Ad Code

School Life Quotes / स्कूल कोट्स

School Life Quotes - स्कूल के वो दीवारे और दोस्त हमेशा हमें याद रहते है क्युकी वो पल ही अलग होता है। स्कूल देर से जाना फिर टीचर की वो डांट खाकर हीरो की तरह react करना। दोस्तों के साथ मस्ती करना और लंच में सबके साथ टीफिन शेयर करना वो अलग ही अपनापन होता है। स्कूल में कोई बड़ा छोटा नहीं होता और अगर लड़ाई हो जाये तो दोस्तों का वो साथ मिलकर लड़ना हमेशा याद रहता है।

जिंदगी बहुत अजीब है यार और इस जिंदगी का स्कूल वाला लम्हा ही एक ऐसा लम्हा होता है जो हमें जिंदगी भर याद रहता है और हमेशा उन दोस्तों को याद करते है जिनके साथ कभी टीफिन खाया करते थे।

स्कूल खत्म होने के बाद सब दोस्त अलग हो जाते है कोई आगे की पढाई करने लगता है तो कोई अपने पापा का बिज़नेस, कोई जॉब करता है तो कोई सरकारी नौकरी की तैयारी।  हर कोई अपने जिंदगी को सवारने में लग जाते है लेकिन बस वो स्कूल के लम्हे ही होते है जो सबको याद रहते है।

School Life Quotes / स्कूल कोट्स

आज के इस लेख में मेने आपके साथ कुछ School Life Quotes साझा किये है जिनको पढ़ने के बाद आप अपने school life में वापस चले जायेंगे और उन सब लम्हो को महसूस करने लगेंगे।  जिंदगी एक मंच है और School Life जिंदगी के मंच वो सबसे यादगार नाटक है।

School Life Quotes

हर रोज बस दोस्तों के साथ बस मस्ती होती थी, पता नहीं वो स्कूल था या खुदा की बनाई जन्नत।  

काश एक दफा फिर स्कूल के दिन लौट आए, पक्का इस बार ना जाने का कोई बहाना नहीं बनाऊंगा।

कैसी पलट गई है ज़िन्दगी, पहले स्कूल ना जाने का बहाना ढूंढते थे अब स्कूल जाने का मौका तक नहीं मिलता।

स्कूल में पढ़ा क्या था सही से याद नहीं पर स्कूल का हर एक दिन अच्छे से याद है।

एक छोटे से कमरे में हम चालीस बच्चे रहते थे, वो मेरा दूसरा घर स्कूल थोड़ा छोटा था पर कमाल का था। - School Life Quotes

कन्धों पर ज़िम्मेदारियाँ नहीं बस बस्ते थे, तभी स्कूल के दिनों में हम जी खोल कर हसते थे।

मुँह मासूम सा किताबों के पीछे रहता था, पर उसे पढ़ने के लिए नहीं मास्टर जी से छुप कर बाते करने के लिए।

कन्धों पर बस्ता था पर वो कभी आज की ज़िम्मेदारियों की तरह बोझ नहीं लगा करता था।

बचपने की वजह से स्कूल खराब लगता था, अगर तब दिमाग होता तो छुट्टी के दिन भी स्कूल चले जाते। - School Life Quotes

स्कून के दिनों में सबसे बेहतर दिन वो होता था जब हर क्लास का पहला दिन होता था।

पढ़ने लिखने में ध्यान कम था ज़रा, पर स्कूल ने मुझे दोस्ती का मतलब पढ़ाया है।

खेल खेलने के लिए खेल इतने ज़रूरी नहीं थे बस दोस्त ज़रूरी थे।

उम्र बढ़ गई है पर दिल आज भी पुरानी यादों के पन्नों में स्कूल के दिन ही ढूंढता है। - School Life Quotes

काश एक पल के लिए बचपन वापस आ जाये और फिर खुदा उस वक्त को आगे भड़ाना ही भूल जाये।

वो दोस्तों का प्यार था कोई मोहब्बत का जाल नहीं।

पीछे से बैठकर वो अतुल सर को परेशान करने का मजा ही अलग था।

काम नंबर आने पर दोस्तों का घर पर आकर साथ बैठकर मेरे साथ डांट खाना भी अजीब था।

शायद आजकल के बच्चे नहीं जानते की स्कूल दुनिया का सबसे अच्छा जगह है। School Life Quotes in Hindi

सब बदल जाता है लेकिन वो स्कूल की दीवारों में बिताये पल कभी नहीं बदलते।

कभी बड़े होकर स्कूल की दीवारों से पूछना की में याद हूँ या नहीं।

दोस्त तो बहुत मिलेंगे लेकिन वो हरमखोर स्कूल के दोस्त शायद अब नहीं मिलेंगे।

स्कूल के अंदर जाकर देखना किसी दिन, तुमने जो पल बिताये होंगे सब आँखों के सामने मनो सच की तरह दिखाई देंगे।

आंखे नम हो जाती है जब स्कूल की याद अति है। - School Life Quotes

कितने भी बड़े आदमी बन जाओ लेकिन अरबो खरबो खर्च करकर भी अपना स्कूल वाले दोस्त और वो जिंदगी वापस नहीं बुला सकते।

वही अच्छे थे स्कूल के इम्तेहान ये ज़िन्दगी के इम्तेहान में सवाल बहुत कठिन आते हैं।

स्कूल के वो इम्तिहान का पता होता था की किस्मे से आएंगे लेकिन जिंदगी इम्तहान का तो कोई पता नहीं की कहा से आ जाये।


आखिरी शब्द:

School Life के बारे में जितना कहु उतना काम है क्युकी वो जिंदगी ही अलग होती है। शायद खुदा को पता होता है तो की हमको बड़े होकर काफी सारी मुसीबतो का सामना करना पड़ेगा इसलिए उसने कुछ पल School Life के रूप में हमें दिए है।

आशा करता हूँ की आपको ये लेख School Life Quotes in Hindi पसंद आया होगा। अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो इन School Life Quotes को अपने पुराने दोस्तों के साथ जरूर से शेयर करे और अपने सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के लिए इन School Life Quotes की स्टोरी बनाये। 

इन्हे भी पढ़े:

Reactions

Post a Comment

0 Comments