Ad Code

Reality Life Quotes in Hindi

Reality Life Quotes in Hindi -आजकल इस सोशल मीडिया के वजह से लोग असल जिंदगी को भूल से गए है। असल जिंदगी ये सोशल मीडिया की जिंदगी से बहुत अलग है क्युकी असल जिन्दगी में आपको असली experience होते है और सोशल मीडिया की दुनिया में आप वो देखते हो जो आप कभी कर नहीं सकते इसिलय हर किसी को सोशल मीडिया की दुनिया ज्यादा पसंद है। Reality Life में एक बचा पैदा होता है, खेलता है पड़ता है और धीरे धीरे बड़ा होता है और इसी बिच वो ऐसे चीजे सीखता है और दोस्त बना सकता है जो सोशल मीडिया के माध्यम से नहीं हो सकता। जब किसी भी व्यक्ति को जब ठोकर लगती है और वो कंपनी में इंटरव्यू देने जाता है तब उसे पता लगता है की सोशल मीडिया पर दिखने वाली चीजे सत्य नहीं बल्कि सिर्फ एक छलावा है।

Reality Life Quotes in Hindi

आज के इस लेख में हमने आपके लिए Reality Life quotes in Hindi साझा किये है जहाँ हमने आपके लिए सबसे अच्छे Reality Life quotes लिखे है जिनको आप पढ़ सकते हो और सोशल मीडिया के माध्यम से दुनिया में फैला भी सकते हो क्युकी आजकल लोग सोशल मीडिया का प्रयोग सिर्फ एंटरटेनमेंट करने के लिए कर रहे है लेकिन आप इसका प्रयोग कर असल जिंदगी का महत्व लोगो तक पंहुचा सकते हो। तो चलिए अब हम भड़ते है हमारे Reality Life quotes in Hindi की तरफ।

Reality Life Quotes in Hindi

आशा करता हूँ आप मेरी ही तरह बहुत उत्साहित होंगे तो चलिए शुरू करते है इन खूबसूरत हिंदी कोट्स को पढ़ना।

ज़िन्दगी की सच्चाई यही है कि ठोकर लगने पर ही इंसान चलना सीखता है।

जिंदगी में बेशक हर मौके का फायदा उठाओ, मगर किसी के हालात और मजबूरी का नही।

एक बार अगर किसी इंसान पर से भरोसा उठ जाये तो फिर वो जहर खाये या कसम, कोई फर्क नहीं पड़ता।

मेरे होठों की मेरी आँखों से एक पल नही बनती, लब मुस्कुराने को कहते हैं तो आँखे नम हो जाती है। - Reality Life Quotes in Hindi

धोखा खाने पर ही ज़िन्दगी का स्वाद आता है।

अगर ज़िंदगी में कुछ बुरा हो तो सब्र रखना, क्योंकी रोने के बाद हंसने का मजा ही कुछ अलग आता है।

इज्जत हमेशा इज्जतदार लोग ही करते है जिनके पास खुद इज्जत नहीं है वो किसी दुसरे को इज्जत क्या देंगे।

कमाल की साजिश हो रही थी खिलाफ हमारे, वो दुश्मनों संग मिल कर बन रहे थे ख़ास हमारे।

ज़िन्दगी का सच यह है कि आपको चुनाव करना होगा, आप जो भी चुनते हैं वही आपकी ज़िन्दगी की दिशा निर्धारित करता है। 

अगर जिंदगी में भरोसा खुद पर हो तो ताकत बन जाती है, और वही भरोसा दूसरो पर हो तो कमज़ोरी बन जाती है।

भरोसा रखना उस रब पर जो यहां तक लाया है आगे भी ले जायेगा।

उम्र बीत जाती है बाप की बेटे के लिए और बड़ा होते ही बेटा कहता है अब मैं अपने लिए जीना चाहता हूँ।

एक सच यह भी है कि बिना लोगों द्वारा आलोचना के सफलता की सीढ़ी नहीं चढ़ी जा सकती। - Life Quotes Reality in Hindi

खुद को एक सोने के सिक्के जैसा बनाइये, जो अगर नाली में भी गिर जाए तो भी कीमत कम नहीं होती।

कड़वा है मगर सच है जनाब अपने कब पराए, और पराए अपने कब बन जाते है पता ही नहीं लगता।

बस बातें अपने जैसे करते है बांकी पराये सब है।

शीशे, यादें, सपने, रिश्ते कब कहाँ कैसे टूट जाए किसी को कुछ पता नहीं।

कदर किया करो उनकी जो तुम्हारे बुरे रवैये के बाद भी तुमसे अच्छे से बात करते है।

सच है पर कड़वा है तुम रिश्ते चाहे कितने ही अच्छे से निभा लो पर सब के सगे नहीं बन सकते।

अपने दिमाग का इस्तेमाल करें ताकि आप अपने दिल को एक अच्छी ज़िन्दगी दे सकें। - Reality Life Quotes Hindi

जो आपकी बात सुनते समय इधर उधर देखे उस पर कभी विश्वास मत करो।

तेवर नहीं मानो कपड़े हैं जैसे ज़रुरत के हिसाब से बदल जाते हैं।

ज़िन्दगी हर समय आपसे बात करती है, बस इससे सुनने की ज़रूरत है।

इंसान खुद की गलती पर अच्छा वकील बनता है, और दुसरो की गलती पर सीधा जज बन जाता है।

सच ना हो मानो दवा हो कोई हर किसी की जुबां को कड़वा लगता है।

ज़िन्दगी बहुत ही खूबसूरत है, बस इसे देखने का नज़रिया चाहिए।

परवाह करने वाले ढूंढिये, इस्तेमाल करने वाले तो खुद आपको ढूंढ लेंगे। 

ज़िंदगी में अगर कभी बुरा दिन आये तो, इतना हौसला जरूर रखना की दिन बुरा है ज़िंदगी नहीं। - Life Quotes Hindi

वो खूबसूरत दिन जब दोस्तों के संग बैठा करते थे, खुशियां ज्यादा और गम कम बांटा करते थे।

आजकल सब यही कहते रहते है वक्त नहीं मिलता मुझे समझ नहीं आता की Busy वक्त हो गया है या आदमी।

हम हमेशा खुश रहते है क्योंकि हमें पता है हमे मनाने वाला कोई नहीं है।

मन वो सफ़ेद कपडा हैं जिसे जिस रंग में डुबो दोगे उस पर वही रंग चढ़ जायेगा।

ज़रा संभाल कर रखा कीजिए अपने ज़ख्मों को, आज कल लोग मरहम और महरूम में फ़र्क़ नहीं करते।

आजकल लोग समझते कम समझाते ज्यादा है, तभी तो मामले सुलझते कम उलझते ज्यादा है।

दोस्त को दौलत की निगाह से मत देखो, वफा करने वाले दोस्त अक्सर गरीब हुआ करते हैं। - Reality of Life Quotes in Hindi

अरसे हो गए उस अरसे को जब चार दोस्त मिल कर चार बातें किया करते थे।

जब प्यार और नफरत दोनों ही ना हो तो हर चीज साफ़ और स्पष्ट हो जाती है।

जैसे हम चीज़ो को देखते है, वैसे ही वो हमे दिखती है सोच बदलती है चीज़े नही।

कर लेना प्यार दिल से कोई हर्ज़ नहीं बस किसी को ऊपर वाले से ऊपर रखने की गलती मत करना।

हमें सुख नहीं मिल सकता, यदि विश्वास किन्ही और चीजों में करे और अमल किन्ही और चीजों पर।

विचार हमेशा अच्छे रखो, क्योंकि हमारे विचार ही हमारे जीवन मे लौटकर आते है।

किसी को क्या बुरा समझना बुरे तो हम है, जो सबको अच्छा समज बैठे।

आँखे चाहे जितनी मर्ज़ी तेज़ हो कौन अपना और कौन पराया यह तो सिर्फ वक़्त का चश्मा दिखता है।

निकले हम दुनिया की भीड़ में तो पता चला कि हर वो शख्स अकेला है जो दुसरो पर भरोसा करता है।

साथ उसका दो जिसे तुम्हारी जरुरत है, उसका नहीं जिसे तुम्हारी क़द्र नहीं। - Life Quotes in Hindi

दो दोस्तों के बीच क्या खूब रिश्ता था एक के रिश्ते पूरे हुए तो एक के मतलब पूरे हुए।

फिक्र है सबको खुद को सही साबित करने की, जैसे ये ज़िंदगी, ज़िंदगी नहीं, कोई इल्जाम है।

दिमाग के भी Bandage होने चाहिए, कुछ लोग शरीर से नहीं दिमाग से पैदल होते है। 

मेरी जिन्दगी मुझे ऐसे मोड़ पे लाकर खड़ा कर चुकी है, की मजबुरी है जीने की और चाहत है मरने की।

आज कल ऐसा दौर चल रहा है जिनके लिए दिल से दुआ निकलती है उनके दिल से हमारे लिए गाली आती है।

सुन जिंदगी आ बैठ 2 बाते करते है, थक गयी होगी तू भी मुझे भगाते भगाते। - Real Life Quotes in Hindi

ज़िन्दगी की असली खूबसूरती ये नही की आप कितने खुश है, जिंदगी की असली खूबसूरती तो ये है कि दूसरे “आप “से कितने खुश हैं।

मोहब्बत का इज़हार जग ज़ाहिर हुआ था पर मोहब्बत कब ख़त्म हुई मुझे भी खबर ना लगी।

हाथो से फिसलती गई पल भर भी नही रुकी, महसूस अब जा के हुआ, रेत की तरह है जिंदगी।

जो दिल में है उसे कहने की हिम्मत रखो और जो दुसरो के दिल में है, उसे समझने की समझ रखो रिश्ते कभी नहीं टूटेंगे।

मैं हर गम की बैठक में जिनके साथ बैठा था आज मुसीबत के वक़्त उनमे से कोई भी मेरे साथ खड़ा नहीं है।

ज़िन्दगी के किरदार को ऐसे निभाओ कि ‪परदा गिरने‬ के बाद भी ‪तालीयाँ‬ बजती रहे।

जैसा आप सोचते हो वैसे हम नहीं है और जैसे हम हैं वैसा आप सोच भी नहीं सकते।

एक टूटी-सी ज़िंदगी को समेटने की चाहत थी, न खबर थी उन टुकड़ों को ही बिखेर बैठेंगे हम।


आखिरी शब्द:

आशा करता हूँ की आपको ये Reality Life Quotes in Hindi पसंद आये होंगे जहाँ हमने आपके लिए सबसे अच्छे Reality Life Quotes साझा किये है। अगर आपको ये कोट्स पसंद आये हो तो इन्हे सबको शेयर करिये और अपने जिंदगी में भी इनका प्रयोग करिये क्युकी दुनिया के भरोषा कभी मत करना क्युकी यहाँ कब आपको देखा दे जाये वो कोई नई जनता। अगर आपको भरोषा करना है तो आप अपने ऊपर करिये और निकल जाइये अपने खुद की मंजिल खुद बनाने।

इन्हे भी पढ़े:

Reactions

Post a Comment

0 Comments