Ad Code

Value Quotes, Shayari, Status in Hindi

Value Quotes in Hindi - हर व्यक्ति की अपनी एक अहमियत होती है इसलिए हर व्यक्ति का आदर सम्मान हमको करना चाहिए लेकिन आजकल के इस युग में सब कुछ उल्टा हो रहा है। एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति की value नहीं करता, एक लड़की दूसरी लड़की की value नहीं करती है। कहते है की जो अपने रिश्ते की अहमियत करते है और बराबर का सम्मान देते है वह परिवार, रिस्ता हमेशा सफल रहता है और वह कभी कोई परेशानी नहीं आती है।

Value Quotes in Hindi

अगर कोई व्यक्ति आपसे प्रेम करता है तो उसकी नजर में आपकी बहुत value होती है। आज के इस लेख में हमने आपके लिए सबसे अच्छे Value Quotes in Hindi साझा किये है जिनको आप पढ़ सकते हो और सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर भी कर सकते हो। हर व्यक्ति की अहमियत करना चाहिए और हर एक व्यक्ति की अपनी एक value होती है जिसका सम्मान सबको करना चाहिए। तो फिर देर किस बात की है चलिए सीधे भड़ते है Value Quotes की ओर।

Value quotes in Hindi

अहमियत दी तो कोहिनूर खुद को मानने लगे, कांच के टुकड़े भी क्या खूब वहम पालने लगे।

जिंदगी में उस चीज की अहमियत किसीको समझ नहीं आती जो उसके पास पहले से ही हो।

जो तुम्हें दिल से माने उसे महत्व दो।

कुछ पाने पर लोग कितना इतराते है, जब उसे खो देते है तब अहमियत समझ पाते है।

जहा आपकी कीमत नहीं वहाँ रुकना मतलब मूर्खता है। - Riste Ki Ahmiyat

बुढ़ापे से पहले समय की अहमियत बहुत कम लोग समझ पाते हैं।

जो बीत गया उसे भूल जाओ, जो कर रहे हो उस पर विश्वास करो, ध्यान रखो 'कर्म' का फल वक्त देगा।

किसी के लिए किसी की अहमियत ख़ास होती है, एक के दिल की चाबी हमेशा दूसरे के पास होती है।

अपना मूल्य समझो और विश्वास करो कि आप संसार के सबसे महत्त्वपूर्ण व्यक्ति हो।

गलत लोगों को पैसा, समय और अहमियत भूलकर भी नहीं देना चाहिए।

है जिनके पास अपने वो अपनों से झगड़ते है, नहीं जिनका कोई अपना वो अपनों को तरसते है। - Value Quotes Hindi

ना नाराजगी जता रहे, ना अहमियत बता रहे, ज्यादा करीब ना आ जाएँ, इसलिए दूर जा रहे।

वह इंसान आपकी कीमत कभी नहीं समझ सकता जिस के लिए आप हमेशा Available रहते हो।

भोजन की अहमियत हमेशा उपहार से अधिक होती है।

जब खुद की अहमियत बतानी पड़ जाये, तो समझ जाना आपकी कोई अहमियत नहीं है।

आपको किसी चीज की अहमियत तब तक नहीं पता चलती जब तक वह चीज आपके पास है।

रिश्ते तभी टिकते हैं जब दोनों को एक-दूसरे का महत्व पता हो।

अहमियत यहाँ हैसियत को मिलती है, हम है कि जज्बात लिए फिरते है।

आपकी कीमत कोई कम या ज्यादा नहीं कर सकता सिवाए आपके।

2 Line Value Quotes

जिसके लिए जीवन में प्यार महत्वपूर्ण नहीं है, उसके लिए कभी भी कुछ भी मूल्यवान नहीं है।

अहमियत के काबिल वही, जिनके अंदर अहम नही।

बस इतना चाहिए जिंदगी ये तुमसे की जमीं पे बैठु तो लोग उसे बढ़प्पन कहे औकात नहीं।

शब्दों का महत्व या असर शब्द जुबान से निकल जाने के बाद हीं पता चलता है।

हर रिश्तें की अपनी अहमियत है, एक खुशरंग जिन्दगी में सबकी जरूरत है।

मै इस काबिल तो नहीं की कोई अपना समझे, पर इतना यकीन है, कोई अफ़सोस जरूर करेगा मुझे खो देने के बाद।

जहाँ मुझे महत्व नहीं मिलता, मैं कभी उस शख्स से नहीं मिलता।

चेहरे की अहमियत हर नजर में अलग-अलग है, उसी चेहरे पर कोई खफा है तो कोई फना है।

जिस घर में महिला ना हो, उन लोगों को महिलाओं की अहमियत अच्छे से समझ में आ जाती है।

उस से नफ़रत करता तो उसकी अहमियत बढ़ जाती, मैंने माफ़ करके उसको शर्मिंदा कर दिया।

हर व्यक्ति को दूसरे लोगों का महत्व भी समझना चाहिए।

जरूरत हो तभी जलाओ अपने आप को, उजालों में चिरागों की अहमियत नहीं होती।

आजकल सच्चे प्यार का महत्व कोई नहीं समझता है। - Value Quotes in Hindi

अहमियत उसकी खोने से पहले पता होती, तो दिल दुखाने की हमसे खता ना होती।

सफलता के लिए फोकस करने का महत्व सभी लोग नहीं समझते।

दुःख हो या सुख नहीं पड़ा कोई फर्क, अहमियत पैसे को मिलती है चाहे दो कोई तर्क।

लोगों के फीलिंग को हमें वैल्यू देना चाहिए।

जहाँ अहमियत ना मिले वहां ठहरते नहीं, चाहे महल हो या किसी आशिक का दिल हो।


आखिरी शब्द:

आशा करता हूँ की आपको यह Value Quotes in Hindi पसंद आये होंगे जहाँ हमने आपके लिए सबसे अच्छे Value Quotes लिखने की कोशिश करी है।

अगर आपको यह कोट्स पसंद आये हो तो इन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से जरूर शेयर करे और सब लोगों भी समझाए की एक दूसरी की इज्जत करोगे, तभी आपकी भी इज्जत होती है और आपकी वैल्यू भिड़ेगी। इस दुनिया में अहमियत पाना बहुत मुश्किल होता है और हर एक व्यक्ति की value होती है इसलिए उनका मजाक सोच समझकर बनाये।

इन्हें भी पढ़े:

Reactions

Post a Comment

0 Comments