोर से लगती है Wo किक जो खड़े-खड़े अचानक पीछे से गधा मार जाता है वो किक जो हम गुस्से में किसी चीज़ को मार बैठते है।
तेरी अदाओं का जादू इस शेर में लिखता हूँ तेरी अदाओं का जादू इस शेर में लिखता हूँ मदहोश हूँ अभी थोड़ी देर में लिखता हूँ। Happy Kick Day Jokes.
आपको पता हैं कि मुझे कोई भी गिफ्ट पसंद नही आता क्योंकि आपको Kick मारना ही मुझे अच्छा लगता हैं।
तेरी भीगी हुई तहरीरों का कभी दूंगा तुझे जवाब बस किसी अपने की दी हुई ठोकर से संभल जाऊं ज़रा। Happy Kick Day .
मुझे तो ‘मैंने ही’ गिराया है औरों में वो ‘बात’ कहाँ मुझे ‘लँगड़ी’ देकर गिरा सके बनी अभी तक वो ‘लात’ कहाँ। Happy Kick Day.
आखिरी शब्द:
आशा करता हूँ की आपको यह Slap Day Shayari in Hindi पसंद आये होंगे जहाँ हमने आपके लिए सबसे अच्छे Slap Day Shayari in Hindi साझा किये है। अगर आपको यह कोट्स पसंद आये हो तो इन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से जरूर भेजिएगा।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box. I request you to use comment box only for queries and feedback.