Ad Code

Business Attitude Status, Shayari, Quotes in Hindi

Business Attitude Status in Hindi - हर एक बुसिनेस में ऐटिटूड होना बहुत आवश्यक है वरना कोई भी व्यापार सफल नहीं हो सकता है। Business को करने के लिए साहस, बुद्धि और धैर्य की जरूरत होती है जो सिर्फ तभी आती है जब आप उस व्यापार के लिए कुछ भी करने को तैयार हो। एक सफल व्यक्ति हमेशा अपने काम पर ध्यान देता है और अपने attitude को बनाकर रखता है क्युकी अगर आपका attitude ख़त्म हो गया तो व्यापार को ख़त्म होने में पल नहीं लगते।

Business Attitude Status in Hindi

आज के इस लेख में हमने आपके लिए सबसे अच्छे Business Attitude Status साझा किये है जिनको आप पढ़ सकते हो और अपने सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर कर सकते हो। कहते है की हर एक बुसिनेसमेन के अंदर एक आग होती है जो उसको किसी न किसी की बातो से मिलती है तो शायद आपके अंदर वो चिंगारी इन Business Attitude Status in Hindi से मिल जाये। तो ज्यादा वक्त जाया नहीं करते हुए सीधे भड़ते है Business Attitude Status की ओर।

Business Attitude Status in Hindi Image

व्यवसाय 10 परिवारों को खुशहाल बनाता है नौकरी से केवल आपका परिवार खुश होगा 

नौकरी की कुण्डी से दिमाग के दरवाजे बंद कि है लेकिन आज नहीं तो कल Business दस्तक देगी I

जो दूसरो के उसूलों पर चलता हैं वह नौकरी करता हैं, और जो अपने उसूलों पर चलता हैं वह Business।

प्यास अगर कभी लगे आपको तो समय पर बुझा लेना, जो व्यापार में अगर प्रॉब्लूम्स बढ़े तो समय पर सुलझा लेना।

आस और काश में ही लोग दूसरों के लिए काम कर के गुजार देते है I

बिना Risk के तो जीवन की गाड़ी भी नहीं चलती, यह तो फिर भी Business हैं यहा Risk उठाने से आप कैसे कतरा सकते हो।

धंदा कोई हो उसको प्यार करो, जब वो तुम्हे प्यार करेगा तुम संभाल नही पाओगे।।

एक Business का ख्याब रख के भूल गया था कल आई थी बहुत सालों के बाद सताने के लिए सोचता हु इस बार जाने न दूँ I

बड़े सपने तो सभी देखते हैं, पर निरंतर प्रयास करने वाले व्यक्ति ही अपने सपनो को साकार कर पाते हैं।

जंगल में राज दो ही लोग करते हैं या तो शेर या फिर से शेर के यार, इसलिए व्यापार करते वृक्त या तो खुद शेर बनो या फिर शेरों से यारी रखो।

दाल सस्ती हो या महगी गलनी सही चाहिए I - Business Status in Hindi

अगर अपने Business को Successful बनाना हैं तो सोचना कम और काम करने की क्षमता में बढ़ोतरी करनी पड़ेगी।

व्यापार में ग्राहकों को प्यार बांटना उतना ही जरूरी है जितना उनको सस्ते में अच्छा सामान देना।

किसी की गलती को, अपना सही बना कर बेचने का नाम है, Business I

बिना Planning से शुरू से किया गया Business हमेशा ठप ही पड़ जाता हैं।

व्यापारी बोले तो राजा कभी भी काम करें कितना भी कमाये।

Business की सफलता पहले से की गयी तैयारी पर निर्भर है I

व्यापार मे मार्केटिंग एक फल की तरह होती है. जिसे ग्राहक को जितना ज्यादा पका कर दोगे वो उतना ही खुश होगा।

असफलता धीरे चलने पर नहीं रुक जाने पर आती है I

 

Business Motivational Quotes in Hindi

अगर एक Business Men बनना हैं तो सबसे पहले एक Business Men की तरह सोचना सीखों।

कोरोना का यह काल है, मन मेरा बेहाल है, लिखना मेरा शौनक है, पर धंदे का बुरा हाल है।

बदल जाओ वक्त के साथ या फिर वक्त बदल दो I

सफलता जरूर मिलेगी एक बार प्रयास तो कर के तो देखो, अपने हौसलों को बुलंद कर के तो देखो।

हर व्यक्ति जन्म से अमीर नहीं होता अगर वह चाहे तो अमीर बन सकता है।

Busy होने के बजाय Productive होना सीखो I

अपने किये हुए फैसलों पर अटल रहना सीखिए, यह आपकी कामियाबी प्राप्ति का महत्वूपर्ण जरिया हैं।

धंधे में कोई शर्म नहीं, दोस्ती में कोई धर्म नहीं।

जिसने अपने समय को वश में किया ज़िंदगी उसी की वश में है I - Business Attitude Status in Hindi

शुरू-शुरू में आपसे बहुत गलतियां होंगी, पर इन्हे गलतियों की सीख से आप एक मजबूत व्यवसाय का निर्माण कर सकते हैं।

कुछ देर की खामोशी है फिर शोर आएगा, तुम्हारा तो वक्त आया है अपना daur आएगा।

असफलता ही आपको आपका हुनर ढूंढने में मदद करेगी I

पैसो से तो हर कोई अमीर होता हैं, लेकिन पहचान से बहुत कम लोग अमीर होते हैं।

बिज़नेस में अपने competitor के busines आइडियाज कभी भी चोरी मत करो, बल्कि वो जिस जगह चूक रहा है उसे अपना product बनाओ। . 

छोटे फैशलों से ही बड़ी सफलता मिलती है I

जीवन में एक बात जरूर याद रखना की, अच्छे दिन देखने के लिए हमेशा पहले बुरे दिनों से लड़ना पड़ता हैं।

business चाहे कोई सा भी हो, पैसा मिले या ना मिले पर अपना BEST दोगे नाम पक्का मिलेगा। - Attitude Business Status 

अगर आपका रास्ता सही है तो, मंजिल आज नहीं तो कल मिल ही जाएगी I

निडर व्यक्ति को कभी भी हार या जीत का भय नहीं होता, उसकी बस सोच ना छोटी पड़ जाये उसे सिर्फ इस बात का भय ही सताता है।

Business की सफलता, पहले से की गयी तैयारी पर निर्भर करती हैं, ज्यादातर लोग इसी में फेल हो जाते हैं और उसका भुगतान पूरी ज़िन्दगी भर करते हैं।

व्यापर करने से पूर्व उस व्यापर के कुछ ऐसे रहस्य जानिये जिसका पता किसी को भी ना हो।

अच्छा व्यापार तभी सार्थक है, जब अच्छा व्यवहार हो।

सफलता कभी भी बैठे-बिठाये नहीं मिलती, यह सिर्फ मेहनत की प्यासी होती हैं।

काम में ध्यान दिया करो, काम तुम्हारा ध्यान देगा।


आखिरी शब्द:

आशा करता हूँ की आपको यह Business Attitude Status in Hindi पसंद आये होंगे जहाँ हमने आपके लिए सबसे अच्छे स्टेटस साझा किये है। अगर आपको यह Business Attitude Status पसंद आये हो तो आप इन्हें अपने सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर भी कर सकते है जिससे की और लोगों के अंदर व्यापार करने का उत्साह भाड़े और भी हमारे देश को आगे भेदने में मदद करें। एक व्यापारी देश की सबसे ज्यादा मदद करता है क्युकी वह बहुत सारा टैक्स देता है और कोई भी मुसीबत आने पर वही सबसे पहले देश को पैसा देता है उस महामारी या परेशानी से लड़ने के लिए।

इन्हे भी पढ़े:

Reactions

Post a Comment

0 Comments