Chocolate Day Message in Hindi: हमने इस लेख में आपके लिए Chocolate Day Messages in Hindi साझा की है जिनको आप पढ़ सकते हो और सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर भी कर सकते हो। तो फिर बिना देरी किये सीधे भड़ते है Chocolate Day Messages की ओर
Chocolate Day Message in Hindi
देखो प्यार का त्योहार आया स्नेह और खुशियां लेकर आया गिले-शिकवे छोड़ मनाएं इसे रंग रहे ना कोई फीका याद रहे ये दिन ताउम्र कर लेते हैं पहले मुंह मीठा।
सनम तेरा ये मीठा-सा प्यार लाया है मेरे जीवन में बहार प्यार की मिठास से सजा संसार चॉकलेट डे पर मैं करती हूं प्यार का इजहार।
आपको केवल प्यार की ज़रूरत है। लेकिन कभी-कभी थोड़ी सी चॉकलेट चोट नहीं पहुंचाती है। Chocolate Day Messages In Hindi
तेरा ये मीठा-सा प्यार लाया है मेरे जीवन में बहार प्यार की मिठास से सजा संसार चॉकलेट डे पर मैं करती हूं प्यार का इजहार।
चॉकलेट डे आया है तेरी याद लाया है आ जाओ आज दिल ने तुझे फिर बुलाया है ऐ जाने तमन्ना सिर्फ तेरे लिए मैंने चॉकलेट का पूरा डिब्बा मंगवाया है।
कीजिए वादा कि रिश्ता ये निभाएंगे खुशी हो या गम आप साथ नजर आएंगे दिन आज खास है चलो मुंह मीठा करें चॉकलेट के साथ जिंदगी की नई शुरुआ करें।
Five Star की तरह दिखते हो Munch की तरह शरमाते हो Cadbury की तरह जब तुम मुस्कुराते हो Kit Kat की कसम तूम बहुत सुंदर नजर आते हो।
आप मेरी दुनिया की किसी भी चॉकलेट से अधिक मीठे हैं मेरे जीवन में मिठास फैलाने के लिए धन्यवाद आपको चॉकलेट डे की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
आपके जीवन में भरे खुशियां अपार ऐसे खूब भरी होती है मिठास चॉकलेट में जैसे। Happy Chocolate Day Messages
मेरे दिल की धड़कन हो तुम Perk के चॉकलेट का रेपर हो तुम रहना हमेशा यूं ही मेरे साथ क्योंकि मेरी Favorite चॉकलेट हो तुम।
मीठा तो होना चाहिए मीठे से ज्यादा मीठा प्यार होना चाहिए दुनिया में कुछ ना हो इतना मीठा जितना मीठा अपना साथ होना चाहिए।
इस मीठे मीठे दिन पर मैं आपको चॉकलेट में डूबा हुआ और प्यार से छिड़का हुआ एक विश भेज रहा हूं। हैप्पी चॉकलेट डे।
हर रिश्ते में विश्वास रहने दो जुबान पर हर वक्त मिठास रहने दो यही तो अंदाज है जिंदगी जीने का न खुद रहो उदास न दूसरों को रहने दो हैप्पी चॉकलेट डे 2023.
लगता है जैसे कोई खूबसूरत शाम है देखा तो पाया आपकी हंसी का खुमार है जो आज के दिन चॉकलेट की तरह हवाओं में भी घुली प्यार की मिठास है।
चॉकलेट फीकी लगती है तेरी एक मुस्कान के आगे पूरी दुनिया छोटी लगती है एक तेरे आगोश के आगे। Chocolate Day Messages & Status
चॉकलेट मीठी होती हैं लेकिन उन्हें आपके साथ बांटने से वे और भी मीठी हो जाती हैं। मेरी जिंदगी के प्यार के लिए हैप्पी चॉकलेट डे।
हम जिंदगी की भागदौड़ मे इतने बिजी हो गए पता ही नहीं चला चॉकलेट 50 की कब हो गए।
दुनिया में हर जगह तनाव है आर्थिक, राजनीतिक, धार्मिक इसलिए हमें चॉकलेट चाहिए।
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है मुबारक हो आपको चॉकलेट डे हमने एडवांस में यह पैगाम भेजा है हैप्पी चॉकलेट डे! Chocolate Day Messages & Status In Hindi
हैप्पी चॉकलेट डे मेरी कामना है कि आपका दिन चॉकलेट की तरह आनंदमय और मीठा हो।
आज है चॉकलेट डे चॉकलेट तो खिलाओ मीठी मीठी कोई बात तो सुनाओ कब से तड़प रहे है हम आपके प्यार में आज तो हमे अपने गले से लगाओ हैप्पी चॉकलेट डे।
चॉकलेट का स्वाद तब मीठा होता है जब इसे आपके साथ शेयर किया जाता है। हैप्पी चॉकलेट डे, माय लव। Chocolate Day Messages & Status
खूशबू आ रही है कहीं से ताजे चॉकलेट की शायद खिडकी खुली रह गई होगी उनके मकान की हैप्पी चॉकलेट डे।
आखिरी शब्द:
आशा करता हूँ की आपको यह Chocolate Day Messages in Hindi पसंद आये होंगे जहाँ हमने आपके लिए सबसे अच्छे Chocolate Day Messages Hindi साझा किये है। अगर आपको यह कोट्स पसंद आये हो तो इन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से जरूर भेजिएगा।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box. I request you to use comment box only for queries and feedback.