Ad Code

Jimmedari Status, Shayari, Quotes in Hindi

Jimmedari Status in Hindi - कहते है की बचपन अच्छा था क्युकी जब जिम्मेदारियां नहीं होती थी और जैसे जैसे बड़े होते गए तब जिम्मेदारियां कंधों पर आती गई। हम लोगों का जीवन एक सीढ़ी की तरह है जहाँ हमको एक एक कदम आगे भड़ना होता है और यह सीढ़ी पर वापस जाने का कोई रास्ता नहीं होता है। हर कोई व्यक्ति समय के साथ सीखता है और आगे भड़ता है लेकिन पढाई ख़त्म होने के बाद घर के जिम्मेदारियां उसके कंधों पर आ जाती है।

Jimmedari Status in Hindi

आज के इस लेख में हमने आपके लिए सबसे अच्छी Jimmedari Status in Hindi साझा की है जिनको आप पढ़ सकते हो और सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें शेयर कर सकते हो। जिम्मेदारियां व्यक्ति को ताकत देती है जिससे वह शक्तिशाली बनता है और अपने जीवन में आगे भड़ता है। तो बिना वक्त बर्बाद किये सीधे भड़ते है Jimmedari Status in Hindi की ओर।

Jimmedari Status in Hindi Image

जिम्मेदारी के बोझ ने कुछ ऐसे दिन भी दिखाए हैं, सालों तक त्योहार माँ ने एक ही साड़ी में मनाए हैं।

जिम्मेदारियाँ उम्र से पहले बड़ा बना देती है, जिंदगी की हर बड़ी मुसीबत से लड़ा देती है।

मजबूरियाँ देर रात तक जगाती है साहेब और जिम्मेदारियां सुबह जल्दी उठा देती है।

जिम्मेदारियों से अब बदन टूटने सा लगा है, क्यूँ न ख्वाहिशों की अंगड़ाई ली जाए।

बेवजह देर रात तक मैं जागता रहा, सुबह उठना कल पर टालता रहा, खुद में कमियाँ कभी देखी ही नहीं, उम्र भर जिम्मेदारियों से भागता रहा।

जिम्मेदारी लेना मुसिबत की बात नहीं बल्कि आज़ादी की घोषणा है।

छोटी उम्र में भी अपने पैरों पर खड़े हो जाते हैं, ज़िम्मेदारियाँ हों सर पे तो बच्चे बड़े हो जाते हैं। 

सबके अंदर इक अजब सी शोर है, बाहर से हर कोई मौन है, जो तुम्हारी जिंदगी में चल रहा है उसका जिम्मेदार कौन है?

जिन्हे अपनी जिम्मेदारी समझ आ जाती है, उन्हें जिंदगी में परेशानियां दूर तक नजर नहीं आती है।

क्या बेचकर हम खरेदें तुझे ऐं ज़िन्दगी, सब कुछ तो गिरवी पड़ा है जिम्मेदारी के बाज़ार में।

बड़ी नादान मुझे मेरी नादानियाँ लगती है, ना जाने क्यों बोझ जिम्मेदारियाँ लगती है।

बहाने बनाना बद करो दो, जिम्मेदारी लेना शुरू करो।

जिम्मेदारियों ने ख्वाहिशों के कान में ना जाने क्या फुसफुसाया, कि ख्वाहिशें, झुर्रियां और जिम्मेदारियां जवाँ हो गयी।

प्यार, मोहब्बत और इश्क़ जिम्मेदारी है, नादान दिल को इतनी कहाँ समझदारी है।

कुछ इसलिए भी ख्वाईशो को मार देता हूँ, माँ कहती है घर की जिम्मेदारी है तुझ पर।

ख्वाहिशें जैसे कोई पतंग हों, जिम्मेदारियां जब कंधे पर आती हैं, तो हम उन्हें हवा में भी उड़ान सीख जाते हैं।

Ghar Ki Jimmedari Status in Hindi

जुबान मेरे सिर्फ इसलिए खामोश है, क्योंकि जिम्मेदारियों के बोझ से दबे है।

रैक आपको विशेषाधिकार या शक्ति नहीं देती, ये आपके ऊपर जिम्मेदारी डालती है।

जिम्मेदारियों का बोझ पीठ पर पसीना दे जाएगा, दिल तुम्हारा कभी मचलेगा जब बारिश में भीगने को।

जिम्मेदारियाँ जैसे ही जिंदगी में आती है, वैसे ही आपको लोग मैच्योर समझने लगते है, धीरे-धीरे हमारी मासूमियत दम तोड़ देती है।

जिम्मेदारियों को उठाने से क्यों घभराते हो, जिंदगी में यही तो इंसान को हुन्नरमंद बनाता है। - 

ज़िन्दगी ने बहुत कौशीशें की मुझे रुलाने की, मगर डमरूवाले ने जिम्मेदारी उठा रखी है मुझे हँसाने की।

जलन चुभन लगती रही, ख़्वाहिशें दिल में मरती रही, जिंदगी यूँ ही चलती रही, जिम्मेदारियाँ बढ़ती रही।

हमें अपने आप को नहीं अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से लेना चाहिए।

ये जो जिम्मेदारियां हैं ना बड़ी बद्तमीज़ हैं, ख़्वाहिशों को कैसे समझौतों में बदल देती हैं।

छूट गया अपना घर कागज का नोट कमाने के लिए, बीत गयी जिंदगी फिजूल की जिम्मेदारियाँ निभाने के लिए।

लड़कियों अपनी ख्वाहिशे माँ को ही बताती है, ससुराल में तो सिर्फ वो जिम्मेदारियां निभाती है।

ज़रूरतें, जिम्मेदारियां, ख़्वाहिशें, यूँ ही तीन हिस्सों में दिन गुज़र जाता है।

Jimmedari Quotes & Status

रातों को आंखों से नींद उड़ने लगी है, शायद अब जिम्मेदारियाँ बढ़ने लगी है।

जिम्मेदारियां के आगे कई बार सपने हार जाते है।

एक मल युद्ध चल रहा है मन मस्तिष्क में मेरे, जिम्मेदारी ने धोबिपछाड़ दी है इच्छाओं को मेरे।

पुरुष तब जिम्मेदार बनता है, जब बच्चे का बाप बनता है।

बस मेरी ख़ुशीया में हिस्सेदारी कर लेना तुम, सारे गमो की जिम्मेदारी में ले लूंगा।

दिल कहता है मर जाऊँ तेरी जुदाई में, पर जिम्मेदारियों ने मेरे हाथ जकड़ रखे हैं। - Family Jimmedari Status in Hindi

बोझ से भी ज्यादा भारी है, ये कैसी अजीब जिम्मेदारी है।

छोटी भी है बड़ी भी है, ऐसी हज़ारो जिम्मेदारियां है इसलिए तो हमें सिर्फ चाय से यारी है।


आखिरी शब्द:

आशा करता हूँ की आपको यह Jimmedari Status in Hindi पसंद आयी होगी जहाँ हमने आपके लिए Jimmedari Status साझा किये है। अगर आपको भी अपने जिम्मेदारी निभाने पर गर्व है तो इन स्टेटस को और ज्यादा शेयर करिये जिससे की हर कोई इनको पढ़ पाए और उसे अपनी जिम्मेदारी की अहसास हो पाए क्युकी जिम्मेदारी जो व्यक्ति निभाता है वो महान होता है और जिम्मेदारियों से दूर भागने वाला बेकार होता है।

इन्हे भी पढ़े:

Reactions

Post a Comment

0 Comments