Ad Code

Jindagi Ki Shayari, Quotes, Status, Images in Hindi

Jindgi Ki Shayari - जिदंगी हर व्यक्ति की अलग होती है किसी की में आज ख़ुशी है तो किसी की में गम लेकिन हर किसी की जिंदगी में कुछ पल एक जैसे होते है जैसे की बचपन से बड़े होना, स्कूल के दोस्त, कॉलेज की मस्ती और फिर जिम्मेदारियां और कुछ कर दिखने का जज्बा। कहते है की यह जिंदगी बहुत अनमोल होती है और हर किसी को नसीब नहीं होती। अगर आपको यह जिंदगी मिली तो इसमें कुछ ऐसा कर जाइये की लोग आपके जाने के बाद भी आपको याद करे और आपके काम को सरहाये।

Jindagi Ki Shayari

हम सबकी जिंदगी में निराशा, उतार चढ़ाव तो आते रहेंगे और इसी काम नाम जिंदगी इसलिए ज्यादा निराश नहीं हुये और उठकर फिरसे अपने पथ पर चलने लग जाइये। आज के इस लेख में हमने आपके लिए सबसे अच्छे Jindagi Ki Shayari साझा की है जिनको आप पढ़ सकते हो और सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें सहरे भी कर सकते हो। तो वक्त को ज्यादा बर्बाद नहीं करते हुए सीधे भड़ते है Jindagi Ki Shayari in Hindi की ओर।

Jindagi Ki Shayari Image

जिंदगी ख्वाहिशों की एक खुली किताब है, जिंदगी सांसों और तन्हाइयो का हिसाब है।

आहिस्ता चल ऐ ज़िंदगी कुछ क़र्ज़ चुकाने बाकी हैं, कुछ दर्द मिटाने बाकी हैं, कुछ फ़र्ज़ निभाने बाकी हैं।

कागज लिए-लिए हाथों में सोचता ही रह जाता हूँ, जब तक रूह से राबता ना होती है, तब तक कुछ लिख नहीं पाता हूँ।

Jindagi Ki Shayari Hindi

हर बात मानी है तेरी सिर झुका कर ऐ ज़िंदगी, हिसाब बराबर कर तू भी तो कुछ शर्तें मान मेरी।

जिंदगी और खुद से प्यार करो तभी हम जीवन को बेहतर तरीके से जी सकते है।

ऐ ज़िन्दगी इतने भी दर्द न दे कि मैं बिखर जाऊं, ऐ ज़िन्दगी इतने भी ग़म न दे कि ख़ुशी भूल जाऊं, ऐ ज़िन्दगी इतने भी आँसू न दे कि मैं हँसना भूल जाऊं, इतने भी इम्तिहान न ले कि मैं हार के जीना भूल जाऊं।

Jindgi Ki Shayari Quotes Image

ज़िंदगी बेहतर बनाने में ज़िंदगी को ही वक्त नहीं दे रहे है, कल की परेशानी के चलते आज को जी नहीं पा रहे है I

अब समझ लेता हूँ मीठे लफ़्ज़ों की कड़वाहट, हो गया है ज़िंदगी का तजुर्बा थोड़ा थोड़ा। - Jindagi Shayari in Hindi

जिंदगी को अगर बेहतर बनाना है, तो दर्द को छुपाना होगा और गम में मुस्कुराना सीखना होगा।

वो हर बार अगर चेहरा बदल कर न आया होता, धोखा मैंने उस शख्स से यूँ न खाया होता, रहता अगर याद कर मुझे लौट के आती नहीं, ज़िन्दगी फिर मैंने तुझे यूं न गंवाया होता।

आजकल लोग अपने आप से ज्यादा मोबाइल सम्भाल के रखते है, क्योंकि रिश्ते सारे अब इसी में कैद हो के रहने लगे है I

कितना और बदलूं खुद को ज़िंदगी जीने के लिए, ऐ ज़िंदगी, मुझको थोड़ा सा मुझमें बाकी रहने दे।

मेरी जिंदगी का हर, दिन खूबसूरत हो जाए, मेरी बिछड़ी हुई मोहब्बत मुझे मिल जाए।

ज़िन्दगी दरस्त-ए-ग़म थी और कुछ नहीं, ये मेरा ही हौंसला है की दरम्यां से गुज़र गया।

हर ख्वाब और हर ख्वाहिशें पूरी नहीं होती, हर किसी के ज़िंदगी में आप जरुरी नहीं होते ।

Jindgi Ki Shayari Hindi

मेरे बेजुबा इश्क को गम का तोहफा दे गई, जिंदगी बन कर आई थी और जिंदगी ही ले गई।

दुनिया में सैकड़ों दर्दमंद मिलते हैं, पर काम के लोग चंद मिलते हैं, जब मुसीबत का वक़्त आता है, सब के दरवाजे बंद मिलते हैं।

अनजान राहों पर चल रहा था, ज़िंदगी से मुलाकात हो गई।

नफरत सी होने लगी है इस सफ़र से अब, ज़िंदगी कहीं तो पहुँचा दे खत्म होने से पहले।

आओ हम चांद का किरदार अपना ले, दाग अपने पास रख लें और रोशनी बांट दें।

जीत भी मेरी और हार भी मेरी, तलवार भी मेरी और धार भी मेरी, ज़िन्दगी ये मेरी कुछ यूं सवार है मुझ पर, डूबी भी मेरी और पार भी मेरी।

ज़िंदगी के हर दर्द को सहता जा, और अपनी मंज़िल की ओर बढ़ता जा I

कदम-कदम पे नया इम्तिहान रखती है, ज़िन्दगी तू भी मेरा कितना ध्यान रखती है। - Jindagi Ki Shayari Status

हमारा हाल बस उनके एक सवाल से ठीक हो जाएगा,"कैसे हो आप?

ज़िन्दगी लोग जिसे मरहम-ए-ग़म जानते हैं, जिस तरह हम ने गुज़ारी है वो हम जानते हैं।

अगर जिंदगी में कुछ पाना चाहते हो तो अपनी सोच बदलो इरादे नही।

समझ जाता हूँ मीठे लफ़्ज़ों में छुपे फरेब को, ज़िन्दगी तुझे समझने लगा हूँ आहिस्ता आहिस्ता।

हम सब इस धरती के मेहमान है, मालिक नहीं।

मुझे ज़िंदगी का इतना तजुर्बा तो नहीं है दोस्तों, पर लोग कहते हैं यहाँ सादगी से कटती नहीं।

जिंदगी हर रोज सूर्य की पहली किरण के साथ नई उम्मीद देती है, यही इंसान के लिए जीने की वजह देती है। - Jindagi Ke Liye Shayari 

अक्सर हम गलत वक्त में ही, सही सफर पर निकलते है।

मंजिलें मुझे छोड़ गयी रास्तों ने संभाल लिया, जिंदगी तेरी जरूरत नहीं मुझे हादसों ने पाल लिया।

समंदर न सही पर एक नदी तो होनी चाहिए, तेरे शहर में ज़िंदगी कहीं तो होनी चाहिए।

शायद यही ज़िंदगी का इम्तिहान होता है, हर एक शख्स किसी का गुलाम होता है, कोई ढूढ़ता है ज़िंदगी भर मंज़िलों को, कोई पाकर मंज़िलों को भी बेमुकाम होता है।

Jindagi Ki Shayari Image

गणित व्यापारी के लिए अच्छी है, रिश्तेदारी के ली नहीं।

कुछ ऐसे हादसे भी होते हैं ज़िंदगी में ऐ दोस्त, इंसान बच तो जाता है मगर ज़िंदा नहीं रहता।

एक साँस सबके हिस्से से हर पल घट जाती है, कोई जी लेता है जिंदगी किसी की कट जाती है।

जब से अपने लिए वक्त निकालने लगा हूँ, औरों के लिए बचता ही नहीं।

जब भी सुलझाना चाहा ज़िंदगी के सवालों को मैंने, हर एक सवाल में जिंदगी मेरी उलझती चली गई।

आया ही था खयाल कि आँखें छलक पड़ीं, आँसू किसी की याद के कितने करीब हैं।

ज़िन्दगी जिसको तेरा प्यार मिला वो जाने, हम तो नाकाम ही रहे चाहने वालों की तरह।

जो मज़ा देखने में है वो मज़ा बोलने में नहीं, इसलिए देखो और आगे बढ़ो।

ऐ ज़िंदगी, तोड़ कर हमको ऐसे बिखेरो इस बार, न फिर से टूट पायें हम, और न फिर से जुड़ पाए तू।

देखा है ज़िंदगी को कुछ इतने क़रीब से चेहरे तमाम लगने लगे हैं अजीब से। 

चाहा है तुझको तेरे तगाफुल के बावजूद, ऐ ज़िन्दगी तू भी याद करेगी कभी हमें।

किताबों ने नहीं सड़कों ने सिखाया है ज़िंदगी जीने का हुनर।

हर एक चेहरे को ज़ख़्मों का आईना न कहो, ये ज़िंदगी तो है रहमत इसे सज़ा न कहो।

Jindagi Ki Shayari 2 Line

फिक्र है सबको खुद को सही साबित करने की जैसे ये ज़िंदगी नही कोई इल्जाम है।

सफर ज़िन्दगी का बहुत ही हसीन है, सभी को किसी न किसी की तालाश है, किसी के पास मंज़िल है तो राह नहीं, और किसी के पास राह है तो मंज़िल नहीं।

अगर किसी को कुछ देना चाहते हो, तो सबसे पहले उनको इज़्ज़त दो।

ज्यादा ख़्वाहिशें नहीं ऐ ज़िंदगी तुझसे, बस अगला कदम पिछले से बेहतरीन हो।

मुझे ज़िन्दगी का इतना तजुर्बा तो नही पर सुना है सादगी में लोग जीने नही देते।

क्या बेचकर हम खरीदें फुर्सत। ऐ जिंदगी, सब कुछ तो गिरवी पड़ा है जिम्मेदारी के बाजार में।

ये दुनिया एक रंगमंच है, अपने किरदार को समझे फिर आगे की और निकलें।

देखा है ज़िंदगी को कुछ इतना करीब से, चेहरे तमाम लगने लगे हैं अब तो अजीब से।

ले दे के अपने पास फ़क़त एक नजर तो है, क्यूँ देखें ज़िंदगी को किसी की नजर से हम। 

जब रूह किसी बोझ से थक जाती है, एहसास की लौ और भी बढ़ जाती है, मैं बढ़ता हूँ ज़िन्दगी की तरफ लेकिन, ज़ंजीर सी पाँव में छनक जाती है।

कहते है क्या लेकर आये थे, क्या ले कर जाओगे। मैं कहता हूँ, एक दिल ले के आये, आपका दिल ले के जायेंगे। - Jindagi Ki Hakikat Shayari Hindi

सबक वो हमको पढ़ाए हैं ज़िंदगी ने कि हम, हुआ था जो इल्म किताबों से वो भी भूल गए।

ज़िन्दगी में ऐसे लोग भी होते है, जिन्हें हम पा नही सकते सिर्फ चाह सकते है।

कल न हम होंगे न कोई गिला होगा, सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिललिसा होगा, जो लम्हे हैं चलो हँसकर बिता लें, जाने कल जिंदगी का क्या फैसला होगा।

रास्ते बहुत है इस दुनिया, मंज़िल वैसी ही मिलेगी जिस रास्ते पर चलोगे।

कभी खोले तो कभी ज़ुल्फ़ को बिखराए है, ज़िंदगी शाम है और शाम ढली जाए है।

Jindagi Ki Shayari Status

ज़िंदगी जिसका बड़ा नाम सुना है हमने एक कमजोर सी हिचकी के सिवा कुछ भी नही।

तुझसे कोई शिकायत नहीं है ऐ जिदंगी जो भी दिया है वही बहुत है।

इस दुनिया की सबसे बड़ी सच्चाई, समझौता है।

पहले से उन कदमों की आहट जान लेते हैं, तुझे ऐ ज़िंदगी हम दूर से पहचान लेते हैं।

एक उम्र गुस्ताखियों के लिये भी नसीब हो, ये ज़िंदगी तो बस अदब में ही गुजर गई।

एक साँस सबके हिस्से से हर पल घट जाती है, कोई जी लेता है जिंदगी किसी की कट जाती है।

अगर इस दुनिया ने आपको बदला नहीं, तो आपने ज़िंदगी ठीक से जिया नहीं।

है अजीब शहर की ज़िंदगी न सफर रहा न क़याम है, कहीं कारोबार सी दोपहर कहीं बदमिजाज़ सी शाम है।

हर बात मानी है तेरी सिर झुका कर ऐ ज़िंदगी, हिसाब बराबर कर तू भी तो कुछ शर्तें मान मेरी।

लोग डूबते हैं तो समंदर को दोष देते हैं, मंजिल न मिले तो मुकद्दर को दोष देते हैं, खुद तो संभल कर चल नहीं सकते, जब ठेस लगती है तो पत्थर को दोष देते हैं।

ज़िंदगी का एक ही सच है, जो अपना दिखता है सबसे ज्यादा वही पराया होता है।

यहाँ सब कुछ बिकता है दोस्तों रहना जरा संभाल के, बेचने वाले हवा भी बेच देते है गुब्बारों में डाल के।

अब समझ लेता हूँ मीठे लफ़्ज़ों की कड़वाहट हो गया है ज़िंदगी का तजुर्बा थोड़ा थोड़ा।

जिंदगी में ये हुनर भी आजमाना चाहिए, अपनों से हो जंग तो हार जाना चाहिए।

जो लोग अच्छे लगते है, वो समझ भी लें। तो ज़िंदगी में मज़ा ही आ जाय।

खुशी में भी आँखें आँसू बहाती रही, जरा सी बात देर तक रुलाती रही, कोई खो के मिल गया तो कोई मिल के खो गया, ज़िंदगी हम को बस ऐसे ही आज़माती रही।


आखिरी शब्द:

आशा करता हूँ की आपको यह जिंदगी की शायरी पसंद आयी होगी जहाँ हमने इस जिंदगी को कुछ शायरियों के माध्यम से साझा किया है। अगर आपको यह शायरी पसंद आयी हो तो आप इन्हें सोशल मीडिया के  माध्यम से शेयर कर सकते है क्युकी अगर इनसे आपकी जन्दगी में परिवर्तन आया है तो किसी और की में भी आ सकता है इसलिए कोशिश करियेगा की ज्यादा से ज्यादा आप इन शायरी को शेयर कर पाए।

इन्हे भी पढ़े:

Reactions

Post a Comment

0 Comments